Login or Register for best CarDekho experience
Login

मारुति ग्रैंड विटारा को टक्कर देने आ रही होंडा की नई एसयूवी कार पहली बार भारत में आई नजर

प्रकाशित: फरवरी 20, 2023 04:51 pm । भानुhonda elevate

भारत के लिए होंडा एक नई एसयूवी कार तैयार कर रही है और इसकी अब भारत में टेस्टिंग शुरू हो चुकी है जिसके नए स्पाय शॉट्स सामने आए हैं। हमारा मानना है कि इस होंडा की इस नई एसयूवी का डेब्यू 2023 के मध्य तक हो सकता है। मारुति ग्रैंड विटारा को टक्कर देने आ रही इस कार की कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।

स्पाय शॉट्स में क्या कुछ खास आया नजर

होंडा की ये नई कॉम्पैक्ट एसयूवी कंपनी का एकदम नया प्रोडक्ट होगा ऐसे मेंं हमें अंदाजा नहीं है कि ये दिखने में कैसी होगी और इसे क्या नाम दिया जाएगा। स्पॉय शॉट्स को देखें तो इस एसयूवी में बड़ी ग्रिल दी गई है जिसके दोनों और एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ कूल लुक वाली हेडलाइट्स नजर आ रही है।

पूरी तरह से भारी कवर में नजर आ रही इस कार में क्लैमशेल बोनट और दमदार सा फ्रंट बंपर नजर और ग्रिल नीचे की तरफ नजर आ सकती है। ये एक उंची एसयूवी कार होगी।

रियर थ्री क्वार्टर एंगल से देखें तो इस एसयूवी का डिजाइन स्लीक नजर आ रहा है और स्लोपिंग रियर विंडशील्ड के साथ ये क्रॉसओवर जैसी नजर आ रही है। इसमें स्पिल्ट रैपअराउंड रियर टेललैंप्स और टेलगेट माउंटेड नंबर प्लेट दी जा सकती है।

इंजन और फीचर्स

इस नई होंडा एसयूवी कार में सिटी सेडान वाला 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस दी जा सकती है। इसके अलावा इसमें सिटी हाइब्रिड वाला स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन भी दिया जा सकता है जो इस एसयूवी में 126 पीएस की पावर जनरेट कर सकता है। इस कार में डीजल इंजन का ऑप्शन शायद ही दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: होंडा सिटी हाइब्रिड मॉडल में दिया जाने वाला ई:एचईवी सिस्टम कैसे करेगा काम, सबकुछ जानिए यहां

फीचर्स की बात करें तो कैमरे में कैद हुई इस कार में सनरूफ भी नजर आई है और इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ बड़ी टचस्क्रीन, सेमी-डिजिटल ड्राइवर का डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, छह एयरबैग और एक 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: नई होंडा एसयूवी का डिजाइन स्केच हुआ जारी, हुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा को देगी टक्कर

इस अपकमिंग कॉम्पैक्ट होंडा एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन,स्कोडा कुशाक,टोयोटा हायरायडर और एमजी एस्टर के साथ साथ मारुति ग्रैंड विटारा से होगा।

यह भी देखें: मारुति ग्रैंड विटारा की ऑन रोड कीमत

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 781 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

होंडा एलिवेट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत