हुंडई अल्कजार की अनऑफिशियल बुकिंग हुई शुरू, जल्द होगी लॉन्च
प्रकाशित: मई 11, 2021 07:24 pm । सोनू । हुंडई अल्कजार 2021-2024
- 3K Views
- Write a कमेंट
- यह क्रेटा बेस्ड थ्री रो एसयूवी कार है।
- इसे 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश किया जाएगा।
- इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन मिलेंगे।
- इसकी प्राइस 13 लाख से 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।
हुंडई के कुछ डीलरशिप ने अपकमिंग थ्री रो एसयूवी अल्कजार की अनऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी इस कार को डीलरशिप पर पहुंचाना पहले ही शुरू कर चुकी है, ऐसे में लॉन्च के बाद इसकी डिलीवरी के लिए ग्राहकों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा।
हुंडई अल्कजार, क्रेटा का ही थ्री रो वर्जन है। इसकी फ्रंट ग्रिल और रियर प्रोफाइल को अपडेट किया गया है जिससे यह क्रेटा से थोड़ी अलग नजर आएगी। यह क्रेटा एसयूवी से 150 मिलीमीटर ज्यादा लंबी होगी। इसका व्हीलबेस 2760 मिलीमीटर होगा जिससे इसमें थर्ड रो में बैठे पैसेंजर को अच्छा स्पेस मिल सकेगा। हुंडई अल्काजार को 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश किया जाएगा। इसकी थर्ड में 50ः50 अनुपात में फोल्ड होने वाली सीट मिलेगी जिन्हें फोल्ड करके लगेज स्पेस को बढ़ाया जा सकेगा।
अल्कजार में 2.0 लीटर टर्बो और 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा। यही इंजन हुंडई क्रेटा में भी दिए गए हैं। इसके पेट्रोल इंजन का पावर आउटपुट 159 पीएस/191 एनएम है, वहीं डीजल इंजन 115 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। इसमें तीन ड्राइव मोड ईको, सिटी और सपोर्ट मिलेंगे।
हुंडई की इस एसयूवी कार में क्रेटा वाले ही फीचर्स मिलेंगे। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे। इसके अलावा इसमें ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ 360 डिग्री कैमरा और बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कुछ अतिरिक्त फीचर भी दिए जाएंगे। पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें मल्टीपल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
भारत में हुंडई अल्कजार कार को जून में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी प्राइस 13 लाख से 20 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और अपकमिंग महिंद्रा एक्सयूवी700 से होगा।
यह भी पढ़ें : जल्द हुंडई लाएगी क्रेटा एसयूवी का अपडेट मॉडल, मिलेंगे नए फीचर्स