• English
  • Login / Register

2024 हुंडई अल्कजार आज होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास

प्रकाशित: सितंबर 09, 2024 10:42 am । सोनूहुंडई अल्कजार

  • 539 Views
  • Write a कमेंट

नई हुंडई अल्कजार की कीमत 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है

Hyundai Alcazar facelift: what to expect

2024 हुंडई अल्कजार भारत में आज लॉन्च होने जा रही है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर से पहले ही पर्दा उठ चुका है। नई अल्काजार में क्या कुछ खास मिलेगा, जानेंगे आगे:

ज्यादा बोल्ड डिजाइन

Hyundai Alcazar facelift front

2024 हुंडई अल्कजार के एक्सटीरियर डिजाइन में कई अहम अपडेट किए गए हैं। इसमें कनेक्टेड एलईडी डीआरएल स्ट्रिप दी गई है, जिसके दोनों तरफ एच-शेप पेटर्न दिया गया है। इसके अलावा ड्यूल-बेरल हेडलाइट और रेक्टांगुलर स्लेटेड ग्रिल दी गई है। इसके बंपर को भी अपडेट किया गया है और इसके बीच में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) के लिए रडार दिया गया है।

Hyundai Alcazar facelift side

साइड प्रोफाइल में नए मल्टी-स्पोक ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें साइड में साइडस्टेप के बजाए स्किड प्लेट दी गई है। पीछे की तरफ स्पोर्टी लुकिंग कनेक्टेड एलईडी टेल लाइटें दी गई है जिनके नीचे ‘अल्कजार’ ब्रांडिंग दी गई है। इसमें मौजूदा मॉडल की तरह ड्यूल-टिप एग्जॉस्ट दिया गया है।

ज्यादा प्रीमियम केबिन

Hyundai Alcazar facelift cabin

अगर आपको ऐसा लगता है कि प्री-फेसलिफ्ट अल्कजार का केबिन प्रीमियम था तो आपको नए मॉडल के इंटीरियर को देखने के लिए रूकना चाहिए। हुंडई ने इस एसयूवी के केबिन को ज्यादा प्रीमियम बना दिया है और इसका डैशबोर्ड लेआउट नई क्रेटा कार जैसा है। न्यू अल्काजार में टेन और डार्क ब्लू केबिन थीम के साथ नई सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसके केबिन में नए सेंट्रल एसी वेंट्स और नया क्लाइमेट कंट्रोल पेनल दिया गया है।

Hyundai Alcazar facelift captain seats in the second row

हुंडई इस 3 रो एसयूवी कार को 6 और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में पेश करेगी। 6 सीटर मॉडल में सेकंड रो में कैप्टन सीटें मिलेगी, जिनके साथ विंग्ड-शेप्ड हेडरेस्ट और वेंटिलेशन फंक्शन मिलेगा।

यह भी पढ़ें: हुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट के कलर ऑप्शंस से उठा पर्दा

फीचर और सेफ्टी

Hyundai Alcazar facelift ventilated seats

2024 अल्कजार में ड्यूल-जोन एसी, ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट और दूसरी इंस्ट्रूमेंट), और वायरलेस फोन चार्जर (फ्रंट और रियर पैसेंजर दोनों के लिए) जैसे फीचर मिलेंगे। इसके अलावा इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, और मेमोरी फंक्शन के साथ 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीट जैसे फीचर भी मिलेंगे।

इसमें पैसेंजर सुरक्षा के लिए 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर मिलेंगे।

इंजन और गियरबॉक्स

हुंडई नई अल्कजार में मौजूदा मॉडल वाले पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन देगी, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

स्पेसिफिकेशन

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

160 पीएस

116 पीएस

टॉर्क

253 एनएम

250 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने खरीदी ब्लैक महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, और भारतीय हॉकी खिलाड़ी पी.आर. श्रीजेश घर लाए टाटा कर्व ईवी

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

Hyundai Alcazar facelift rear

2024 हुंडई अल्कजार की कीमत 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। हुंडई कार का मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी, और महिंद्रा एक्सयूवी700 से रहेगा।

यह भी देखें: हुंडई अल्कजार ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई अल्कजार पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
N
narottam kumar
Sep 9, 2024, 1:28:37 AM

Safetyrating

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    और देखें on हुंडई अल्कजार

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience