• English
    • Login / Register

    अगस्त 2023 कॉम्पैक्ट एसयूवी सेल्स रिपोर्टः हुंडई क्रेटा रही टॉप पर, जानिए सेगमेंट की बाकी कारों को मिले कितने बिक्री के आंकड़े

    प्रकाशित: सितंबर 12, 2023 01:19 pm । सोनूहुंडई क्रेटा 2020-2024

    • 433 Views
    • Write a कमेंट

    Compact SUVs August 2023 sales

    अगस्त 2023 में तीन कॉम्पैक्ट एसयूवी 10,000 यूनिट सेल्स का आंकड़ा पार कर पाई। हर बार की तरह हुंडई क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कार रही, जबकि मारुति ग्रैंड विटारा नंबर पर बनी हुई है। अगस्त में सेगमेंट की ओवरऑल मंथली सेल्स में 12 प्रतिशत से ज्यादा की बढोतरी हुई है। पिछले महीने सेगमेंट की किस कार की कितनी यूनिट बिकी, जानेंगे आगेः

     

    अगस्त 2023

    जुलाई 2023

    मासिक ग्रोथ

    वर्तमान मार्केट शेयर (%)

    पिछले साल का मार्केट शेयर (%)

    सालाना मार्केट शेयर

    औसत बिक्री (6 महीने)

    हुंडई क्रेटा

    13832

    14062

    -1.63

    23.66

    41.69

    -18.03

    13599

    मारुति ग्रैंड विटारा

    11818

    9079

    30.16

    20.21

    0

    20.21

    9235

    किआ सेल्टोस

    10698

    9740

    9.83

    18.3

    28.68

    -10.38

    6527

    महिंद्रा स्कॉर्पियो

    9898

    10522

    -5.93

    16.93

    23.39

    -6.46

    8974

    टोयोटा हाइराइडर

    4121

    3387

    21.67

    7.04

    0

    7.04

    3116

    होंडा एलिवेट

    2822

    0

    0

    4.82

    0

    0

    0

    स्कोडा कुशाक

    2409

    2394

    0.62

    4.12

    6.21

    -2.09

    2068

    फोक्सवैगन टाइगन

    1943

    1908

    1.83

    3.32

    3.37

    -0.05

    1726

    एमजी एस्टर

    914

    954

    -4.19

    1.56

    4.38

    -2.82

    885

    कुल

    58455

    52046

    12.31

    99.96

         

    Hyundai Creta

    • हुंडई क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी कार बनी हुई है। पिछले महीने इसकी 13,800 से ज्यादा यूनिट बिकी। हालांकि इसकी सालाना सेल्स में 18 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है।
    • मारुति ग्रैंड विटारा 11,818 यूनिट सेल्स के साथ दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कार रही। इसकी मासिक सेल्स ग्रोथ 30 प्रतिशत से भी ज्यादा बढ़ी है।

    Kia Seltos

    • किआ सेल्टोस सेल्स चार्ट में तीसरे नंबर पर है। अगस्त में इसकी 10,500 से ज्यादा यूनिट बिकी और यह इस लिस्ट में 10,000 यूनिट सेल्स का आंकड़ा पार करने वाली आखिरी कार है। सेल्टोस का वर्तमान मार्केट शेयर 18 प्रतिशत से ज्यादा है जो पिछले साल के मुकाबले 10 प्रतिशत कम है।
    • महिंद्रा स्कॉर्पियो चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कार रही। पिछले महीने इसकी करीब 9,900 यूनिट बिकी, जिसमें महिंद्रा स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक के सेल्स आंकड़े शामिल थे। स्कॉर्पियो गाड़ी की मासिक सेल्स में करीब 6 प्रतिशत की गिरावट आई है। वर्तमान में इसका मार्केट शेयर करीब 17 प्रतिशत है।

    Toyota Hyryder

    • टोयोटा हाइराइडर मारुति ग्रैंड विटारा का रीबैज वर्जन है जिसकी अगस्त में 4000 से ज्यादा यूनिट बेची गई। इसकी मासिक सेल्स ग्रोथ करीब 22 प्रतिशत बढ़ी है।
    • होंडा ने एलिवेट एसयूवी की अगस्त में 2800 से ज्यादा यूनिट डिस्पेच की। इस कार को सितंबर में लॉन्च किया गया है और अनुमान है कि आने वाले महीनों में इसकी बिक्री का आंकड़ा बढ़ सकता है।

    Skoda Kushaq
    Volkswagen Taigun

    • स्कोडा कुशाक-फोक्सवैगन टाइगन पिछले महीने 2500 यूनिट सेल्स का आंकड़ा पार नहीं कर पाई। इन दोनों का मार्केट शेयर 5 प्रतिशत से कम है।
    • एमजी एस्टर 914 यूनिट सेल्स के साथ अगस्त में सबसे कम बिकने वाली एसयूवी कार रही। इसकी मासिक सेल्स ग्रोथ में 4 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है।
    was this article helpful ?

    हुंडई क्रेटा 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience