• English
    • Login / Register

    होंडा ने अमेरिका में ट्रेलस्पोर्ट नाम का कराया ट्रेडमार्क

    प्रकाशित: अप्रैल 09, 2021 06:23 pm । सोनू

    • 2.3K Views
    • Write a कमेंट

    होंडा ने अमेरिका के पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ऑफिस में ट्रेलस्पोर्ट नाम से ट्रेडमार्क के लिए अप्लाई किया है। इस नाम से अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी रग्ड ऑफ रोड एसयूवी लाने की योजना बना रही है।

    जानकारी मिली है कि होंडा यह नाम लैंड व्हीकल के लिए इस्तेमाल करेगी। कंपनी की योजना अपनी एसयूवी कार पर ट्रेलस्पोर्ट बैजिंग देने की है।

    होंडा के अमेरिकन कार पोर्टफोलियो में एचआर-वी, सीआर-वी, पासपोर्ट और पायलट जैसी एसयूवी कारें मौजूद हैं। इनमें से कोई भी गाड़ी रग्ड ऑफ रोडिंग के लिए नहीं बनी है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि ट्रेलस्पोर्ट बैजिंग कंपनी अपनी रग्ड ऑफ रोड एसयूवी के लिए इस्तेमाल कर सकती है। होंडा की रग्ड एसयूवी टोयोटा और फोर्ड की ऑफ रोड कारों को कड़ी टक्कर दे सकती है।

    कंपनी ने अभी भारतीय बाजार को लेकर इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। हमारा मानना है कि होंडा की यह एसयूवी कार भारत नहीं आएगी। यह गाड़ी केवल अमेरिका तक ही सीमित रह सकती है। 

    यह भी पढ़ें : अप्रैल में होंडा सिटी, डब्ल्यूआर-वी, जैज और अमेज पर मिल रही है 38,851 रुपये तक छूट

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience