• English
    • Login / Register

    हुंडई वेन्यू के दो नए वेरिएंट लॉन्च, छह वेरिएंट्स हुए बंद

    संशोधित: जुलाई 05, 2021 09:25 pm | सोनू | हुंडई वेन्यू 2019-2022

    • 2.7K Views
    • Write a कमेंट

    • हुंडई ने वेन्यू के चार टर्बो और दो डीजल वेरिएंट बंद किए हैं।
    • दो नए वेरिएंट एस (ओ) और एसएक्स (ओ) एग्जीक्यूटिव लॉन्च किए हैं।
    • वेन्यू टर्बे का एंट्री लेवल वेरिएंट अब 30,000 रुपये तक सस्ता हो गया है।
    • यह कार पहले की तरह दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। 
    • हुंडई वेन्यू की प्राइस 6.92 लाख से 11.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

    हुंडई वेन्यू को भारत में लॉन्च हुए दो साल पूरे हो चुके हैं। ऐसे में कंपनी ने अब इसकी वेरिएंट लिस्ट में कुछ बदलाव किए हैं। हुंडई ने वेन्यू कार के छह वेरिएंट्स को बंद किया है, वहीं दो नए वेरिएंट एस ओ और एसएक्स ओ एग्जीक्यूटिव लॉन्च किए हैं।

    यहां देखिए सभी वेरिएंट और उनकी प्राइसः-

    वेरिएंट

    पुरानी कीमत

    नई प्राइस

    अंतर

    1.2-लीटर पेट्रोल

         

    6.92 लाख रुपये

    6.92 लाख रुपये

    --

    एस

    7.68 लाख रुपये

    7.70 लाख रुपये

    +2,000

    एस+ 

    8.55 लाख रुपये 

    8.57 लाख रुपये 

    +2,000

    1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल

         

    एस एमटी

    8.74 लाख रुपये 

    बंद

    --

    एस आईएमटी*

    8.87 लाख रुपये 

    बंद

    --

    एस डीसीटी

    9.78 लाख रुपये

    बंद

    --

    एस(ओ) आईएमटी (नया)

    --

    9.04 लाख रुपये

    --

    एस(ओ) डीसीटी (नया)

    --

    9.94 लाख रुपये

    --

    एसएक्स एमटी

    10 लाख रुपये 

    10 लाख रुपये

    --

    एसएक्स आईएमटी

    10 लाख रुपये 

    10 लाख रुपये

    --

    एसएक्स आईएमटी ड्यूल-टोन

    10.30 लाख रुपये

    10.30 लाख रुपये

    --

    एसएक्स(ओ) एमटी

    11.12 लाख रुपये

    बंद

    --

    एसएक्स(ओ) आईएमटी

    11.26 लाख रुपये

    11.29 लाख रुपये

    +3,000

    एसएक्स(ओ) आईएमटी ड्यूल-टोन

    11.39 लाख रुपये

    11.41 लाख रुपये

    +2,000

    एसएक्स+ डीसीटी

    11.59 लाख रुपये 

    11.61 लाख रुपये

    +2,000

    एसएक्स+ डीसीटी ड्यूल-टोन

    11.76 लाख रुपये

    11.78 लाख रुपये 

    +2,000

    1.5-लीटर डीजल

         

    8.38 लाख रुपये 

    बंद

    --

    एस

    9.29 लाख रुपये 

    बंद

    --

    एस(ओ) (नया)

    --

    9.45 लाख रुपये

    --

    एसएक्स 

    10 लाख रुपये

    10 लाख रुपये

    --

    एसएक्स ड्यूल-टोन

    10.41 लाख रुपये 

    10.41 लाख रुपये

    --

    एसएक्स(ओ) एग्जीक्यूटिव (नया)

    --

    10.97 लाख रुपये 

    --

    एसएक्स(ओ)

    11.58 लाख रुपये

    11.61 लाख रुपये 

    +3,000

    एसएक्स(ओ) ड्यूल-टोन

    11.71 लाख रुपये 

    11.73 लाख रुपये 

    +2,000

    2019 Hyundai Venue: First Drive Review: Petrol & Diesel, Manual & Automatic

    हुंडई ने इसके टर्बो वेरिएंट [एस एमटी, एस आईएमटी, एस डीसीटी और एसएक्स (ओ) एमटी] व दो डीजल वेरिएंट (ई व एस) बंद किए हैं। इनकी जगह नए वेरिएंट टर्बो एस (ओ) आईएमटी, टर्बो एस (ओ) डीसीटी, एस (ओ) डीजल और एसएक्स (ओ) एग्जीक्यूटिव डीजल लॉन्च किए हैं। 

    नया लॉन्च हुआ एस (ओ) आईएमटी अब वेन्यू का एंट्री लेवल टर्बो वेरिएंट है जो बंद हो चुके एस एमटी से 30,000 रुपये तक सस्ता है। इसी प्रकार डीजल में पहले ई बेस वेरिएंट था जबकि अब एस (ओ) नया डीजल बेस मॉडल है, जिसकी प्राइस ई डीजल से 1.07 लाख रुपये ज्यादा है।

    एस (ओ) सेकंड बेस वेरिएंट एस पर बेस्ड है। इसमें कुछ अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं जिनमें एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, कॉर्नरिंग फंक्शन, रिवर्स इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 16 इंच ड्यूल-टोन व्हील कैप (अलॉय व्हील के नजर आने वाले) शामिल हैं।

    नए एसएक्स (ओ) एग्जीक्यूटिव को सेकंड बेस वेरिएंट एसएक्स पर तैयार किया गया है। इसमें एसएक्स वेरिएंट वाले फीचर्स के अलावा कुछ नए फीचर भी शामिल किए गए हैं जिनमें हिल असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, पुश बटन स्टार्ट के साथ कीलेस एंट्री, रियर वाश और वायपर, 16 इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है। वहीं एसएक्स वेरिएंट में अब अलॉय व्हील की जगह 16 इंच ड्यूल-टोन व्हील कैप दी गई है।

    यह भी पढ़ें : ये हैं भारत की 10 सबसे सुरक्षित कारें जिनकी प्राइस है 10 लाख रुपये से भी कम

    2019 Hyundai Venue: First Drive Review: Petrol & Diesel, Manual & Automatic

    नए वेरिएंट को लॉन्च करने के अलावा कंपनी ने इसकी ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को भी अपडेट किया है। अब इसमें वॉइस कंट्रोल फीचर भी शामिल किया गया है। इससे अब सनरूफ को ओपन व बंद करना और क्लाइमेट कंट्रोल व ड्राइवर पावर विंडो को भी ऑपरेट किया जा सकता है।

    2019 Hyundai Venue: First Drive Review: Petrol & Diesel, Manual & Automatic

    इंजन स्पेसिफिकेशनः-

    इंजन

    1.2-लीटर पेट्रोल

    1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    1.5-लीटर डीजल

    पावर

    83पीएस

    120पीएस

    100पीएस

    टॉर्क

    114एनएम

    171एनएम

    240एनएम

    गियरबॉक्स

    5-स्पीड एमटी

    6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी, 6-स्पीड आईएमटी

    6-स्पीड एमटी

    2019 Hyundai Venue: First Drive Review: Petrol & Diesel, Manual & Automatic

    हुंडई वेन्यू कार का कंपेरिजन टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, फोर्ड इकोस्पोर्ट, टोयोटा अर्बन क्रूजर, रेनो काइगर, मारुति विटारा ब्रेजा, निसान मैग्नाइट और किया सोनेट से है।

    यह भी देखें: हुंडई वेन्यू ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    हुंडई वेन्यू 2019-2022 पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on हुंडई वेन्यू 2019-2022

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience