देखिये, ऐसा होगा हुंडई एक्सेंट का स्पेशल एडिशन
प्रकाशित: मई 16, 2016 02:03 pm । raunak
- 17 Views
- Write a कमेंट
भारत में 20 साल पूरे होने के मौके पर हुंडई दो कारों के स्पेशल एडिशन लाने वाली है। इनमें कॉम्पैक्ट सेडान एक्सेंट और ग्रैंड आई-10 शामिल है। ग्रैंड आई-10 को लेकर अभी कुछ साफ नहीं है लेकिन एक्सेंट का स्पेशल एडिशन जरूर कैमरे में कैद हुआ है। इस स्पेशल एडिशन को डीलर स्टॉकयार्ड पर देखा गया है। जिससे पता चलता है कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।
एक्सेंट के स्पेशल एडिशन में डिजायन में थोड़े बदलाव देखने को मिलेंगे और कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी मिलेंगे। तस्वीर से पता चलता है कि स्पेशल एडिशन में फुल व्हील कवर दिया गया है। माना जा रहा है कि यह एक्सेंट का ‘एस’ वेरिएंट है, क्योंकि एसएक्स और एसएक्स (ओ) वेरिएंट में अलॉय व्हील आते हैं।
ये बदलाव आए नजर
1.कार के फ्रंट में ध्यान दें तो यहां फोर्ड फीगो एस्पायर की तरह क्रोम फिनिशिंग वाली हेक्सागोनल ग्रिल दी गई है।
2. रियर फेंडर्स पर रेड कलर का स्टीकर दिया गया है, जो टेललाइट तक जाता है।
3.पीछे की तरफ एक नई क्रोम स्ट्रिप दी गई है, जो दोनों टेललैंप्स के बीच लगी है। इसके ऊपर की तरफ लिप स्पॉइलर दिया गया है, जो स्टॉप लैंप के साथ है। इसके अलावा यहां पर स्पेशल एडिशन का लोगो भी लगा हुआ है।
4.केबिन में ध्यान दें तो यहां सबसे बड़ा बदलाव टचस्क्रीन इंफोटनमेंट सिस्टम के तौर पर देखने को मिलेगा।
ये तो थी वो जानकारी जो स्पाई शॉट से मिली हैं। कार से जुड़ी बाकी जानकारियां लॉन्चिंग के वक्त ही सामने आएंगी। पावर स्पेसिफिकेशन को लेकर माना जा रहा है कि इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा। पेट्रोल वर्जन में मौजूदा 1.2 लीटर का कप्पा ड्यूल वीटीवीटी इंजन और डीज़ल वर्जन में 1.1लीटर का यू-2 सीआरडीआई टर्बो इंजन ही मिलने की उम्मीद है। कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रहेगा, जबकि पेट्रोल वर्जन में 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें : नई हुंडई ट्यूसॉन की टेस्टिंग शुरू, पहली बार कैमरे में हुई कैद
इमेज़ सोर्स : टीम-बीएचपी