होंडा एलिवेट एस वेरिएंट में क्या कुछ मिलेगा खास, तस्वीरों के जरिए जानिए यहां
प्रकाशित: अगस्त 30, 2023 06:32 pm । सोनू
- Write a कमेंट
होंडा एलिवेट कॉम्पैक्ट एसयूवी में मिड वेरिएंट वी से ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा
होंडा एलिवेट की जल्द कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एंट्री होने वाली है, और इस कार की बुकिंग 5,000 रुपये टोकन अमाउंट के साथ पहले ही शुरू हो चुकी है। कंपनी इस एसयूवी कार की प्राइस का खुलासा 4 सितंबर को करेगी। यह गाड़ी होंडा डीलरशिप पर पहुंच चुकी है।
एलिवेट कार को चार वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा। यहां हमनें एलिवेट के बेस मॉडल से ऊपर वाले वी वेरिएंट की तस्वीरों के जरिए हर एक जरूरी डिटेल्स साझा की है, जिसके बारे में जानेंगे आगेः
शुरुआत करते हैं आगे के डिजाइन से... मिड वेरिएंट वी में एलईडी हेडलाइटें एक क्रोम बार से कनेक्टेड हैं। इसमें टॉप लाइन वेरिएंट्स जैसी ही ग्रिल दी गई है। हालांकि इस वेरिएंट में फॉग लैंप्स नहीं दिए गए हैं।
एलिवेट के इस वेरिएंट में साइड प्रोफाइल में अलॉय व्हील नहीं दिए गए हैं, बल्कि इनकी जगह प्लास्टिक कवर के साथ 16 इंच स्टील व्हील दिए गए हैं। दूसरी चीज जो सबसे ज्यादा नोटिस में आती है वो ये है कि इसमें रूफ रेल्स भी नहीं दिए गए हैं। हालांकि इसमें ओआरवीएम माउंटेड टर्न इंडिकेटर और बॉडी कलर डोर हैंडल दिए गए हैं। एलिवेट के टॉप मॉडल में क्रोम डोर हैंडल और ड्यूल-टोन कलर मिलेगा।
पीछे की तरफ एलिवेट एसयूवी के वी वेरिएंट में एलईडी टेललैंप्स और शार्क एंटीना दिया गया है, लेकिन इसमें रियर वाइपर का अभाव है।
एलिवेट टॉप मॉडल में ब्राउन इंटीरियर कलर थीम दी गई है जबकि वी वेरिएंट में ब्लैक और बैज थीम दी गई है। इसमें 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है, जिसका साइज टॉप लाइन वेरिएंट्स के इंफोटेनमेंट सिस्टम से छोटा है। हालांकि यह सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ-साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है। इस वेरिएंट में ज्यादा बेसिक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जिसके सेंटर में एक छोटी एमआईडी डिस्प्ले लगी है। वहीं टॉप लाइन वेरिएंट्स में 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलेगी।
इसके अलावा इसमें रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटोमेटिक एसी, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, ड्यूल एयरबैग, और रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर भी दिए गए हैं। वहीं सिंगल-पेन सनरूफ, वायरलेस चार्जर और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर इसमें केवल टॉप लाइन वेरिएंट्स में मिलेंगे।
इंजन, गियरबॉक्स और माइलेज
होंडा एलिवेट कार में सिटी सेडान वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसका पावर आउटपुट 121पीएस और 145एनएम होगा। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। कंपनी के अनुसार एलिवेट मैनुअल का माइलेज 15.31 किलोमीटर प्रति लीटर और सीवीटी वेरिएंट्स का माइलेज 16.92 किलोमीटर प्रति है।
संभावित कीमत
होंडा एलिवेट की कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस जैसी एसयूवी कारों से रहेगा।