• English
  • Login / Register

सितंबर 2023 कॉम्पैक्ट एसयूवी कार सेल्स रिपोर्ट: हुंडई क्रेटा फिर बनी नंबर-1,जानिए सेगमेंट की दूसरी कारों को मिले कितने बिक्री के आंकड़े

प्रकाशित: अक्टूबर 09, 2023 12:29 pm । भानुहुंडई क्रेटा 2020-2024

  • 135 Views
  • Write a कमेंट

Compact SUVs September 2023 sales

सितंबर 2023 में काफी कारमेकर्स की मासिक बिक्री में इजाफा हुआ है और पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 15 कारों को 10,000 यूनिट से ज्यादा बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए हैं। हाल ही के कुछ सालों में एसयूवी कारों को लेकर खासा क्रेज देखने को मिला है और कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट का भी इसमें अहम योगदान रहा है। सितंबर 2023 में किस कॉम्पैक्ट एसयूवी को मिले कितने बिक्री ​के आंकड़े ये आप देखेंगे आगे:

काम्पैक्ट एसयूवी और क्रॉसओवर

 

सितंबर 2023

अगस्त 2023

मासिक ग्रोथ

मौजूदा मार्केट शेयर (%)

पिछले साल का मार्केट शेयर (% )

सालाना मार्केट शेयर (%)

6 महीने की औसत बिक्री

हुंडई क्रेटा

12717

13832

-8.06

20.81

31.85

-11.04

14167

महिंद्रा स्कॉर्पियो

11846

9898

19.68

19.39

23.6

-4.21

9465

मारुति ग्रैंड विटारा

11736

11818

-0.69

19.21

11.8

7.41

9675

किआ सेल्टोस

10558

10698

-1.3

17.28

27.23

-9.95

6975

होंडा एलिवेट

5685

2822

101.45

9.3

0

0

470

टोयोटा हाइराइडर

3804

4121

-7.69

6.22

83.54

-77.32

3252

स्कोडा कुशाक 

2260

2409

-6.18

3.69

5.5

-1.81

2173

फोक्सवैगन टाइगन

1586

1943

-18.37

2.59

4.93

-2.34

1774

एमजी एस्टर

901

814

10.68

1.47

2.42

-0.95

868

कुल 

61093

58355

4.69

99.96

     

Hyundai Creta

  • सितंबर 2023 में हुंडई क्रेटा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी कार रही जिसकी 12,800 यूनिट्स बिकी। ये एकमात्र ऐसी कॉम्पैक्ट एसयूवी रही जिसका मार्केट शेयर 20 प्रतिशत रहा। 
  • 12000 यूनिट्स के साथ महिंद्रा स्कॉर्पियो और महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को इस सूची में दूसरा स्थान मिला जिन्होनें मारुति ग्रैंड विटारा को पीछे छोड़ा। दोनों एसयूवी कारों की मासिक बिक्री 20 प्रतिशत से बढ़ी है। 

Maruti Grand Vitara

  • हालांकि महिंद्रा की इन दोनों एसयूवी कारों की बिक्री और मारुति ग्रैंड विटारा की बिक्री में सिर्फ 100 यूनिट्स का ही अंतर रहा। इसका सालाना मार्केट शेयर 7 प्रतिशत से बढ़ा है। 
  • इस लिस्ट में शामिल किआ सेल्टोस आखिरी एसयूवी है जिसे 10,000 यूनिट्स से ज्यादा​ बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए हैं। वहीं इसका मार्केट शेयर भी 10 प्रतिशत से ज्यादा रहा है। 

Honda Elevate

  • 5600 से ज्यादा यूनिट्स बिक्री के आंकड़े के साथ होंडा एलिवेट की मासिक बिक्री में सबसे ज्यादा 101 प्रतिशत का उछाल देखा गया है। बता दें कि पिछले महीने से ही कस्टमर्स को इस एसयूवी की डिलीवरी मिलना शुरू हुई है। 
  • सितंबर 2023 में टोयोटा हाइराइडर को 4000 यूनिट्स से कम बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए जो इसकी औसतन 6 महीने की बिक्री से ज्यादा रही। इसकी सालाना बिक्री 77 प्रतिशत गिरी भी है। 
  • पिछले महीने स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन को क्रमश: 1500 यूनिट्स और 2500 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े मिले। दोनों एसयूवी का मार्केट शेयर 5 प्रतिशत रहा है। 

MG Astor Black Storm edition

  • 1000 यूनिट्स से कम बिक्री के आंकड़े के साथ एमजी एस्टर इस सूची में शामिल आखिर कार रही है। इसका मार्केट शेयर 1.5 प्रतिशत रहा है। 
द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई क्रेटा 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience