• English
  • Login / Register

खरीदने जा रहे हैं होंडा जैज, तो जरूर पढ़ें यह खबर

प्रकाशित: दिसंबर 17, 2015 10:44 am । manishहोंडा जैज़ 2014-2020

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

Honda Jazz

होंडा जैज़ प्रीमियम हैचबेक सेगमेंट की शानदार माइलेज देनी वाली कार। देश में इसकी दूसरी जनरेशन ने वो कर दिखाया जो इसका पहला जनरेशन वर्जन करने में पूरी तरह से नाकाम रहा था। लाॅन्चिंग के बाद लोगों से जैज़ को काफी सराहना भी मिली है। कंपनी ने होंडा जैज़ के पांच वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं। होंडा जैज़ में 1.2 लीटर पेट्रोल व 1.5-लीटर डीज़ल इंजन लगा है। इसमें 6-स्पीड मैन्युअल गियर बाॅक्स दिए गए हैं। कंपनी के मुताबिक इस कार का माइलेज 27 किमी प्रति लीटर है जो इस सेगमेंट में काफी बेहतर है।

Honda Jazz interior

अगर आप भी होंडा जैज खरीदन का मन बना रहे हैं लेकिन माॅडल व वेरिएंट चयन को लेकर काफी थोड़ा कन्फ्यूज़ हैं तो हम आपकी यह परेशानी अभी दूर किए देते हैं। हमारे इस लेख में हमने होंडा जैज़ के प्रत्येक वेरिएंट के जानकारी दी है। इससे आपको जैज़ के उस वेरिएंट को खरीदने के निर्णय लेने में आसानी होगी जो आपके लिए सुटेबल हो। तो आइए जानते हैं कि कि कौनसा वेरिएंट आपके लिए होगा बेहतर।

ई वेरिएंट

यह होंडा जैज़ का बेस वेरिएंट है जिसकी कीमत कीमत 5.4 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। यह उन लोगों के लिए बेहतर है, जिन्हें कम कीमत पर प्रीमियम हैचबेक कार चाहिए। इसके सभी वेरिएंट में स्पोर्टी हैडलैंप्स व एलईडी टेललैंप्स दी गई है। बेस वेरिएंट में दिए गए फीचर्स कुछ इस प्रकार हैं।

  • फ्रंट में ब्लैक कलर की ग्रिल
  • आर14 साइज़ के टायर
  • ब्लैक कलर के डोर हैंडल
  • आगे की तरफ एंटीना
  • मल्टी इंफोरमेशन कोम्बीमीटर के साथ ब्लू इलुमिनेशन
  • टेकोमीटर
  • सिंगल ट्रिप मीटर
  • ब्लैक फिनिश गियर नोब
  • अंदर के डोर हैंडल पर सिल्वर फिनिश
  • डीजल वेरिएंट में एंटी लाॅक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) के साथ इलेक्ट्राॅनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी)

एस वेरिएंट

यह बेस वेरिएंट से ऊपर का वेरिएंट है जिसकी कीमत 6 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। मुख्य फीचर के रूप में इस वेरिएंट में आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है जो आपकी बार-बार गियर बदलने के झंझट को खत्म करने के साथ ही बेहतर माइलेज भी देता है। यदि आप कम बजट में प्रीमियम कार चाहते हैं तो यह वेरिएंट आपके लिए ही बनाया गया है। इस वेरिएंट में उक्त फीचर्स दिए गए हैं।

  • क्रोम फिनिश ब्लैक ग्रिल
  • आर15 साइज के टायर
  • बाॅडी कलर डोर हैंडल
  • सीवीटी
  • गियर नोब पर सिल्वर फिनिशिंग टच
  • 3 इंच की आॅडियो डिस्प्ले
  • हैंडस फ्री टेलिफोन कनेक्टिविटी

एसवी वेरिएंट

यह मिड वेरिएंट है जिसकी कीमत 6.5 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। यह वेरिएंट उन लोगों के लिए बेहतर है जो उचित कीमत में कुछ सेफ्टी व प्रीमियम फीचर चाहते हों। इस वेरिएंट में ये फीचर दिए गए है।

  • पीछे की तरफ एंटीना
  • एलईडी डिस्प्ले व ब्लू बैकलाइट से जुड़ा हुआ एडवांस मल्टी इंफोरमेशन मीटर
  • ईको असिस्ट सिस्टम के साथ एम्बीएंट रिंग
  • माइलेज दिखाने वाली डिस्प्ले
  • ड्यूल ट्रिप मीटर
  • एडवांस आॅडियो सिस्टम के साथ 5 इंच की डिस्प्ले
  • फ्रंट में ड्यूल एयर बैग
  • एंटी लाॅक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) के साथ इलेक्ट्रोनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी)
  • मल्टी व्यू पार्किंग कैमरा

वी वेरिएंट

यह टाॅप वेरिएंट से नीचे का वेरिएंट है जिसकी कीमत 6.9 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इसे काफी हद तक प्रीमियम बनाया गया है। वहीं सेफ्टी के लिए भी कई फीचर दिए गए हैं। आॅटोमेटिक वेरिएंट में दिए गए फीचर्स के अलावा इसमें उक्त फंक्शन भी जोड़े गए हैं।

  • अलाॅय व्हील
  • पीछे की तरफ वाइपर व वाॅशर
  • ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर
  • आउटसाइड टेम्परेचर डिस्प्ले
  • सीवीटी
  • लैदर चढ़ा स्टियरिंग व्हील
  • सिल्वर फिनिश डोर हैंडल

वीएक्स वेरिएंट

यह होंडा जैज़ का टाॅप एंड वेरिएंट है। इस वेरिएंट की कीमत 7.4 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इस वेरिएंट में प्रीमियम लुक व सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया है, साथ ही टचस्क्रीन नेविगेशन सिस्टम इस कार को कुछ हद तक एडवांस बनाता है। इस वेरिएंट में रियर सीट फोल्ड करने का भी आॅप्शन मौजूद है। इनके अलावा दिए गए अन्य फीचर्स कुछ इस प्रकार हैं।

फ्रंट व रियर में मडगार्ड

  • 6.2 इंच का टचस्क्रीन नेविगेशन सिस्टम
  • डीवीडी प्लेयर
  • आॅन बोर्ड नेविगेशन
  • रियर में एडजेस्टेबल व फोल्डेबल सीट
  • 60 : 40 के अनुपात में मुड़ने वाली रियर सीट

यह भी पढ़ें : महिंद्रा टीयूवी-300 का कौन सा वेरिएंट रहेगा सही, जाने यहां

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा जैज़ 2014-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience