Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई क्रेटा एन लाइन प्राइस एनालिसिस: क्या किया सेल्टोस जीटीएक्स प्लस से सस्ती होगी ये एसयूवी कार, जानिए यहां

प्रकाशित: मार्च 11, 2024 10:29 am । सोनूहुंडई क्रेटा एन लाइन

हुंडई क्रेटा एन लाइन दो वेरिएंट्स में मिलेगी

हुंडई क्रेटा एन लाइन भारत में आज लॉन्च होने जा रही है। यह क्रेटा का स्पोर्टी वर्जन है। इसके वेरिएंट, इंजन, ट्रांसमिशन और फीचर से जुड़ी काफी जानकारी सामने आ चुकी है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार हमनें इसकी वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट का एक अनुमान लगाया है जो कुछ इस प्रकार हैः

वेरिएंट

संभावित प्राइस (एक्स-शोरूम)

एन8 एमटी

18.50 लाख रुपये

एन8 डीसीटी

20 लाख रुपये

एन10 एमटी

20 लाख रुपये

एन10 डीसीटी

21 लाख रुपये

नोटः हमने केवल प्राइस का एक अनुमान लगाया है और इसकी वास्तविक प्राइस अलग हो सकती है।

डिजाइन अपडेट

हुंडई क्रेटा एन लाइन में नई ग्रिल, नए बंपर, कई जगह ‘एन लाइन’ बैजिंग, रेड हाइलाइट्स, ड्यूल-टिप एग्जॉस्ट, और रेड ब्रेक क्लिपर के साथ बड़े 18-इंच अलॉय व्हील मिलेंगे, जो इसे रेगुलर क्रेटा से अलग दिखाएंगे। केबिन में कंपनी ऑल-ब्लैक थीम, डैशबोर्ड पर रेड हाइलाइट्स, और अपहोल्स्ट्री पर कॉन्ट्रास्ट रेड स्टिचिंग देगी। क्रेटा एन लाइन में एन लाइन स्पेसिफिक स्टीयरिंग व्हील भी मिलेगा।

क्रेटा एन लाइन इंजन

क्रेटा एन लाइन में स्टैंडर्ड क्रेटा वाला 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (160 पीएस / 253 एनएम) दिया जाएगा। रेगुलर क्रेटा में इस इंजन के साथ केवल 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि क्रेटा एन लाइन में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा।

क्रेटा एन लाइन के सस्पेंशन सेटअप और स्टीयरिंग रिस्पॉन्स में कुछ अपग्रेड किए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें नया ड्यूल-टिप स्पोर्टी साउंड एग्जॉस्ट भी दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: फरवरी 2024 टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कार: मारुति वैगन आर,टाटा पंच,मारुति बलेनो समेत ये 10 कारें बिकी सबसे ज्यादा

फीचर और सेफ्टी

इसमें रेगुलर क्रेटा कार की तरह ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले (एक इंस्ट्रूमेंट और एक इंफोटेनमेंट), वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पैनोरमिक सनरूफ, और ड्यूल-जोन एसी जैसे फीचर मिलेंगे।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए क्रेटा एन लाइन में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल असिस्ट, और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर मिल सकते हैं। हुंडई क्रेटा एन लाइन में कुछ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती है।

कंपेरिजन और प्राइस

हुंडई क्रेटा एन लाइन (संभावित)

किया सेल्टोस जीटीएक्स प्लस वेरिएंट

किया सेल्टोस एक्स-लाइन वेरिएंट

18.50 लाख रुपये से 21 लाख रुपये

19.40 लाख रुपये से 20 लाख रुपये

19.60 लाख रुपये से 20.30 लाख रुपये

क्रेटा एन लाइन रेगुलर क्रेटा के टॉप मॉडल पर बेस्ड होगी। इसकी कीमत रेगुलर मॉडल से ज्यादा हो सकती है, हालांकि इसकी प्राइस किया सेल्टोस टॉप वेरिएंट से कम हो सकती है।

सभी कीमत एक्स-शोरूम पैन-इंडिया के अनुसार है।

यह भी देखेंः हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 92 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई क्रेटा एन लाइन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत