जल्द हुंडई लाएगी क्रेटा एसयूवी का अपडेट मॉडल, मिलेंगे नए फीचर्स
प्रकाशित: मई 10, 2021 08:19 pm । सोनू । हुंडई क्रेटा 2020-2024
- 1.9K Views
- Write a कमेंट
- इसके बेस वेरिएंट ई से कुछ फीचर हटेंगे।
- टॉप लाइन मॉडल एसएक्स और एसएक्स (ओ) में रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप और नई कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी शामिल की जाएगी।
- हुंडई क्रेटा में पहले वाले पेट्रोल और डीजल इंजन मिलेंगे।
- वर्तमान में इसकी प्राइस 9.99 लाख से 17.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है जबकि अपडेट मॉडल थोड़ा महंगा हो सकता है।
किया मोटर्स ने हाल ही में अपडेट सोनेट कार को लॉन्च किया है। इसे नए 6-स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स और कुछ अतिरिक्त फीचर्स के साथ पेश किया गया है। अब हमारे सूत्रों से पता चला है कि जल्द ही हुंडई भी क्रेटा एसयूवी को कुछ नए फीचर्स के साथ पेश करेगी।
अपडेट क्रेटा की फीचर लिस्ट में ये होगा बदलावः-
वेरिएंट |
फीचर जुड़ेंगे |
फीचर हटेंगे |
ई |
मैनुअल एडजस्टेबल ओआरवीएम, फ्रंट फेंडर पर टर्न इंडिकेटर |
इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम, ओआरवीएम माउंटेड टर्न इंडिकेटर, लगेज लैंप, को-ड्राइवर सीट से सीटबैक पॉकेट हटना |
ईएक्स |
वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले |
-- |
एस |
वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले |
-- |
एसएक्स |
रिमोट इंजन स्टार्ट-स्टॉप, डैशबोर्ड पर सॉफ्ट पेंट फिनिश, नई कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (ओटीए मैप अपडेट, ग्रीटिंग कमांड और वॉइस बेस्ड फीचर्स) |
-- |
एसएक्स (ओ) |
रिमोट इंजन स्टार्ट-स्टॉप, डैशबोर्ड पर सॉफ्ट पेंट फिनिश, नई कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (ओटीए मैप अपडेट ग्रीटिंग कमांड और वॉइस बेस्ड फीचर्स) |
-- |
इस अपडेट फीचर लिस्ट के अलावा इसमें पहले की तरह 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल मिलना जारी रहेगा। पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर मिलेंगे।
हुंडई क्रेटा पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में मिलती है। इसमें 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (115पीएस/144एनएम), 1.5 लीटर डीजल (115पीएस/250एनएम) और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (140पीएस/242एनएम) दिए गए हैं। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है। वहीं नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी, डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स का ऑप्शन भी रखा गया है। 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ केवल 7-स्पीड ड्यूल-क्चल ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
अपडेट हुंडई क्रेटा कार को आने वाले कुछ सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है। वर्तमान में इस हुंडई कार की प्राइस 9.99 लाख से 17.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है, जबकि इसका अपडेट मॉडल इससे थोड़ा महंगा हो सकता है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन किया सेल्टोस, निसान किक्स, रेनो डस्टर, मारुति सुजुकी एस-क्रॉस और महिंद्रा स्कॉर्पियो से है। जल्द ही इसकी टक्कर में स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन टाइगन की भी एंट्री होने वाली है।
यह भी पढ़ें : हुंडई अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के एन लाइन परफॉर्मेंस वर्जन उतारने की बना रही है योजना