Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई वेन्यू एन लाइन के डिजाइन, इंजन स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी आई सामने, 6 सितंबर को होगी लॉन्च

प्रकाशित: अगस्त 25, 2022 04:55 pm । स्तुतिहुंडई वेन्यू एन लाइन

  • वेन्यू एन लाइन की बुकिंग 21,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ फिलहाल जारी है। इसे हुंडई के सिग्नेचर डीलरशिप्स के जरिये बेचा जाएगा।
  • रेगुलर मॉडल से अलग दिखाने के लिए इसमें स्पोर्टी कॉस्मेटिक एक्सटीरियर अपग्रेड दिए गए हैं।
  • यह गाड़ी तीन कलर शेड थंडर ब्लू, पोलर व्हाइट और शैडो ग्रे में आएगी। इनके साथ ब्लैक रूफ का ऑप्शन भी मिलेगा।
  • इसके केबिन में स्पोर्टी एक्सेंट के साथ ऑल-ब्लैक कलर थीम मिलेगी।
  • नई हुंडई वेन्यू में डैशकैम के साथ ड्यूल-कैमरा, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, ईएससी और रियर पार्किंग कैमरा स्टैंडर्ड मिलेंगे।
  • इसमें मौजूदा मॉडल वाला 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120 पीएस) दिया जाएगा जिसके साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स मिलेगा। लेकिन, इसमें इसे स्पोर्टी सस्पेंशन और इंजन ट्यूनिंग के साथ पेश किया जाएगा।

हुंडई वेन्यू एन लाइन से पर्दा उठ गया है। भारत में इसे 6 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस गाड़ी की ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग भी लेनी शुरू कर दी है, इच्छुक ग्राहक इसे 21,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। वेन्यू एन लाइन को हुंडई के सिग्नेचर डीलरशिप्स के जरिये बेचा जाएगा जहां से कंपनी अपनी आई20 एन लाइन और अल्कज़ार सिग्नेचर वेरिएंट को भी बेचती है।

वेन्यू एन लाइन एक्सटीरियर स्टाइल

वेन्यू एन लाइन में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं जिसके चलते यह रेगुलर वेन्यू से काफी अलग दिखाई पड़ती है। फ्रंट में इसमें 'एन लाइन' बैजिंग के साथ नई डार्क क्रोम ग्रिल और रेड स्ट्रिप के साथ अपडेटेड बंपर दिया गया है।

साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो यहां इसमें रेड ब्रेक केलिपर्स के साथ नए 16-इंच अलॉय व्हील्स और फेंडर पर रेड एक्सेंट और बैजिंग दी गई है। जबकि, रियर साइड पर इसमें रेड इंसर्ट, इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और ड्यूल एग्ज़हॉस्ट मफलर को छोड़कर ज्यादा कोई बदलाव नहीं हुआ है।
हुंडई वेन्यू एन लाइन को तीन कलर ऑप्शंस: थंडर ब्लू, पोलर व्हाइट और शैडो ग्रे में पेश किया जाएगा। इन तीनों ही शेड के साथ इसमें फैंटम ब्लैक रूफ का ऑप्शन भी मिलेगा।

वेन्यू एन लाइन इंटीरियर स्टाइल

वेन्यू एन लाइन के इंटीरियर लेआउट में ज्यादा कोई बदलाव नहीं हुआ है, मगर इसके केबिन में ऑल-ब्लैक कलर थीम के साथ कुछ स्पोर्टी एलिमेंट्स जरूर दिए गए हैं। इस गाड़ी के इंटीरियर में डैशबोर्ड, गियर लीवर और क्लाइमेट कंट्रोल स्विच पर रेड एक्सेंट दिए गए हैं। इस मॉडल में लगी डीसीटी गियरबॉक्स स्टिक रेगुलर मॉडल से एकदम अलग है। केबिन के अंदर सीटों पर इसमें रेड स्टिचिंग और एन लाइन बैजिंग के साथ लेदरेट अपहोल्स्ट्री मिलेगी।

वेन्यू एन लाइन फीचर्स

ड्यूल कैमरा डैशकैम और स्टैंडर्ड फोर-व्हील डिस्क ब्रेक को छोड़कर रेगुलर वेन्यू के टॉप वेरिएंट के मुकाबले इसमें कोई नया फीचर एडिशन नहीं हुआ है। हुंडई की इस कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, रियर पार्किंग कैमरा और आइएसोफिक्स एंकरेज जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलेंगे।

यह भी देखें: हुंडई वेन्यू Vs मारुति ब्रेजा कंपेरिजन

इस मॉडल के बाकी फीचर्स की जानकारी हमें लॉन्च के दौरान मिलेगी। इस अपकमिंग कार में 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, पावर्ड ड्राइवर सीट, पैडल शिफ्टर्स और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

वेन्यू एन लाइन इंजन स्पेसिफिकेशन

हुंडई वेन्यू एन लाइन में रेगुलर मॉडल वाला 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120 पीएस) दिया जाएगा जिसके साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स मिलेगा। हुंडई का दावा है कि एन लाइन मॉडल में रेगुलर वर्जन के मुकाबले सस्पेंशन और स्टीयरिंग के लिए स्पोर्टी ट्यूनिंग दी गई है। इसमें स्पोर्टी एग्ज़हॉस्ट नोट भी दिए गए हैं। इस गाड़ी के साथ पहले की तरह ही तीन ड्राइव मोड नॉर्मल, ईको और स्पोर्ट मिलेंगे।

वेन्यू एन लाइन प्राइस

अनुमान है कि वेन्यू एन लाइन की प्राइस रेगुलर वेन्यू के टॉप वेरिएंट से लगभग 50,000 रुपये ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में इस सबकॉम्पेक्ट एसयूवी की कीमत 7.53 लाख रुपये से 12.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

यह भी देखें: हुंडई वेन्यू ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 1788 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई वेन्यू एन लाइन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on हुंडई वेन्यू एन लाइन

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत