हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन vs हुंडई वेन्यू नाइट एडिशन: फोटो कंपेरिजन
हाल ही में हुंडई क्रेटा का ऑल ब्लैक नाइट एडिशन लॉन्च किया गया है जिसमें ब्लैक केबिन थीम के साथ ब्लैक स्टाइलिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं। इससे पहले कंपनी अपनी हुंडई वेन्यू सब कॉम्पैक्ट एसयूवी का नाइट एडिशन लॉन्च कर चुकी है। हमनें यहां दोनों एसयूवी कारों के नाइट एडिशन को कंपेयर किया है जिसकी पूरी डीटेल आपको मिलेगी आगे:
फ्रंट
ऑल ब्लैक एक्सटीरियर शेड के अलावा दोनों एसयूवी कारों में ब्लैक कलर के स्टाइलिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं। दोनों मॉडल्स के फ्रंट में ब्लैक कलर की ग्रिल और बंपर दिया गया है। हालांकि वेन्यू नाइट एडिशन में बंपर के दोनों ओर पर ब्रास इंसर्ट्स और सिल्वर स्किड प्लेट्स दी गई है। दोनों एसयूवी कारों के फ्रंट में ब्लैक कलर का'हुंडई' का लोगो भी दिया गया है।
दूसरी तरफ क्रेटा नाइट एडिशन में ऑल ब्लैक बंपर और स्किड प्लेट दी गई है। इसके अलावा इसमें कनेक्टेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप भी दिया गया है जिससे वेन्यू के कंपेरिजन में ये ज्यादा प्रीमियम नजर आती है।
साइड
साइड प्रोफाइल की बात करें तो दोनों एसयूवी कारों में रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ ऑल ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। हालांकि वेन्यू में इनपर ब्रास इंसर्ट्स भी दिए गए हैं। क्रेटा नाइट एडिशन में 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जबकि वेन्यू के नाइट एडिशन में 16 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। दोनों एसयूवी कारों की रूफ रेल्स को ब्लैक कलर की फिनिशिंग दी गई है मगर वेन्यू में यहां भी ब्रास इंसर्ट्स दिए गए हैं।
रियर
क्रेटा और वेन्यू के नाइट एडिशंस में कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स और ब्लैक स्किड प्लेट्स दी गई है। वेन्यू के रियर बंपर में ब्रास इंसर्ट्स का भी इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा दोनों मॉडल्स में नाइट एडिशन की बैजिंग भी दी गई है जहां वेन्यू में ये टेलगेट के लेफ्ट साइड पर मिलती है तो वहीं क्रेटा में ये चीज राइट साइड पर मिलती है।
क्रेटा के नाइट एडिशन में टेलगेट पर ब्लैक कलर का लोगो और ब्रांडिंग भी की गई है जो कि वेेन्यू में नहीं दी गई है।
इंटीरियर
क्रेटा और वेन्यू के नाइट एडिशंस में ब्लैक लैदरेट सीट अपहोल्स्ट्री के साथ ऑल ब्लैक डैशबोर्ड दिया गया है। इन दोनों एसयूवी कारों के इंटीरियर में डैशबोर्ड पर ब्रास इंसर्ट्स दिए गए हैं। दोनों एसयूवी के इन ऑल ब्लैक एडिशन में स्पोर्टी फील देने के लिए मैटेलिक पैडल्स भी दिए गए हैं।
फीचर्स
क्रेटा नाइट एडिशन में ड्युअल 10.25-इंच डिजिटल स्क्रीन, एंबिएंट लाइटिंग सेटअप, एक पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस), एक 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
दूसरी तरफ हुंडई वेन्यू के नाइट एडिशन में 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस चार्जर, ऑटो एसी और सिंगल-पेन सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा वेन्यू के इस ऑल ब्लैक एडिशन में ड्युअल कैमरा डैशकैम का फीचर भी दिया गया है। पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), एक रियर पार्किंग कैमरा और लेवल 1 एडीएएस के तहत फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग,लेन डिपार्चर वॉर्निंग और हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पावरट्रेन ऑप्शंस
मॉडल |
हुंडई क्रेटा |
हुंडई वेन्यू |
||
इंजन |
1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1-लीटर टर्बो पेट्रोल |
पावर |
115 पीएस |
116 पीएस |
83 पीएस |
120 पीएस |
टॉर्क |
144 एनएम |
250 एनएम |
114 एनएम |
172 एनएम |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड मैनुअल ,सीवीटी |
6-स्पीड मैनुअल 6-स्पीड ऑटोमैटिक |
5-स्पीड मैनुअल |
6-स्पीड मैनुअल 7-स्पीड डीसीटी |
डीसीटी - ड्युअल क्लच ट्रांसमिशन
क्रेटा नाइट एडिशन में डीजल इंजन का भी ऑप्शन दिया गया है जबकि वेन्यू के नाइट एडिशन में केवल टर्बो पेट्रोल इंजन की ही चॉइस दी गई है।
कीमत और मुकाबला
हुंडई क्रेटा |
हुंडई वेन्यू |
14.51 लाख रुपये से लेकर 20.15 लाख रुपये |
10.13 लाख रुपये से लेकर 13.33 लाख रुपये |
कीमत एक्सशोरूम के अनुसार
हुंडई क्रेटा के एंट्री लेवल नाइट एडिशन के मुकाबले वेन्यू का टॉप नाइट एडिशन 1.18 लाख रुपये सस्ता है। क्रेटा के नाइट एडिशन का मुकाबला किआ सेल्टोस एक्स लाइन से है तो वहीं हुंडई वेन्यू नाइट एडिशन का मुकाबला टाटा नेक्सन के डार्क वेरिएंट्स से है।