हुंडई क्रेटा एन लाइन में क्या कुछ मिलेगा खास, जानिए यहां
प्रकाशित: मार्च 08, 2024 03:18 pm । सोनू । हुंडई क्रेटा एन लाइन
- 1.2K Views
- Write a कमेंट
हुंडई क्रेटा एन लाइन 11 मार्च को लॉन्च होगी और इसकी कीमत 18.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है
हुंडई क्रेटा एन लाइन भारत के कार बाजार में 11 मार्च को लॉन्च होगी। यह नई क्रेटा कार का ही स्पोर्टी वर्जन है। हुंडई ने इस स्पोर्टी एसयूवी की बुकिंग 25,000 रुपये टोकन अमाउंट के साथ शुरू कर दी है। क्रेटा एन लाइन में क्या कुछ मिलेगा खास, जानिए यहांः
डिजाइन अपडेट
हुंडई ने क्रेटा एन लाइन में अलग डिजाइन की ग्रिल दी है जिसके बीच में ‘एन लाइन’ लोगो लगा है। इसके फ्रंट बंपर का डिजाइन भी अलग है जिस पर रेड इनसर्ट दिए गए हैं, जो इसे रेगुलर क्रेटा से अलग दिखाते हैं। साइड में आपको इसमें रेड ब्रेक क्लिपर के साथ बड़े 18-इंच अलॉय व्हील नजर आएंगे, जबकि साइड स्कर्ट पर रेड इनसर्ट दिया गया है। पीछे की तरफ नया बंपर, रेड इनसर्ट के साथ स्किड प्लेट और ड्यूल-टिप एग्जॉस्ट दिया गया है जो इसे रेगुलर क्रेटा से अलग दिखाते हैं। स्पोर्टी क्रेटा में आगे की तरफ, साइड में और पीछे की तरफ ‘एन लाइन’ बैजिंग दी गई है।
केबिन अपडेट
क्रेटा एन लाइन के केबिन में ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम मिलेगी। इसके डैशबोर्ड पर रेड हाइलाइट्स और कॉन्ट्रास्ट रेड स्टिचिंग के साथ नई एन लाइन स्पेसिफिक अपहोल्स्ट्री दी जाएगी। हुंडई इसमें एन लाइन स्पेसिफिक स्टीयरिंग व्हील और गियर शिफ्टर के साथ एसेलरेशन व ब्रेक पेड पर मेट फिनिश भी देगी। केबिन को स्पोर्टी फील देने के लिए इसमें रेड कलर एम्बिएंट लाइटिंग मिलेगी।
क्रेटा एन लाइन फीचर
क्रेटा एन लाइन रेगुलर क्रेटा के टॉप मॉडल पर बेस्ड हो सकती है। इसमें रेगुलर मॉडल की तरह 10.25-इंच टचस्क्रीन, ड्यूल-जोन एसी, 10.25-इंच ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर मिल सकते हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और कुछ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।
क्रेटा वाला टर्बो-पेट्रोल इंजन
हुंडई क्रेटा एन लाइन में रेगुलर क्रेटा कार वाला 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (160 पीएस / 253 एनएम) दिया जाएगा। क्रेटा एन लाइन में इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन) का विकल्प मिलेगा, जबकि स्टैंडर्ड क्रेटा में टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन मिलता है।
बेहतर हैंडलिंग और स्पोर्टी ड्राइविंग के लिए हुंडई इसके सस्पेंशन सेटअप और स्टीयरिंग व्हील में कुछ सुधार कर सकती है। इसमें स्पोर्टी साउंड एग्जॉस्ट भी दिया जा सकता है।
प्राइस और कंपेरिजन
हुंडई क्रेटा एन लाइन की कीमत 18.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला किया सेल्टोस जीटीएक्स प्लस और एक्स-लाइन से रहेगा। इसके अलावा इसकी टक्कर फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टर के टॉप लाइन वेरिएंट्स से भी रहेगी।
यह भी देखेंः हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful