हुंडई क्रेटा एन लाइन के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर, जानिए यहां

संशोधित: मार्च 13, 2024 02:04 pm | सोनू | हुंडई क्रेटा एन लाइन

  • 229 Views
  • Write a कमेंट

क्रेटा एन लाइन दो वेरिएंट - एन8 और एन10 में उपलब्ध है, इसे केवल एक टर्बो-पेट्रोल इंजन में पेश किया गया है

Hyundai Creta N Line

हुंडई क्रेटा का स्पोर्टी वर्जन हुंडई क्रेटा एन लाइन भारत में लॉन्च हो चुकी है। इसकी बुकिंग फरवरी 2024 के आखिर में शुरू हुई थी और इसे दो वेरिएंट्स: एन8 और एन10 में पेश किया गया है। इसकी वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट कुछ इस प्रकार हैः

वेरिएंट

प्राइस इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया)

एन8 मैनुअल

16.82 लाख रुपये

एन8 डीसीटी

18.32 लाख रुपये

एन10 मैनुअल

19.34 लाख रुपये

एन10 डीसीटी

20.30 लाख रुपये

*डीसीटी - ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन

अगर आप क्रेटा एन लाइन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां देखिए इसके किस वेरिएंट में कौनसे फीचर मिलते हैंः

 

एन8

एन10 (एन8 के अतिरिक्त)

एक्सटीरियर

  • रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ 18 इंच के अलॉय व्हील

  • बंपर और साइड स्कर्टिंग्स में रेड हाइलाइट्स

  • एन लाइन बैजिंग

  • ऑटो-एलईडी हेडलाइट्स

  • कनेक्टेड एलईडी डीआरएल स्ट्रिप

  • कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स

  • ओआरवीएम पर एलईडी डायनामिक टर्न इंडिकेटर्स

  • रूफ रेल

  • ब्लैक ग्रिल

  • बॉडी कलर आउटसाइड डोर हैंडल

  • ब्लैक ओआरवीएम

  • रियर स्पॉइलर

  • ड्यूल-टिप एग्जॉस्ट

  • शार्क फिन एंटीना


  • -

इंटीरियर

  • रेड हाइलाइट्स के साथ ऑल-ब्लैक केबिन थीम

  • एन ब्रांडिंग के साथ लेदरेट सीटें

  • लेदरेट रेप्ड स्टीयरिंग व्हील

  • गियर शिफ्टर और डोर पैड पर लेदरेट फिनिश

  • एक्सेलेरेटर और ब्रेक पैडल के लिए मेटल फिनिश

  • सभी पैसेंजर के लिए हाइट एडजस्टेबल हेडरेस्ट

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइव सीट

  • रियर पार्सल ट्रे

  • स्टोरेज के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट

  • कपहोल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

  • 60:40 स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीट

  • सनग्लास होल्डर

  • रेड एम्बिएंट लाइटिंग

  • 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइव सीट

  • हॉट-की के साथ ऑटो डिमिंग आईआरवीएम

  • रियर सीट हेडरेस्ट कुशन

कंफर्ट

  • 2-स्टेप रिक्लाइनिंग रियर बैकसीट

  • रियर विंडो सनशेड

  • पैनोरमिक सनरूफ

  • रियर वेंट के साथ डुअल-ज़ोन एसी

  • वायरलेस फोन चार्जिंग

  • ड्राइव मोड* (इको, नॉर्मल और स्पोर्ट)

  • ट्रेक्शन कंट्रोल मोड* (स्नो, मड और सेंड)

  • पैडल शिफ्टर्स*

  • क्रूज कंट्रोल

  • पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप

  • ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम

  • टिल्ट और टेलिस्कॉपिक स्टीयरिंग व्हील एउजस्टमेंट

  • कूल्ड ग्लवबॉक्स

  • आगे और पीछे की तरफ यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट

  • 12वॉट पावर सॉकेट

  • सभी पावर विंडो

  • बूट लैंप

  • सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

  • स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल्स

  • डे-नाइट आईआरवीएम

  • वेलकम फंक्शन के साथ पडल लैंप्स

  • वॉइस एक्टिवेटेड पैनोरमिक सनरूफ

  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट

  • 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

इंफोटेनमेंट

  • 8 इंच टचस्क्रीन

  • एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी

  • 6-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम

  • वॉइस रिकग्निशन

  • 10.25-इंच टचस्क्रीन

  • 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  • एलेक्सा कनेक्टिविटी

सेफ्टी

  • 6 एयरबैग

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  • व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम)

  • हिल-स्टार्ट असिस्ट

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • सभी डिस्क ब्रेक

  • सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट

  • वॉशर और डिफॉगर के साथ रियर वाइपर

  • डुअल-कैमरा डैशकैम (केवल एन8)

  • गाइडलाइन के साथ रिवर्स कैमरा

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • एडीएएस (कोलिशन अवॉइडेंस, लैन असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल* और अन्य)

  • 360-डिग्री कैमरा

  • फ्रंट पार्किंग सेंसर

 

*केवल डीसीटी वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध

Hyundai Creta N Line Screens

क्रेटा एन लाइन रेगुलर क्रेटा कार के टॉप वेरिएंट्स पर बेस्ड है। इसमें क्रेटा वाले ही फीचर दिए गए हैं जिनमें ड्यूल-कैमरा डैशकैम शामिल है। इन दोनों में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 360 डिग्री कैमरा, और एडीएएस जैसे फीचर कॉमन हैं, जो केवल क्रेटा एन लाइन एन10 टॉप मॉडल में दिए गए हैं। एन10 डीसीटी वेरिएंट में एडीएएस के तहत रेगुलर क्रूज कंट्रोल के बजाए अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल दिया गया है।

टर्बो-पेट्रोल इंजन में उपलब्ध

हुंडई ने इसमें केवल टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है जिसके साथ दो गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। यहां देखिए इसके स्पेसिफिकेशनः

स्पेसिफिकेशन

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

160 पीएस

टॉर्क

253 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी

सर्टिफाइड माइलेज

18 किलोमीटर प्रति लीटर, 18.2 किलोमीटर प्रति लीटर

प्राइस और कंपेरिजन

Hyundai Creta N Line rear

हुंडई क्रेटा एन लाइन की कीमत 16.82 लाख रुपये से 20.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला किया सेल्टोस जीटीएक्स प्लस, एक्स-लाइन, और फोक्सवैगन टाइगन जीटी से है। इसके अलावा इसकी टक्कर स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टर के टॉप वेरिएंट्स से भी है।

यह भी पढ़ेंः हुंडई क्रेटा एन लाइन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई क्रेटा एन लाइन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience