अब नहीं मिलेगी ये होंडा कार
प्रकाशित: जुलाई 05, 2017 12:32 pm । rachit shad । होंडा मोबिलियो
- 31 Views
- Write a कमेंट
एमपीवी सेगमेंट में होंडा की मोबिलियो कोई करिश्मा नहीं कर पाई, काफी प्रयासों के बाद भी बाजार में इसका प्रदर्शन नहीं सुधरा। इन सब स्थितियों को देखते हुए होंडा ने मार्च में मोबिलियो का प्रोडक्शन बंद कर दिया था, अब कंपनी ने इसकी बिक्री पर भी रोक लगा दी है, वहीं इसे कंपनी की वेबसाइट से भी हटा दिया है।
होंडा मोबिलियो को भारत में जुलाई 2014 में उतारा गया था, यह ब्रियो वाले प्लेटफार्म पर बनी थी। इसका मुकाबला मारूति सुज़ुकी अर्टिगा से था, इस में होंडा सिटी वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन लगे थे। इस में आरएस वेरिएंट का विकल्प भी उपलब्ध था, इस में कुछ अतिरिक्त फीचर जैसे स्पोर्टी फ्रंट बंपर, रियर बंपर, साइड स्कर्ट, रियर स्पॉइलर और प्रोजेक्टर हैडलैंप्स दिए गए थे।
यह भी पढें : चौथी जनरेशन की होंडा सिटी ने पार किया 2.50 लाख बिक्री का आंकड़ा