होंडा एलिवेट एसयूवी आज होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास
होंडा एलिवेट कार से जुड़ी काफी कुछ जानकारियां सामने आ चुकी है, इस गाड़ी की कुछ यूनिट्स डीलरशिप्स पर पहुंचना भी शुरू हो गई है
होंडा एलिवेट कॉम्पेक्ट एसयूवी को भारत में आज लॉन्च किया जाएगा। कंपनी भारत में अपना नया मॉडल छह साल बाद लेकर आ रही है, इससे पहले आखिरी बार डब्ल्यूआर-वी को 2017 में उतारा गया था। इस गाड़ी की बुकिंग शुरू हो चुकी है, जबकि इसकी डिलीवरी लॉन्चिंग के बाद शुरू होगी।
होंडा एलिवेट एसयूवी में क्या कुछ मिलेगा ख़ास, इस पर डालते हैं एक नज़र:
साइज
लंबाई |
4,312 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1,790 मिलीमीटर |
ऊंचाई |
1,650 मिलीमीटर |
व्हीलबेस |
2,650 मिलीमीटर |
बूट स्पेस |
458 लीटर |
एलिवेट कार की ऊंचाई और ग्राउंड क्लियरेंस सेगमेंट में सबसे ज्यादा है। मुकाबले में मौजूद कारों की तुलना में यह दूसरी कार है जिसमें सबसे ज्यादा बूट स्पेस मिलता है। बता दें कि सी3 एयरक्रॉस कार में सबसे ज्यादा 511 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
इंजन स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन |
होंडा एलिवेट |
इंजन |
1.5-लीटर पेट्रोल |
पावर |
121 पीएस |
टॉर्क |
145 एनएम |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड एमटी/सीवीटी |
माइलेज |
15.31 किलोमीटर प्रति लीटर / 16.92 किलोमीटर प्रति लीटर |
एलिवेट कार में होंडा सिटी वाला 1.5-लीटर आई-वी टेक पेट्रोल इंजन दिया गया है। हालांकि, इसमें इस इंजन को ट्यून करके पेश किया गया है, जिसके चलते अब यह 121 पीएस की पावर और 145 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं। एलिवेट एसयूवी में स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड ऑप्शन नहीं दिया जाएगा, इसकी बजाए कंपनी इसका इलेक्ट्रिक वर्जन 2026 तक उतारेगी।
यह भी पढ़ें: होंडा एलिवेट एस वेरिएंट में क्या कुछ मिलेगा खास, तस्वीरों के जरिए जानिए यहां
संभावित प्राइस
एलिवेट |
एमटी |
सीवीटी |
एसवी |
10.99 लाख रुपये |
- |
वी |
11.90 लाख रुपये |
13.15 लाख रुपये |
वीएक्स |
13 लाख रुपये |
14.25 लाख रुपये |
जेडएक्स |
14.25 लाख रुपये |
15.50 लाख रुपये |
होंडा एलिवेट एसयूवी की कीमत 11 लाख रुपये के आसपास से शुरू हो सकती है। इस लिहाज से इसकी शुरूआती प्राइस प्रतिद्वंदियों के काफी करीब रखी जाएगी। चूंकि इस अपकमिंग कार में एक ही पावरट्रेन ऑप्शन मिलेगा, ऐसे में उम्मीद है कि इसका टॉप वेरिएंट मुकाबले में मौजूद कारों (कई सारे इंजन ऑप्शंस के साथ) से सस्ता हो सकता है।
फीचर
होंडा एलिवेट कार में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, 17-इंच अलॉय व्हील, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक सनरूफ और वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
सेफ्टी
सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, लेन-वॉच कैमरा, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट और हिल होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जाएगा जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट, और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।
होंडा ने एलिवेट कार की लॉन्चिंग से पहले इसका इंटरनल क्रैश टेस्ट भी किया, जिससे उम्मीद लगाई जा रही हे कि कि इस गाड़ी को एनकैप से अच्छी सेफ्टी रेटिंग मिलेगी। एशियन एनकैप में सिटी सेडान को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है, जबकि अमेज़, जैज़ और चौथी जनरेशन सिटी सेडान को पुराने ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग मिली थी। अनुमान है कि एलिवेट एसयूवी स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन के बाद कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट की अगली कार हो सकती है जिसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल सकती है।
कंपेरिजन
सेगमेंट में होंडा एलिवेट एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस, स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टर से रहेगा।