हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक से उठा पर्दा: ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च होगी यह कार, डिजाइन, बैटरी पैक व रेंज की जानकारी आई सामने
नई हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ 473 किलोमीटर तक की रेंज देगी
हुंडई क्रेटा ईवी से भारत में पर्दा उठ गया है। इस गाड़ी को अपकमिंग भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लॉन्च किया जाएगा। यह हुंडई के लाइनअप की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार की एक्सटीरियर व इंटीरियर डिजाइन साझा कर दी है, साथ ही इसमें मिलने वाले बैटरी पैक ऑप्शन, फीचर और रेंज की जानकारी भी दे दी है।
नई हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक कार चार वेरिएंट: एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, प्रीमियम और एक्सीलेंस में आएगी।
क्रेटा जैसी डिजाइन
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की डिजाइन रेगुलर क्रेटा एसयूवी से काफी हद तक मिलती जुलती है। इसमें मौजूदा क्रेटा जैसी कनेक्टेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइटें (डीआरएल्स), वर्टिकल ड्यूल बैरल एलईडी हेडलाइट और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट दी गई है।
इस गाड़ी का फ्रंट लुक क्रेटा एन लाइन जैसा है, आगे की तरफ इसमें ब्लेंक ऑफ ग्रिल और ग्लॉस ब्लैक क्यूबिकल एलिमेंट दिए गए हैं जो हेडलाइट के बीच में फैले हुए हैं। इसमें चार्जिंग पोर्ट को बीच में हुंडई लोगो के नीचे की तरफ पोजिशन किया गया है।
इसकी लोअर ग्रिल पर चार रिट्रेक्टेबल एयर वेंट्स दिए गए हैं जो इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी कॉम्पोनेन्ट को ठंडा रखेंगे। इस इलेक्ट्रिक कार में फ्रंट फॉग लैंप और फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट का अभाव है।
राइडिंग के लिए इसमें एरोडायनेमिक डिजाइन वाले 17-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो लुक्स में टाटा नेक्सन ईवी जैसे हैं। क्रेटा रेगुलर मॉडल में मिलने वाली सिल्वर विंडो एप्लीक को इसमें ब्लैक फिनिश से रिप्लेस किया गया है। साइड पर इसमें सिल्वर स्किड प्लेट भी दी गई है।
पीछे की तरफ इसमें रेगुलर क्रेटा से मिलती जुलती टेललाइट दी गई है। रियर साइड पर इसमें बूट गेट के नीचे की तरफ ब्लैक ट्रिम, नए डिजाइन का बंपर (पिक्सेल जैसे एलिमेंट के साथ) और फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट भी दी गई है।
हुंडई क्रेटा ईवी : इंटीरियर व फीचर
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में ड्यूल टोन केबिन दिया जाएगा, जिसका लेआउट काफी हद तक स्टैंडर्ड क्रेटा से मिलता जुलता होगा। इसमें हुंडई आयोनिक 5 कार की तरह ड्राइव सिलेक्टर लीवर के साथ 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसका लोअर सेंटर कंसोल भी अलग है।
इसमें रेगुलर क्रेटा की तरह डैशबोर्ड पर ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले एग्जीक्यूटिव। इस गाड़ी में पैनोरमिक सनरूफ, व्हीकल-टू-लोड (वी2एल) चार्जिंग और ड्राइव मोड जैसे फीचर भी दिए जाएंगे।
सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360-डिग्री कैमरा समेत कई एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर दिए जा सकते हैं जिनमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर शामिल हो सकते हैं।
हुंडई क्रेटा ईवी : इलेक्ट्रिक पावरट्रेन ऑप्शन
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में दो बैटरी पैक ऑप्शन : 42 केडब्ल्यूएच और 51.4 केडब्ल्यूएच दिए जाएंगे। यह गाड़ी 42 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ 390 किलोमीटर की रेंज तय करेगी, जबकि बड़े बैटरी पैक के साथ यह 473 किलोमीटर की रेंज देगी। क्रेटा ईवी के इलेक्ट्रिक मोटर स्पेसिफिकेशन की जानकारी फिलहाल सामने आनी बाकी है। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार को 7.9 सेकंड में पकड़ लेगी।
क्रेटा ईवी को डीसी फास्ट चार्जर के जरिए 10 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में 58 मिनट लगेंगे, जबकि 11 किलोवाट एसी चार्जर के जरिए इसकी बैटरी 10 से 100 प्रतिशत चार घंटे में चार्ज हो जाएगी।
प्राइस व कंपेरिजन
हुंडई क्रेटा ईवी की कीमत 20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा कर्व ईवी, महिंद्रा बीई 6, एमजी जेडएस ईवी और अपकमिंग मारुति ई विटारा से रहेगा।