Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस Vs मारुति स्विफ्ट: जानिए ऑन रोड कितना माइलेज देती हैं ये दोनों कारें

संशोधित: अक्टूबर 10, 2019 05:36 pm | भानु | हुंडई ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023

हुंडई मोटर्स ने हाल ही में ग्रैंड आई10 निओस को भारत में लॉन्च किया है। प्रीमियम स्टाइलिंग और ज्यादा फीचर के साथ आने वाली इस कार का मुकाबला मारुति स्विफ्ट से है। यदि आप इन दोनों कारों में से कोई एक कार लेने की योजना बना रहे हैं तो हमनेें यहां मारुति स्विफ्ट और ग्रैंड आई10 निओस का वेरिएंट कंपेरिज़न भी किया है। इससे दोनों कारों में मिलने वाले फीचर के बारे में आपको ज्यादा जानकारी मिल सकती है।

बहरहाल, इस बार हमनें इन दोनों कारों का माइलेज टेस्ट किया है। यहां हमनें कार दोनों कारों के मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आने वाले पेट्रोल और डीज़ल मॉडल को टेस्ट में शामिल किया है। तो क्या रहे इस कंपेरिज़न के नतीजे, ये जानेंगे यहां:

पेट्रोल इंजन

ग्रैंड आई10 निओस

मारुति स्विफ्ट

इंजन

1197सीसी

1197सीसी

पावर

83पीएस

83पीएस

टॉर्क

113एनएम

113एनएम

गियरबॉक्स

5एमटी/5एएमटी

5एमटी/ 5एएमटी

दावाकृत माइलेज

20.7किमी/लीटर/20.5किमी/लीटर

21.21किमी/लीटर

इंजन नॉर्म्स

बीएस6

बीएस6

डीज़ल इंजन

ग्रैंड आई10 निओस

मारुति स्विफ्ट

इंंजन

1186सीसी

1248सीसी

पावर

75पीएस

75पीएस

टॉर्क

190एनएम

190एनएम

गियरबॉक्स

5एमटी/5एएमटी

5एमटी/5एएमटी

दावाकृत माइलेज

26.2किमी/लीटर

28.40किमी/लीटर

इंजन नॉर्म्स

बीएस4

बीएस4

यदि एआरएआई द्वारा प्रमाणित माइलेज के आंकड़ो पर गौर करें तो यहां मारुति स्विफ्ट के पेट्रोल और डीज़ल मॉडल माइलेज देने में अव्वल साबित होते हैं। मगर माइलेज के ये आंकड़े कार को बेहतर परिस्थिति में चलाने के बाद प्राप्त होते हैं। ऐसे में हमनें इन दोनों कारों को अलग अलग परिस्थितियों में चलाकर देखा जिसके बाद नतीजे कुछ ऐसे रहे:

पेट्रोल कंपेरिज़न

माइलेज (सिटी)

माइलेज (हाईवे)

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

15.12किमी/लीटर

18.82किमी/लीटर

मारुति स्विफ्ट

16.10किमी/लीटर

22.43किमी/लीटर

हमारे द्वारा किए गए टेस्ट में भी मारुति स्विफ्ट से हमें सिटी और हाईवे पर सबसे अच्छे माइलेज के आंकड़े प्राप्त हुए

25% सिटी, 75% हाईवे

50% सिटी, 50% हाईवे

75% सिटी, 25% हाईवे

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

17.74किमी/लीटर

16.77किमी/लीटर

15.9किमी/लीटर

मारुति स्विफ्ट

20.42किमी/लीटर

18.74किमी/लीटर

17.32किमी/लीटर

चाहे आप लगातार सिटी में ड्राइव करें या फिर सिटी और हाइवे पर बराबर चले, यहां मारुति स्विफ्ट पेट्रोल एमटी ही सबसे ज्यादा माइलेज देती है।

डीज़ल

माइलेज (सिटी)

माइलेज (हाईवे)

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

19.39किमी/लीटर

21.78किमी/लीटर

मारुति स्विफ्ट

19.74किमी/लीटर

27.38किमी/लीटर

सिटी और हाईवे पर अच्छा माइलेज देने के मोर्चे पर एक बार फिर से मारुति स्विफ्ट ही अव्वल साबित हुई। हालांकि, सिटी में ये इन दोनों कारों के असली माइलेज आंकड़े लगभग समान ही रहे मगर हाईवे पर स्विफ्ट अच्छा माइलेज देने में आगे रही।

25% सिटी,, 75% हाईवे

50% सिटी, 50% हाईवे

75% सिटी, 25% हाईवे

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

21.13किमी/लीटर

20.52किमी/लीटर

19.94किमी/लीटर

मारुति स्विफ्ट

24.96किमी/लीटर

22.94किमी/लीटर

21.22किमी/लीटर

आप चाहे सिटी या हाईवे या फिर दोनों परिस्थ्तियों में बराबर से चलें,आपको इन दोनों कारों में से मारुति स्विफ्ट से ही सबसे बेहतर माइलेज के आंकड़े प्राप्त होंगे।

निष्कर्ष

यदि आप हुंडई ग्रैंड आई10 निओस या मारुति स्विफ्ट में से कोई एक कार चुनते समय माइलेज को प्राथमिकता दे रहे हैं तो, हम आपको स्विफ्ट का पेट्रोल या डीज़ल वर्जन लेने की सलाह देंगे। हुंडई ग्रैंड आई10 निओस की तुलना में स्विफ्ट के दोनों ही वर्जन सबसे अच्छा माइलेज देते हैं।

यह भी पढ़ें: 30 लाख से सस्ती इन बीएस6 कारों पर डालिए एक नज़र

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 1772 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

पेट्रोल18 किमी/लीटर
सीएनजी27 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

मारुति स्विफ्ट

पेट्रोल22.38 किमी/लीटर
सीएनजी30.9 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत