कल लॉन्च होगी 2020 हुंडई क्रेटा, जानिए पहले से कितनी बदली यह कार
प्रकाशित: मार्च 15, 2020 03:13 pm । सोनू
- Write a कमेंट
- नई हुंडई क्रेटा को सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया गया था।
- कंपनी ने इसकी बुकिंग दो मार्च 2020 को शुरू की थी।
- यह कार दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन में मिलेगी।
- नई क्रेटा को पांच वेरिएंट ई, ईएक्स, एस, एसएक्स और एसएक्स (ओ) में पेश किया जाएगा।
- इसकी कीमत 10 लाख से 17 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
हुंडई (Hyundai) की नई क्रेटा एसयूवी (New Creta SUV) इन दिनों काफी चर्चाओं में है। भारत में इस कार को कल यानी 16 मार्च 2020 को लॉन्च किया जाएगा। नई हुंडई क्रेटा पांच वेरिएंट ई, ईएक्स, एस, एसएक्स और एसएक्स (ओ) में उपलब्ध होगी। इसकी कीमत 10 लाख से 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।
न्यू हुंडई क्रेटा को कंपनी ने सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया था। इसके बाद कई बार टेस्टिंग के दौरान भी यह 5-सीटर कार देखी जा चुकी है। हाल ही में क्रेटा 2020 के वेरिएंट वाइज फीचर्स की जानकारी भी सामने आई थी। 2020 हुंडई क्रेटा (2020 Hyundai Creta) एक फीचर लोडेड कार होगी। इसमें डे-टाइम रनिंग लाइटों के साथ एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललैंप, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ), ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पैनोरमिक सनरूफ और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील जैसे फीचर दिए गए हैं। नई क्रेटा एसयूवी में पावर ड्राइवर सीट, लैदर चढ़ा स्टीयरिंग व्हील, वायरलैस चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पैडल शिफ्टर्स और रिमोट इंजन स्टार्ट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे, हालांकि ये सभी फीचर इसके मैनुअल वेरिएंट में दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : जानें 2020 हुंडई क्रेटा में कैसे काम करेगी ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड मिलेंगे।
हुंडई की इस पांच सीटों वाली कार में किया सेल्टोस वाले 1.5 लीटर बीएस6 पेट्रोल (115पीएस/144एनएम), 1.5 लीटर बीएस6 डीजल (115पीएस/250एनएम) और 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (140पीएस/242एनएम) मिलेंगे। इंजन के साथ इसमें क्रमशः 6-स्पीड मैनुअल/सीवीटी, 6-स्पीड मैनुअल/ऑटोमैटिक और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।
सेगमेंट में इस अपकमिंग कार का कंपेरिजन किया सेल्टोस, रेनो डस्टर, कैप्चर, निसान किक्स और मारुति एस-क्रॉस से होगा। जल्द ही इसके मुकाबले में स्कोडा विजन-इन और फोक्सवैगन टाइगन भी आने वाली है।
यह भी पढ़ें : डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हुई 2020 हुंडई क्रेटा