ग्यारह महीने में हुडंई एलीट i20 की बिक्री एक लाख पार

संशोधित: जुलाई 17, 2015 01:00 pm | sourabh | हुंडई एलीट आई20 2017-2020

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

हुडंई एलीट i20 सफलता की सीढि़यों को दिनोदिन पार करते जा रही है। हुडंई की इस प्रीमियम हैचबेक ने अपनी लाॅन्चिंग के केवल 11 महिनों में 1,00,000 यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार किया है। हुडंई ने पिछले साल इसे अगस्त माह में लाॅंच किया था और उसके बाद कारदेखो के प्रिमियम हैचबैक आॅफ द ईयर के अलावा इस कार ने विभिन्न केटेगिरी में कई अवाॅर्ड अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही भारतीय आॅटो मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाले ब्रांड केटेगिरी में भी शामिल हो गई है।

कार के एक्सटिरियर पर नज़र डालें तो फ्रंट प्रोफाइल में हेक्सैगनल एयर डम व रिडिजाइन हैडलेम्प्स, वहीं रियर पार्ट में बूमरैंग शेप टेललेम्प्स लगाई गई है। इंटिरियर में पर ब्लैक व ब्रिज कलर स्कीम के साथ डेबोर्ड पर सिल्वर टच दिया है, वहीं अन्य फीचर्स में स्टीयरिंग माउण्टेड कंट्रोल्स, बड़ी स्क्रीन वाला अपडेटेड आॅडियो सिस्टम, पु बटन स्टार्ट/स्टाॅप के अलावा आॅटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ रियर एसी वेन्ट्स जैसे फंक्शन शामिल हैं।

इंजन स्पेसिफिकेन की बात करें तो इसका 1.2 लीटर कापा पेट्रोल इंजन 81.9bhp की पावर जेनरेट करता है। वहीं, इसका U2 1.4 लीटर CRDI डीज़ल 88.8bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। इसके पेट्रोल माॅडल में 5-स्पीड और डीज़ल माॅडल में 6-स्पीड मेनुअल ट्रांसमिन दिए गए हैं।

इस मौके पर HMIL के एमडी व सीईओ B.S. Seo ने कहा कि ‘‘मात्र ग्यारह महीने में एलीट i20 की एक लाख इकाईयां बेचकर हमने एक नया रिकाॅर्ड बनाया है, जोकि ग्राहकों का हुडंई के उत्पादों पर मजबूत भरोसे का दर्शाता है। हम हमारे ग्राहकों, चैनल पार्टनर, मीडिया व अपने कर्मचारियों का धन्यवाद देते हैं जिन्होंने भारत में एलीट i20 को सुपरबांड बनाने में योगदान दिया।’’

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई एलीट आई20 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience