कल लॉन्च होगी हुंडई वेन्यू, मारुति विटारा ब्रेजा को देगी टक्कर
प्रकाशित: मई 20, 2019 02:09 pm । सोनू । हुंडई वेन्यू 2019-2022
- 433 Views
- Write a कमेंट
हुंडई की पहली सब-4 मीटर एसयूवी वेन्यू लॉन्च के लिए तैयार है। भारत में इसे मंगलवार यानी 21 मई 2019 को लॉन्च किया जाएगा। हुंडई कारों की रेंज में इसे क्रेटा के नीचे पोजिशन किया जाएगा।
हुंडई वेन्यू पांच वेरिएंट ई, एस, एसएक्स, एसएक्स (ओ) और एसएक्स प्लस में आएगी। यह सात कलर स्टार डस्ट, फिएरी रेड, पोलर व्हाइट, टायफुन सिल्वर, डीप फोरेस्ट, लावा ऑरेंज और डेनिम ब्लू में मिलेगी। हुंडई वेन्यू में ड्यूल-टोन कलर का विकल्प भी आएगा। इस में ब्लू एक्सटीरियर कलर के साथ व्हाइट रूफ, व्हाइट एक्सटीरियर कलर के साथ ब्लैक रूफ और ऑरेंज एक्सटीरियर कलर के साथ ब्लैक रूफ का विकल्प शामिल है।
हुंडई वेन्यू दो पेट्रोल और एक डीज़ल इंजन में आएगी। पेट्रोल वेरिएंट में 1.0 लीटर टर्बो और 1.2 लीटर नैचुरली एस्पायर्ड इंजन का विकल्प मिलेगा। 1.0 लीटर इंजन की पावर 120 पीएस और टॉर्क 172 एनएम होगा। 1.2 लीटर इंजन 83 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी, 6-स्पीड एमटी और 5-स्पीड एमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। डीज़ल वेरिएंट में 1.4 लीटर का इंजन मिलेगा। यह इंजन 90 पीएस की पावर और 220 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। डीज़ल इंजन के साथ 6-स्पीड एमटी गियरबॉक्स मिलेगा।
हुंडई वेन्यू के किस वेरिएंट में कौन से फीचर मिलेंगे, इसके बारे में अभी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। वेन्यू के टॉप मॉडल में कौन से फीचर मिलेंगे, इसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है:-
- डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटों के साथ प्रोजेक्टर हैडलैंप
- इलेक्ट्रिक सनरूफ
- एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- वायरलैस मोबाइल चार्जिंग
- एयर प्यूरिफायर
- रियर एसी वेंट के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
- 6 एयरबैग
- एबीएस, ईबीडी
- हिल लॉन्च असिस्ट
- रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा
- इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
- ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील
- हुंडई ब्लू लिंक टेलिमैटिक्स और इंटरनेट बेस्ड ई-सिम टेक्नोलॉजी
हुंडई वेन्यू की प्राइस के बारे में अभी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत 7.2 लाख रूपए से 12 लाख रूपए के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला मारुति विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सन, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और महिन्द्रा एक्सयूवी300 से होगा।
यह भी पढें : मुकाबले में मौजूद कारों से कितनी बेहतर है हुंडई वेन्यू, जानिए यहां