फोटो गैलरीः मिलिये एलीट आई-20 की बड़ी बहन आई-30 से
हुंडई ने ऑटो एक्सपो में एक खास कार को उतारा, जिसका नाम है आई-30। एलीट आई-20 की तरह आई-30 भी एक प्रीमियम हैचबैक है। इसे एलीट आई-20 की बड़ी बहन भी कह सकते हैं। यह कार यूरोप और दूसरे अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में उपलब्ध है। भारत में जिस तरह से प्रीमियम हैचबैक का सेगमेंट बढ़ रहा है उसे देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि इसे भी आने वाले कुछ सालों में यहां लॉन्च किया जा सकता है। आई30 देखने में काफी आकर्षक है। पीछे से यह आई-20 जैसी ही नजर आती है। इसके केबिन में कई ऐसे फीचर्स शामिल हैं जिन्हें एलीट आई-20 के भारतीय ग्राहक जरूर अपनी कार में देखना चाहेंगे।
आई-30 के बारे में और जानने के लिए देखिये फोटो गैलरी...