• English
  • Login / Register

हुंडई वेन्यू जैसे नई एलीट आई20 में भी मिलेंगे तरह-तरह के पावरट्रेन ऑप्शंस

संशोधित: अक्टूबर 12, 2020 04:02 pm | भानु | हुंडई आई20 2020-2023

  • 3.6K Views
  • Write a कमेंट

Global Spec 2020 Hyundai i20

  • हुंडई की इस हैचबैक के थर्ड जनरेशन मॉडल को दिवाली तक किया जाएगा लॉन्च
  • फरवरी में इसके इंटरनेशनल वर्जन को किया गया था लॉन्च, बाहर और अंदर से दिया गया है नया डिजाइन
  • वेन्यू की तरह 1.2 लीटर पेट्रोल,1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा इसके इंडियन वर्जन में
  • आई20 का टर्बो वेरिएंट होगा इस सेगमेंट में सबसे पावरफुल जिसकी पावर होगी 120 पीएस
  • हुंडई किया का नया आईएमटी क्लचलैस मैनुअल गियरबॉक्स का भी मिलेगा ऑप्शन जिससे सेगमेंट में इस ऑप्शन वाली पहली कार बन जाएगी आई20

पिछले 12 महीने ने हुंडई मोटर्स अपने लाइनअप में मौजूद गाड़ियों को लगातार अपडेट्स देने का काम कर रही है और कंपनी की पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक एलीट आई20 को अपनी बारी का इंतजार है। इंटरनेशनल मार्केट में आई20 का न्यू जनरेशन मॉडल लॉन्च किया गया था और अब दिवाली तक इसका इंडियन वर्जन लॉन्च कर दिया जाएगा। इस प्रीमियम हैचबैक के अपकमिंग थर्ड जनरेशन मॉडल में डिजाइन और पावरट्रेंस के मोर्चे पर बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें माइल्ड हायब्रिड टेक्नोलॉजी को पेश किया जाना मुश्किल लग रहा है मगर इतना जरूर है कि इस बार ये गाड़ी नए और ज्यादा पावरफुल इंजन और ज्यादा ट्रांसमिशन ऑप्शंस से लैस होगी।

2020 Hyundai i20 - What To Expect?

2020 एलीट आई20 में हुंडई वेन्यू वाले इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन पेश किए जाएंगे। इनमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन,1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल है। इन इंजन की परफॉर्मेंस रेटिंग और ट्रांसमिशन ऑप्शन इस प्रकार से है:

इंजन

1.2-लीटर पेट्रोल

1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

83पीएस

120पीएस

100पीएस

टॉर्क

114एनएम

171एनएम

240एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड एमटी

6-स्पीड एमटी/ 7-स्पीड डीसीटी/ 6-स्पीड आईएमटी

6-स्पीड एमटी

नई आई20 (New Elite i20) अपने सेगमेंट की पहली कार होगी जिसमें क्लचलैस मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा। इसके अलावा ये इस सेगमेंट अल्ट्रोज़ के बाद ऐसी कार भी होगी ​जो बीएस6 नॉर्म्स के बाद भी डीजल इंजन में उपलब्ध होगी। इसमें दिया जाने वाला टर्बो चार्ज्ड इंजन काफी पावरफुल होगा ​जिसके बाद ये कार केवल दिखने में ही स्पोर्टी नहीं होगी बल्कि चलाने में भी काफी स्पोर्टी होगी। 

Hyundai Venue iMT

चलिए जानते हैं आखिर अपने मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों से कितने पावरफुल होंगे 2020 एलीट आई20 के पेट्रोल मॉडल:

मॉडल

2020 एलीट आई20

मारुति बलेनो/ टोयोटा ग्लैंजा

टाटा अल्ट्रोज

होंडा जैज

फोक्सवैगन पोलो

इंजन

1.2-लीटर/ 1.0-लीटर टर्बो

1.2-लीटर

1.2-लीटर/ 1.2-लीटर टर्बो

1.2-लीटर

1.0-लीटर/ 1.0-लीटर टर्बो

पावर

83पीएस/ 120पीएस

83पीएस, 90पीएस (माइल्ड हायब्रिड)

86पीएस/ 110पीएस

90पीएस

76पीएस/110पीएस

टॉर्क

114एनएम/ 171एनएम

113एनएम

113एनएम/ 140एनएम (संभावित)

110एनएम

95एनएम/175एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी

5-स्पीड एमटी, सीवीटी

5-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एमटी, डीसीटी (संभावित)

5-स्पीड एमटी, सीवीटी

5-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

Hyundai Venue 1.0-litre Turbo-petrol

​यदि टेबल पर गौर करें तो टर्बोचार्ज्ड इंजन वाली नई एलीट आई20 इस सेगमेंट में जहां सबसे ज्यादा पावरफुल साबित होगी तो वहीं फोक्सवैगन पोलो का टीएसआई पेट्रोल मॉडल सबसे ज्यादा टॉर्क वाला है। जब तक टाटा मोटर्स अल्ट्रोज के अपकमिंग टर्बो वेरिएंट में डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं दे देगी तब तक इस सेगमेंट में डीसीटी ऑप्शन वाली हुंडई एलीट आई20 पहली कार बनी रहेगी। 

डीजल इंजन ऑप्शन की बात करें तो यहां इसका मुकाबला अल्ट्रोज़ डीजल से होगा जिनका स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन इस प्रकार से है:

मॉडल

2020 एलीट आई20

टाटा अल्ट्रोज

इंजन

1.5-लीटर

1.5-लीटर

पावर

100पीएस

90पीएस

टॉर्क

240एनएम

200एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड एमटी

5-स्पीड एमटी

नई एलीट आई20 में क्रेटा वाले डीजल इंजन का कम पावर ट्यूनिंग वाला वर्जन दिया जाएगा मगर,ये अपने मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों के इंजन से ज्यादा पावरफुल और ज्यादा टॉर्क देने वाला होगा। हालांकि अल्ट्रोज की तरह आई20 में डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं मिलेगा। 

Global Spec 2020 Hyundai i20 Interior

इंटरनेशनल मार्केट में हुंडई नई आई20 का ज्यादा पावरफुल और स्पोर्टी लुक वाला एन वेरिएंट भी पेश करेगी मगर इसके भारत में लॉन्च होने की संभावना काफी कम है। 

Third-gen Hyundai i20 Gets Sportier-Looking N Line Trim

एलीट आई20 के थर्ड जनरेशन मॉडल की प्राइस 5.5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। अपने मौजूदा मॉडल के मुकाबले में इसके नए मॉडल में ज्यादा फीचर्स मिलेंगे जिनके बारे में आप यहां क्लिक कर जान सकते हैं। 

was this article helpful ?

हुंडई आई20 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
A
aditi pradhan
Oct 11, 2020, 8:36:15 AM

Correction: Hyundai’s Kia *venue

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience