Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई क्रेटा एन लाइन एसयूवी आज होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास

संशोधित: मार्च 11, 2024 10:59 am | स्तुति | हुंडई क्रेटा एन लाइन

क्रेटा एन लाइन रेगुलर क्रेटा का स्पोर्टी वर्जन है जिसमें केवल टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा

  • क्रेटा एन लाइन भारत में हुंडई का तीसरा एन लाइन मॉडल होगा।

  • इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है, भारत में इसे 11 मार्च को लॉन्च किया जाएगा।

  • इसकी एक्सटीरियर व इंटीरियर डिजाइन काफी स्पोर्टी होगी, साथ ही इसमें 'एन लाइन' बैजिंग भी दी जाएगी।

  • इसमें ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले, छह एयरबैग और एडीएएस जैसे फीचर मिलेंगे।

  • इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड एमटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलेंगे।

  • क्रेटा एन लाइन की कीमत 18.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

हुंडई क्रेटा एन लाइन को भारत में आज लॉन्च किया जाएगा। यह आई20 एन लाइन और वेन्यू एन लाइन के बाद हुंडई का भारत में तीसरा एन लाइन मॉडल होगा। रेगुलर क्रेटा एसयूवी के इस स्पोर्टी वर्जन की बुकिंग 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ शुरू हो चुकी है, जबकि इसकी डिलीवरी लॉन्चिंग के बाद शुरू होगी। क्रेटा एन लाइन कार में क्या कुछ मिलेगा ख़ास इस पर डालते हैं एक नज़र:

एक्सटीरियर

रेगुलर क्रेटा एसयूवी के मुकाबले क्रेटा एन लाइन मॉडल की डिजाइन काफी स्पोर्टी है। आगे की तरफ इसमें नए डिजाइन का बंपर रेड इंसर्ट के साथ दिया गया है। हुंडई ने इसमें एन-लाइन स्पेसिफिक ग्रिल के साथ एन लाइन बैजिंग भी दी है।

साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो यहां इसमें बड़े 18-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जिन पर रेड ब्रेक कैलिपर्स मिलते हैं। आगे की तरह इसमें पीछे की साइड भी मॉडिफाइड बंपर रेड इंसर्ट और बड़े स्पॉइलर के साथ दिया गया है। इसमें ट्विन एग्ज़हॉस्ट सेटअप दिया गया है जो इसे स्पोर्टी लुक देता नज़र आ रहा है। इसके अलावा इसमें नई स्किड प्लेट भी दी गई है जो इसे ज्यादा दमदार लुक दे रही है।

इंटीरियर

स्पोर्टी क्रेटा एन लाइन एसयूवी के इंटीरियर में कई हल्के फुल्के बदलाव किए गए हैं। हालांकि, इसकी डैशबोर्ड डिजाइन स्टैंडर्ड क्रेटा जैसी ही है। इसके ऑल-ब्लैक केबिन में कई रेड एक्सेंट्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस मॉडल में रेड कलर की एम्बिएंट लाइटिंग भी दी गई है।

केबिन के अंदर इसमें नया गियर नॉब, स्पोर्टी सीट और एन लाइन स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जो इसे स्पोर्टी लुक दे रहा है।

फीचर

क्रेटा एन लाइन में रेगुलर मॉडल वाले कई सारे फीचर दिए गए हैं, जिनमें ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस फोन चार्जर और ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन (डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और टचस्क्रीन) शामिल हैं।

सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री कैमरा समेत कई एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन

हुंडई क्रेटा एन लाइन कार में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (डीसीटी) का ऑप्शन दिया जाएगा। ज्यादा बेहतर हैंडलिंग के लिए इसके सस्पेंशन सेटअप और स्टीयरिंग व्हील को थोड़ा ट्यून करके पेश किया जाएगा।

वेरिएंट व मुकाबला

भारत में हुंडई क्रेटा एन लाइन की कीमत 18.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। यह गाड़ी दो वेरिएंट : एन8 और एन10 में मिलेगी। इसका सीधा मुकाबला किया सेल्टोस जीटीएक्स+ और फोक्सवैगन टाइगन जीटी से रहेगा। क्रेटा एन लाइन होंडा एलिवेट, स्कोडा कुशाक और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के मुकाबले ज्यादा स्पोर्टी ऑप्शन साबित होगी।

यह भी देोंः हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 142 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई क्रेटा एन लाइन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.1.36 - 2 करोड़*
Rs.43.81 - 54.65 लाख*
Rs.9.98 - 17.90 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत