अब हुंडई एलीट आई-20/एक्टिव में आएंगे स्टैण्डर्ड ड्यूल फ्रंट एयरबैग
प्रकाशित: जनवरी 06, 2016 02:07 pm । raunak । हुंडई एलीट आई20 2017-2020
- 27 Views
- Write a कमेंट
बीते साल कार निर्माता कंपनियों ने अपने ब्रांड माॅडल में सेफ्टी फीचर्स का खास ध्यान रखा था। इस लिस्ट में डैटसन, मारूति आदि कई कंपनियों के नाम हैं जिन्होंने अपने कई माॅडल्स के बेस वेरिएंट में एयरबैग या ऐसे ही सेफ्टी फीचर्स की पेशकश की थी। अब लगता है कि इस साल भी सेफ्टी फीचर्स की ओर कंपनियों का ध्यान सबसे ज्यादा रहने वाला है। इसकी वजह है नए साल में हुंडई की आई-20 सीरीज़ में सेफ्टी फीचर्स की पेशकश। हुंडई ने अपनी एलीट आई-20 और आई-20 एक्टिव को स्टैण्डर्ड ड्यूल फ्रंट एयरबैग के साथ पेश किया है। साथ ही कुछ माइनर अपडेट भी किए गए हैं। उम्मीद है कि कंपनी के यें नए माॅडल जल्द ही कंपनी की डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। वहीं दूसरी ओर, नए साल से हुंडई कारों की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा पहले ही कंपनी कर चुकी है। इसे देखते हुए इन दोनों माॅडल्स की कीमतों में भी इजाफा हो सकता है।
उक्त दोनों ही ब्रांड माॅडल के इंजन स्पेसिफिकेशन के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। दोनों माॅडल को 1.4-लीटर डीज़ल और 1.2-लीटर पेट्रोल के साथ पेश किया गया है। इनमें क्रमशः 6-स्पीड व 5-स्पीड मेनुअल ट्रांसमिशन दिए गए हैं।
अन्य बदलावों पर गौर करें तो एलीट आई-20 के टाॅप एण्ड वेरिएंट एस्टा (ओ) में प्रोजेक्टर हैडलेम्प्स के साथ डे-टाइम रनिंग एलईडी दी गई हैं। इससे पहले मारूति सुजु़की बलेनो इस सेगमेंट में पहली कार थी जिसमें बाई-जे़नन प्रोजेक्टर हैडलेम्प्स के साथ एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स दी गई थी। दूसरी ओर, अब एलीट आई-20 के स्पोट्स (ओ) वेरिएंट को बंद कर दिया गया है। इसके स्पोर्ट्स, एस्टा, और एस्टा (ओ) वेरिएंट के साथ ही बेस वेरिएंट एरा और मैगना बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। स्टैण्डर्ड ड्यूल फ्रंट एयरबैग के अलावा एलीट आई-20 के स्पोर्ट्स वेरिएंट के साथ एबीएस टैक्नोलाॅजी की पेशकश की जा रही है। इसके एस्टा (ओ) वेरिएंट में टचस्क्रीन नेविगेशन फंक्शन को कायम रखा गया है। लेकिन आॅटोमेटिक इलेक्ट्राॅक्रोमिक मिरर को कैमरा स्क्रीन से बदला गया है।
यह भी पढ़ें
- डिजायन के मामले में एलीट आई-20, वेंटो और एक्सयूवी-500 हैं बेस्ट: जेडी पावर स्टडी
- हुंडई ने एलीट आई-20 एस्टा (ओ) के फीचर्स में फिर किए बदलाव
सोर्सः आॅटोकार इंडिया