Login or Register for best CarDekho experience
Login

डब्ल्यूआर-वी नाम से आएगी होंडा की छोटी एसयूवी

प्रकाशित: मार्च 10, 2016 01:29 pm । raunak

होंडा भी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हाथ आजमाने की तैयारियां कर रही है। डबल्यूआर-वी इस सेगमेंट के लिए होंडा की पेशकश होगी। होंडा की यह कार टेस्टिंग के दौरान ब्राज़ील में देखी गई। ब्राजील की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार का डेब्यू नवंबर में आयोजित होने वाले साओ पाउलो इंटरनेशनल मोटर शो-2016 में होगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा की योजना भारतीय बाजार में दो एसयूवी/क्रॉसओवर मॉडल उतारने की है। इनमें से एक बीआर-वी को भारत में लॉन्च करने की पुष्टि कंपनी कर ही चुकी है, डब्ल्यूआर-वी इस कड़ी में दूसरी कार हो सकती है।



स्पाई शॉट्स को देखें तो कार की बनावट विजन एक्सएस-1 कॉन्सेप्ट की याद दिलाती है। इस कॉन्सेप्ट को साल 2014 के इंडियन ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। डब्ल्यूआर-वी को लेकर कहा जा रहा है कि यह सिटी या जैज़ के प्लेटफॉर्म पर तैयार होगी लेकिन इसका डिजायन होंडा की बाकी कारों से एकदम अलग होगा।

दक्षिण अमेरिका में शो-केस और लॉन्च के बाद इसके भारत आने की पूरी उम्मीद है। होंडा इसे साल 2017 में यहां उतार सकती है। इंजन की बात करें तो डब्ल्यूआर-वी को होंडा जैज़ हैचबैक के इंजन मिल सकते हैं। इनमें 1.5 लीटर का आई-डीटेक डीज़ल इंजन और 1.2 लीटर का आई-वीटेक पेट्रोल इंजन शामिल है। डीज़ल इंजन में सिक्स स्पीड गियरबॉक्स होगा और पेट्रोल इंजन में फाइव स्पीड मैनुअल के अलावा ऑटोमैटिक सीवीटी गियरबॉक्स पैडल शिफ्टर्स के साथ आएगा।

भारत आने के बाद डब्ल्यूआर-वी का मुकाबला फोर्ड की ईकोस्पोर्ट, टीयूवी-300, मारूति विटारा ब्रेज़ा और टाटा की जल्द आने वाली नेक्सन से होगा।

यह भी पढ़ें: होंडा ने भी बढ़ाई अपनी कीमतें, 79 हजार रूपए तक महंगी हुई कारें

सोर्सः क्वाट्रो रोड्स ब्राजील

Share via

Write your कमेंट

R
rakesh kapur
Feb 22, 2017, 11:23:02 PM

when to book delivery

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
इलेक्ट्रिक
Rs.48.90 - 54.90 लाख*
फेसलिफ्ट
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.18.90 - 26.90 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत