• English
  • Login / Register

हुंडई वेन्यू एन लाइन के वेरिएंट्स की जानकारी आई सामने

प्रकाशित: जून 28, 2022 04:51 pm । सोनूहुंडई वेन्यू एन लाइन

  • 2.6K Views
  • Write a कमेंट

Hyundai Venue N Line Variants Out, Similar To i20 N Line Yet Different

  • वेन्यू एन लाइन दो वेरिएंट्सः एन6 और एन8 में मिलेगी।
  • इसमें 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया जा सकता है।
  • इसके सस्पेंशन सेटअप, इंजन ट्यूनिंग और स्टीयरिंग फीडबैक को भी अपडेट किया जाएगा।
  • हुंडई इसमें स्पोर्टी बंपर और ऑल-ब्लैक इंटीरियर समेत कई कॉस्मेटिक अपडेट दे सकती है।
  • इसे अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी प्राइस 11.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

हुंडई मोटर ने हाल ही में फेसलिफ्ट वेन्यू को लॉन्च किया है। अब जल्द ही कंपनी इस एसयूवी का एन लाइन वर्जन भारत में पेश करने वाली है। हुंडई आई10 एन लाइन के बाद यह देश में कंपनी का दूसरा एन लाइन वेरिएंट होगा। अब इस कार के वेरिएंट्स की जानकारी हमारे हाथ लगी है।

हुंडई वेन्यू एन लाइन को आई20 एन लाइन की तरह दो वेरिएंट्सः एन6 और एन8 में पेश किया जा सकता है। इसमें 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें इंजन के साथ केवल 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक) गियरबॉक्स दिया जाएगा, जबकि आई20 एन लाइन में 6-स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स दिया गया है। 

आई20 एन लाइन की तरह वेन्यू एन लाइन में भी बेहतर ड्राइविंग परफॉर्मेंस के लिए स्ट्रॉन्ग सस्पेंशन सेटअप, रिट्यून्ड इंजन, स्पोर्टी एग्जॉस्ट और अपडेट स्टीयरिंग दिया जा सकता है। कॉस्मेटिक अपडेट के तौर पर इसमें रेड ब्रेक क्लिपर्स, नए अलॉय व्हील और स्पोर्टी बंपर्स दिए जा सकते हैं।

वेन्यू एन लाइन में ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम और चारों तरफ एन लाइन स्पेसिफिक रेड असेंट दिए जा सकते हैं। इसकी फीचर लिस्ट में बदलाव होने की संभावनाएं नहीं है। इसमें स्टैंडर्ड वेन्यू के टॉप टर्बो वेरिएंट्स वाले फीचर दिए जाएंगे।

हुंडई वेन्यू एन लाइन को भारत में अगस्त 2022 में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी प्राइस 11.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसके कंपेरिजन में सीधे तौर पर फिलहाल कोई गाड़ी मौजूद नहीं है, हालांकि प्राइस के मोर्चे पर इसका कंपेरिजन किआ सोनेट के स्पोर्टी टॉप मॉडल जीटी लाइन से हो सकता है।

यह भी देखें: हुंडई वेन्यू ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

हुंडई वेन्यू एन लाइन पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on हुंडई वेन्यू एन लाइन

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience