• English
  • Login / Register

हुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, 14.99 लाख रुपये रखी गई शुरूआती कीमत

प्रकाशित: सितंबर 09, 2024 02:38 pm । भानुहुंडई अल्कजार

  • 923 Views
  • Write a कमेंट

2024 Hyundai Alcazar launched

  • 14.99 लाख रुपये रखी गई है इसके टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स की शुरूआती कीमत वहीं 15.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) रखी गई इसके डीजल वेरिएंट्स की शुरूआती कीमत
  • नई क्रेटा जैसा डिजाइन दिया गया है अल्कजार फेसलिफ्ट को जिसमे नई ग्रिल और हेडलाइट सेटअप है शामिल 
  • क्रेटा जैसे डैशबोर्ड के साथ नेवी ब्लू और ब्राउन केबिन थीम और ड्युअल स्क्रीन सेटअप दिया गया है इसमें 
  • 6 और 7 सीटर का रखा गया है ऑप्शन 
  • एग्जिक्यूटिव,प्रेस्टीज,प्लेटिनम और सिग्नेचर वेरिएंट्स में है उपलब्ध 
  • ड्यु​अल जोन एसी,पैनोरमिक सनरूफ,6 एयरबैग्स और लेवल 2 एडीएएस जैसै फीचर्स दिए गए हैं इसमें 
  • 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन की दी गई है चॉइस

हुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट से पूरी तरह से पर्दा उठा देने के बाद अब इसे भारत में लॉन्च कर दिया गया है जिसकी शुरूआती कीमत 14.99 लाख रुपये रखी गई है। इसके डीजल वेरिएंट्स की शुरूआती कीमत 15.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी गई है। इस 3 रो हुंडई एसयूवी का डिजाइन काफी हद तक हुंडई क्रेटा के अपडेटेड मॉडल की तरह नजर आ रहा है। इसकी टेललाइट और अलॉय व्हील्स को नया डिजाइन दिया गया है। इसके अलावा इसके डैशबोर्ड ​का डिजाइन भी क्रेटा जैसा ही है। 2024 हुंडई अल्कजार में और क्या कुछ दिया गया है खास? जानिए आगे:

एक्सटीरियर

2024 Hyundai Alcazar front look

हुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट के डिजाइन मे काफी बड़े बदलाव किए गए हैं। इसका नया लुक अपडेटेड हुंडई क्रेटा जैसा नजर आ रहा है और इसमें कुछ चीजें एक्सटर से भी ली गई है। 

2024 Hyundai Alcazar side look

अल्कजार के फ्रंट में एच शेप्ड लाइटिंग एलिमेंट्स के साथ कनेक्टेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप सेटअप दिया गया है। इसमें दी गई नई ग्रिल क्रेटा से ही इंस्पायर्ड है जिसे 3 स्लैट पैटर्न दिया गया है। सके अलावा इसमें नई ड्युअल बैरल एलईडी हेडलाइट्स ग्रिल के साइड में दी गई है जिसका शेप स्क्वायर जैसा है। इसके अलावा इसमें बंपर पर राडार सेंसर दिया गया है जो कि एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के लिए है। 

इसके साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां से ये पहले जैसी ही दिखाई दे रही है। हालांकि अब नई अल्कजार में अपडेटेड ड्युअल टोन 18 इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें साइड स्टेप्स को ​हटाकर स्किड प्लेट दे दी गई है वहीं इसकी रूफ रेल्स को सिल्वर फिनिशिंग दे दी गई है।

2024 Hyundai Alcazar gets connected LED tail lights

इसके बैक पोर्शन में कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप सेटअप दिया गया है जो 'एच' शेप का है। इसके बंपर को रेक्टेंगुलर डिजाइन दिया गया है और इसपर सिल्वर सराउंड फ्रेमिंग की गई है। इसमें अल्कजार की बैजिंग को टेललाइट की प्लास्टिक ट्रिम के नीचे पोजिशन किया गया है। इसके अलावा इसमें ड्युअल टिप एग्जॉस्ट दी गई है। 

इंटीरियर

2024 Hyundai Alcazar gets a Creta-like dashboard design

अल्कजार फेसलिफ्ट के डैशबोर्ड का डिजाइन अपडेटेड क्रेटा जैसा ही है जिसमें स्लीक एसी वेंट्स और नया क्लाइमेट कंट्रोल पैनल दिया गया है। इसमें ड्युअल स्क्रीन्स दी गई है जिन्हें इंटीग्रेटेड यूनिट के तौर पर पोजिशन किया गया है। इसके केबिन में अब ग्लॉस ब्लैक क्लाइमेट कंट्रोल पैनल दिया गया है। साथ ही इसमें अब नई नेवी ब्लू और ब्राउन इंटीरियर कलर थीम दी गई है। 

2024 Hyundai Alcazar gets a choice between 6 and 7 seats

पहले की तरह नई अल्कजार में 6 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन का ऑप्शन दिया गया है। इसके 6 सीटर वर्जन में सेकंड रो पर कैप्टन सीट्स दी गई है जबकि 7 सीटर वर्जन में बेंच टाइप सीट्स दी गई है। इसकी सभी सीटों पर नेवी ब्लू और ब्राउन लैदरेट सीट्स दी गई है। इसकी दोनों फ्रंट सीट्स और कैप्टन सीट्स पर वेंटिलेशन का फीचर दिया गया है। इसके अलावा इसकी सेकंड रो सीट्स पर बॉस मोड भी दिया गया है जिससे फ्रंट पैसेंजर की सीट को एडजस्ट किया जा सकता है मगर ये फीचर इसके 6 सीटर वर्जन में ही दिया गया है। 

फीचर्स और सेफ्टी

2024 Hyundai Alcazar dashboard

2024 हुंडई अल्कजार में ड्युअल 10.25 इंच स्क्रीन्स दी गई है जिनमें से एक इंफोटेनमेट और दूसरी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए दी गई है। इसके अलावा इसमें डुअल-ज़ोन एसी, आगे की दोनों सीटों के लिए 8-वे पावर-एडजस्टेबल सीटें, ड्राइवर की सीट के लिए 2-लेवल मेमोरी सेटिंग्स और सेकंड रो के लिए एक वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें पहले की तरह पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जर दिया गया है। इसकी सेकंड रो पर फ्लिप आउट कपहोल्डर के साथ फोल्डेबल लैपटॉप ट्रे दी गई है। 

2024 Hyundai Alcazar gets powered front seats

सेफ्टी के लिए अल्कजार 2024 मॉडल में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और एक 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं । इसमें लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) के तहत अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

इंजन और गियरबॉक्स

हुंडई ने नई अल्कजार में ​पहले की तरह पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

स्पेसिफिकेशन

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

160 पीएस

116 पीएस

टॉर्क

253 एनएम

250 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

मैकेनिकल पार्ट पर 2024 हुंडई अल्कजार में कोई बदलाव नहीं हुआ है और इसमें पहले की तरह समान आउटपुट वाले तीन इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं। 

मुकाबला

2024 Hyundai Alcazar

इस हुंडई कार का मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी, और महिंद्रा एक्सयूवी700 से रहेगा।

यह भी देखें: हुंडई अल्कजार ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई अल्कजार पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
A
ashish
Sep 9, 2024, 9:24:38 PM

in which varient of Alcazar facelift we will get 360 degree camera

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience