• English
  • Login / Register

हुंडई अल्कजार: नए और पुराने मॉडल के इंटीरियर डिजाइन में है कितना अंतर, जानिए यहां

प्रकाशित: अगस्त 29, 2024 09:21 am । भानुहुंडई अल्कजार 2021-2024

  • 1.3K Views
  • Write a कमेंट

2024 Hyundai Alcazar Interior Old vs New

 

नई हुंडई अल्कजार के इंटीरियर से पर्दा उठ चुका है ​जिसे 9 सितंबर 2024 के दिन लॉन्च किया जाएगा। कस्टमर्स इस एसयूवी को 25000 का टोकन अमाउंट देकर ऑनलाइन या फिर भारत में हुंडई की किसी भी डीलरशिप पर जाकर बुक करा सकते हैं। इसके इंटीरियर का डिजाइन क्रेटा के मौजूदा मॉडल जैसा नजर आ रहा है मगर प्री फेसलिफ्ट मॉडल के मुकाबले इसमें कुछ बदलाव भी किए गए हैं। 

2024 Hyundai Alcazar cabin

हुुंडई ने इसमें ड्युअल टोन टैन और डाक्र ब्लू केबिन थीम दी है जबकि इसमें मौजूदा मॉडल में ब्लैक टैन फिनिशिंग वाला केबिन दी गई है। इस एसयूवी में नए डिजाइन का डैशबोर्ड दिया गया है जो काफी अपमार्केट नजर आता है। इसमें ड्युअल डिस्प्ले के लिए इंटीग्रेटेड हाउसिंग दी गई है जो क्रेटा में भी दी गई हैं जहां दो 10.25 इंच की स्क्रीन्स दी गई है। इसके अपडेटेड डैशबोर्ड में ग्लवबॉक्स के उपर की तरफ नया स्टोरेज स्पेस दिया गया है जो कि मौजूदा मॉडल में नहीं दिया गया है। 

2024 Hyundai Alcazar2024 Hyundai Alcazar

इसके अलावा में इसके स्टीयरिंग व्हील के डिजाइन में बदलाव नहीं किया गया है मगर इसे अब ब्लू कलर की फिनिशिंग दे दी गई है और कॉन्ट्रास्टिंग सिल्वर एसेंट्स को ब्लैक कलर की फिनिशिंग दे दी गई है। 

2024 Hyundai Alcazar cabin

2024 अल्कजार में ड्युअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के साथ टच बेस्ड कंट्रोल्स दिए गए हैं जिन्होनें कन्वेंशनल पैनल को रिप्लेस किया है। इसके अलावा सेंट्रल एसी के डिजाइन को भी स्लीक डिजााइन देकर अपडेट किया गया है जो अब इंफोटेनमेंट सिस्टम के नीचे पोजिशन किया गया है। इसके साइड वेंट्स को भी अपडेट किया गया है जो अब हॉरिजॉन्टल पोजिशन किए गए हैं जो अभी वर्टिकल पोजिशन लिए हुए हैं। 

Hyundai Alcazar 6 Seating Layout
Hyundai Alcazar 7 Seating Layout

सेंटर कंसोल की बात करें तो इसके डिजाइन को भी सिल्वर फिनिशिंग देकर अपडेट किया गया है जो मोजूदा मॉडल में ब्लैक फिनिशिंग में आ रहा है। 2024 अल्कजार में वायरलेस फोन चार्जर का फीचर नए मॉडल में भी मिलेगा जिसके लिए 12 वोल्ट के पावर सॉकेट और यूएसबी पोर्ट्स दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें: हुंडई अल्कजार: नए और पुराने मॉडल के डिजाइन में है कितना अंतर, जानिए यहां

अल्कजार में फेसलिफ्ट में 6 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन के ऑप्शंस दिए गए हैं। अल्कजार के 6 सीटर वर्जन में सेकंड रो पर फिक्स्ड सेंटर आर्मरेस्ट दिया गया है। इसके 2024 मॉडल में सनशेड और फोल्ड आउट ट्रे और फिल्प आउट कपहोल्डर भी दिया गया है। इसके 6 सीटर मॉडल मे बॉस मोड भी दिया गया है जिससे पैसेंजर्स अपने पैर फैलाकर आराम से बैठ सकते हैं। इसके अलावा इसमें मिडिल रो पर कैप्टन सीट्स के लि विंग शेप्ड हेडरेस्ट दिए गए हैं। 

2024 Hyundai Alcazar ventilated seats

इसकी सीटों पर वेंटिलेशन फंक्शन और 8 वे पावर एडजस्टमेंट दिया गया है वहीं ड्राइवर के लिए 2 लेवल की मेमोरी सेविग फंक्शन भी दिया गया है। इसके अलावा नई अल्कजार में पैनोरमिक सनरूफ, रियर एसी वेंट, रियर पैसेंजर्स के लिए एक वायरलेस फोन चार्जर और दो यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके 7-सीटर वैरिएंट में, सेकंड रो की सीटों में लास्ट रो में पहुंचने के लिए टम्बल-डाउन का फीचर भी दिया गया है। 

इंजन और ट्रांसमिशन

हुंडई ने कंफर्म किया है कि नई अल्कजार में मौजूदा मॉडल वाले इंजन मिलेंगे, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैः

इंजन

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

160 पीएस

116 पीएस

टॉर्क

253 एनएम

250 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

संभावित प्राइस और कंपरिजन

मौजूदा हुंडई अल्कजार की कीमत 16.77 लाख रुपये से 21.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। 2024 हुंडई अल्कजार की प्राइस 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस, और महिंद्रा एक्सयूवी700 के 6 व 7 सीटर वेरिएंट्स से रहेगा।

यह भी देखेंः हुंडई अल्कजार ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

हुंडई अल्कजार 2021-2024 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience