टेस्टिंग के दौरान नज़र आई हुंडई क्यूएक्सआई

प्रकाशित: फरवरी 04, 2019 08:29 pm । dhruv

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई जल्द ही देश में नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसे क्यूएक्सआई कोडनेम दिया है। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कार को पूरी तरह से कवर किया हुआ था, लेकिन इसके बावजूद भी कार से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां हाथ लगी हैं। जिन्हें आप यहां जानेंगे: -

पहली नज़र में क्यूएक्सआई हुंडई क्रेटा का छोटा वर्ज़न लगती है। कार के पिछले हिस्से में क्रेटा की तरह एलईडी टेल लैंप क्लस्टर दिया गया है। वहीं रिवर्स लाइट को बम्पर पर पोजिशन किया गया है। कार के टेस्टिंग मॉडल में रियर पार्किंग सेंसर भी दिए गए थे। कार के फ्रंट डिज़ाइन की तस्वीरें हाथ नहीं लगी है। उम्मीद है कि कार्लिनो कांसेप्ट के विपरीत इसके फ्रंट में हुंडई की नई कैस्केडिंग ग्रिल दी जाएगी, जो हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में भी मिलती है। हैडलैंप को फ्रंट बम्पर पर पोजीशन किए जाने की उम्मीद है, जैसा की टाटा हैरियर और अपकमिंग हुंडई कोना में भी देखा जा सकता है। 

कयास लगाए जा रहे है कि क्यूएक्सआई को पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन विकल्पों में उतारा जाएगा। इसमें 3-सिलिंडर 1.0-लीटर टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन ग्लोबल मार्केट में बिकने वाली हुंडई और किया मोटर्स की कुछ कारों में दिया जाता है। इसके पेट्रोल इंजन को मैनुअल गियरबॉक्स के अलावा ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (डीसीटी) के साथ भी उतारा जा सकता है। वर्तमान में 15 लाख के भीतर केवल फोर्ड फिगो और फॉक्सवेगन ग्रुप की कारों में ही ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता हैं। क्यूएक्सआई को एलीट आई20 वाले 1.4-लीटर डीज़ल इंजन के साथ भी उतारे जाने की सम्भावना है। हालांकि इसे भी डीटीसी ट्रांसमिशन से लेस किया जाएगा या नहीं, इससे जुड़ी कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। 

चूँकि हुंडई फीचर लोडेड कारों के लिए जानी जाती है, ऐसे में उम्मीद है कि क्यूएक्सआई भी कई मॉडर्न फीचर से लेस होगी। क्यूएक्सआई में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कण्ट्रोल, रियर एसी वेंट, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, सनरूफ, फ़ास्ट चार्जिंग पावर आउटलेट और एलईडी हैडलैंप जैसे फीचर दिए जानें की संभावना हैं।

हुंडई क्यूएक्सआई को अप्रैल 2019 में लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च के बाद क्यूएक्सआई का मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ाफोर्ड ईकोस्पोर्टटाटा नेक्सन और अपकमिंग महिंद्रा एक्सयूवी 300 से होगा। 

यह भी पढ़ें: इमेज कंपेरिज़न: महिन्द्रा एक्सयूवी300 बनाम हुंडई क्रेटा

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Hyundai Carlino पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience