Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई क्रेटा एन लाइन एसयूवी के इंटीरियर से उठा पर्दा, 11 मार्च को होगी लॉन्च

प्रकाशित: मार्च 06, 2024 02:41 pm । स्तुतिहुंडई क्रेटा एन लाइन

  • क्रेटा एन लाइन में ड्यूल-इंटीग्रेटेड 10.25-इंच डिस्प्ले के आसपास रेड इंसर्ट दिए गए हैं।

  • इसमें डैशबोर्ड के पैसेंजर साइड पर रेड एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है।

  • केबिन के अंदर इसमें ऑल ब्लैक कलर थीम के साथ रेड कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग की गई है, साथ ही इसमें स्टीयरिंग व्हील, सीट अपहोल्स्ट्री और गियर सिलेक्टर पर 'एन' बैजिंग भी दी गई है।

  • इस एसयूवी कार में पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड ड्राइवर सीट और एडीएएस फीचर्स दिए गए हैं।

  • इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन (160 पीएस) के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन दिए जाएंगे।

हुंडई क्रेटा एन लाइन के इंटीरियर से पर्दा उठ गया है जिसके चलते इसके नए डैशबोर्ड की झलक सामने आई है। इस गाड़ी के केबिन लेआउट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हुंडई के दूसरे एन लाइन मॉडल्स की तरह ही इसमें भी ऑल-ब्लैक कलर का केबिन दिया गया है जिसमें कई रेड इंसर्ट मिलते हैं।

डैशबोर्ड पर रेड एक्सेंट

क्रेटा एन लाइन के केबिन की सबसे बड़ी खासियत डैशबोर्ड पर दिए गए रेड इंसर्ट हैं, जिसे ड्यूल-इंटीग्रेटेड 10.25-इंच डिस्प्ले (इंफोटेनमेंट और डिजिटल गॉज क्लस्टर) के आसपास दिया गया है। इसमें डैशबोर्ड के पैसेंजर साइड पर भी रेड इंसर्ट दिए गए हैं जो एसी वेंट्स तक फैले हुए हैं। इसके अलावा इसमें स्मॉल स्टोरेज ट्रे पर भी रेड एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है।

एन लाइन एलिमेंट

क्रेटा एन लाइन में दूसरा बड़ा बदलाव मॉडल-एक्सक्लूसिव स्टीयरिंग व्हील और ड्राइव सिलेक्टर का किया गया है। इसमें लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और लैदर फिनिश वाला ड्राइव सिलेक्टर दिया गया है जिस पर रेड क्रॉस स्टिचिंग की गई है, साथ ही इस पर 'एन' बैजिंग भी दी गई है। इसमें एक्सेलेरेटर और ब्रेक पैडल्स पर मैटल फिनिशिंग की गई है। इसके अलावा इसमें सीटों पर भी 'एन' बैजिंग दी गई है।

यह भी पढ़ें: हुंडई क्रेटा एन लाइन vs हुंडई क्रेटा : एक्सटीरियर कंपेरिजन

फीचर लोडेड कार

चूंकि क्रेटा एन लाइन रेगुलर क्रेटा एसयूवी के टॉप वेरिएंट पर बेस्ड होगी, ऐसे में इसमें भी कई महत्वपूर्ण फीचर्स मिलेंगे जिनमें पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, ड्राइव मोड और ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल शामिल होंगे।

सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, एडीएएस और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

क्रेटा एन लाइन परफॉर्मेंस

हुंडई क्रेटा एन लाइन में रेगुलर क्रेटा वाला 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क देता है। क्रेटा मौजूदा मॉडल में इस इंजन के साथ केवल 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ही दिया गया है, जबकि क्रेटा एन लाइन में इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा।

अनुमान है कि कंपनी क्रेटा एन लाइन एसयूवी को रेगुलर मॉडल से ज्यादा डायनामिक बनाने के लिए इसके सस्पेंशन और स्टीयरिंग व्हील में थोड़ा बहुत बदलाव कर सकती है।

संभावित कीमत व मुकाबला

भारत में हुंडई क्रेटा एन लाइन एसयूवी को 11 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। अनुमान है कि इस अपकमिंग कार की कीमत 17.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला फोक्सवैगन टाइगन जीटी लाइन के साथ-साथ किया सेल्टोस, स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टर के टॉप वेरिएंट से रहेगा।

यह भी देखेंः हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 478 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई क्रेटा एन लाइन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत