हुंडई क्रेटा एन लाइन एन10 वेरिएंट एनालिसिसः क्या ज्यादा पैसे खर्च करके टॉप मॉडल को लेना है पैसा वसूल डील, जानिए यहां

प्रकाशित: मार्च 18, 2024 03:05 pm । स्तुतिहुंडई क्रेटा एन लाइन

  • 181 Views
  • Write a कमेंट

Hyundai Creta N Line N10 variant explained

हुंडई क्रेटा एन लाइन का टॉप मॉडल एन10 लुक्स के मामले में एंट्री लेवल एन8 वेरिएंट जैसा ही है, लेकिन इसमें ज्यादा प्राइस पर कई अतिरिक्त फीचर और अच्छी सेफ्टी टेक्नोलॉजी दी गई है। क्रेटा एन लाइन एन8 वेरिएंट की तरह एन10 वेरिएंट में भी टर्बो पेट्रोल इंजन (160 पीएस) के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं। क्या ज्यादा पैसे खर्च करके इस वेरिएंट को लेना है पैसा वसूल डील, चलिए जानते हैं इसके बारे में आगे:

वेरिएंट 

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल एमटी 

1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल डीसीटी 

एन10

19.34 लाख रुपये 

20.30 लाख रुपये 

क्रेटा एन लाइन एन10 वेरिएंट को क्यों खरीदें?

Hyundai Creta N Line dual 10.25-inch displays

यदि आप क्रेटा एन लाइन का सबसे बेहतर एक्सपीरिएंस लेना चाहते हैं तो इसके टॉप मॉडल एन10 को चुन सकते हैं, जिसमें आपको सभी प्रीमियम फीचर मिलेंगे। एन8 वेरिएंट के मुकाबले इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले (एक इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए और दूसरी इंफोटेनमेंट के लिए), 360-डिग्री कैमरा, पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं जो इसे एक अच्छा पैकेज बनाते है। हालांकि, यह सभी अतिरिक्त फीचर इसमें 2.52 लाख रुपये ज्यादा प्राइस पर मिलते हैं।

क्रेटा एन लाइन एन10 वेरिएंट में मिलने वाले फीचर:

 

एक्सटीरियर 

इंटीरियर 

कंफर्ट 

इंफोटेंमेंट 

सेफ्टी 

हाइलाइट फीचर्स 

  • बम्पर और साइड स्कर्टिंग में रेड हाइलाइट्स

  • एन लाइन बैज

  • ड्यूल टिप एग्ज़हॉस्ट 

  • रेड एम्बिएंट लाइटिंग

  • 8-वे पावर्ड ड्राइवर सीट

  • हॉटकीज़ के साथ ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम

  • वॉइस-असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ

  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें

  • 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • ड्राइव मोड* (इको, नॉर्मल और स्पोर्ट)

  • ट्रेक्शन कंट्रोल मोड* (बर्फ, कीचड़ और रेत)

  • 10.25-इंच टचस्क्रीन

  • 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  • एलेक्सा कनेक्टिविटी

  • एडीएएस (कोलिजन अवॉयडेंस, लेन असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल आदि)

  • 360-डिग्री कैमरा

  • फ्रंट पार्किंग सेंसर

अन्य फीचर्स

  • रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ 18-इंच अलॉय व्हील

  • ऑटो-एलईडी हेडलाइट्स

  • कनेक्टेड एलईडी डीआरएल स्ट्रिप

  • कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स

  • रेड एक्सेंट के साथ ऑल-ब्लैक केबिन थीम

  • एन ब्रांडिंग के साथ लेदरेट सीटें

  • लेदरेट रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर शिफ्टर

  • फ्रंट व रियर आर्मरेस्ट

  • रियर वेंट के साथ ड्यूल-ज़ोन एसी

  • वायरलेस फ़ोन चार्जिंग

  • क्रूज कंट्रोल

  • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • पैडल शिफ्टर्स*

  • एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

  • वॉइस रिकग्निशन 

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • 6 एयरबैग

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  • ऑल डिस्क ब्रेक

  • वॉशर और डीफॉगर के साथ रियर वाइपर

*केवल डीसीटी वेरिएंट के साथ उपलब्ध 

क्रेटा एन लाइन एन10 वेरिएंट में और क्या बेहतर हो सकता था?

Hyundai Creta N Line featuring the 'N Line' badge on the boot

क्रेटा एन लाइन एन10 एक अच्छा फीचर लोडेड वेरिएंट है, लेकिन 20 लाख रुपये से ज्यादा प्राइस पर इसमें कई प्रीमियम फीचर्स जैसे हेडअप डिस्प्ले और पावर्ड को-ड्राइवर सीट दी जा सकती थी। इस वेरिएंट में कई दमदार सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, साथ ही यह अच्छा स्पोर्टी एन लाइन एक्सपीरिएंस भी देता है।

वेरिएंट 

निष्कर्ष 

एन8

दमदार टेक्नोलॉजी से लैस, लेकिन कई बेसिक फीचर्स का अभाव। यदि आप कम बजट में मैनुअल गियरबॉक्स से लैस स्पोर्टी क्रेटा चाहते हैं तो इसे चुन सकते हैं, लेकिन बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए स्किप भी किया जा सकता है।

एन10

ज्यादा सेफ्टी फीचर और एन-लाइन स्पेसिफिक एसयूवी एक्सपीरिएंस के लिए इसे चुनें।

यह भी देखेंः हुंडई क्रेटा एन लाइन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई क्रेटा एन लाइन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience