Login or Register for best CarDekho experience
Login

होंडा सीआर-वी का स्पेशल एडिशन भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा खास

संशोधित: अक्टूबर 23, 2020 06:27 pm | स्तुति | होंडा सीआर-वी
  • होंडा फेसलिफ्ट सीआर-वी कार पर बेस्ड स्पेशल एडिशन को जल्द लॉन्च कर सकती है।
  • इसमें नए डिज़ाइन के फ्रंट और रियर बंपर, नई ग्रिल और अपडेटेड हेडलैंप्स जैसे कॉस्मेटिक बदलाव किए जा सकते हैं।

  • इसमें पॉवर्ड को-पैसेंजर सीट और फ्रंट पार्किंग सेंसर्स जैसे अतिरिक्त फीचर्स दिए जाएंगे।

  • भारत में सीआर-वी स्पेशल एडिशन को नवंबर 2020 के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।

फेस्टिव सीजन का फायदा उठाने के लिए होंडा जल्द अपनी फ्लैगशिप एसयूवी सीआर-वी का स्पेशल एडिशन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह लिमिटेड एडिशन फेसलिफ्ट होंडा सीआर-वी (Honda CR-V) पर बेस्ड होगा जो फिलहाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। बता दें कि होंडा सीआर-वी को भारत में 2018 में लॉन्च किया गया था, जबकि फेसलिफ्ट मॉडल अभी यहां लॉन्च नहीं हुआ है। कंपनी इस फ्लैगशिप एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन को भी जल्द भारत में उतारने वाली है।

मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसके फेसलिफ्ट वर्जन में नए डिज़ाइन की ग्रिल दी गई है जिस पर कम क्रोम एलिमेंट्स मिलते हैं। इसके फ्रंट और बंपर की डिज़ाइन भी एकदम नई है। वहीं, इसके हेडलैंप्स पर ब्लैक एलिमेंट मिलता है।

इस 5-सीटर कार के स्पेशल एडिशन में कई अतिरिक्त फीचर्स दिए जाएंगे। इनमें को-पैसेंजर सीट, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, पॉवर्ड टेलगेट और ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें : कुछ ऐसी हो सकती है होंडा एचआर-वी, हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस को देगी टक्कर

वहीं, बाकी फीचर्स इस गाड़ी में रेगुलर मॉडल वाले ही दिए जाएंगे। इसकी फीचर लिस्ट में ऑटो हेडलैंप्स, पैनोरमिक सनरूफ, पॉवर्ड ड्राइवर सीट, ड्यूल ज़ोन एसी, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, रेन सेंसिंग वाइपर्स, एम्बिएंट लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्राइवर अटेंशन मॉनिटर, पार्किंग कैमरा, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले से लैस), लेन वॉच कैमरा, पुश बटन स्टार्ट और रिमोट इंजन स्टार्ट शामिल हैं।

पैसेंजर सेफ्टी के लिहाज से इसमें छह एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट, अजाईल हैंडलिंग असिस्ट, हिल लॉन्च असिस्ट, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और वॉक ऑटो-लॉक जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।

सीआर-वी स्पेशल एडिशन में मौजूदा मॉडल वाला ही 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 154 पीएस की पावर और 189 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इस होंडा कार में इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स मिलता है।

अनुमान है कि कंपनी भारत में सीआर-वी कार के स्पेशल एडिशन को दिवाली 2020 के आसपास लॉन्च कर सकती है। हालांकि, यह एडिशन भारत में लिमिटेड मात्रा में ही उपलब्ध होगा। वहीं, कंपनी आने वाले समय में स्टैंडर्ड सीआर-वी में कुछ नए अपडेट्स जरूर दे सकती है। सीआर-वी स्पेशल एडिशन की प्राइस स्टैंडर्ड मॉडल से एक लाख रुपए ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में सीआर-वी की प्राइस 28.27 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। सेगमेंट में इसका कम्पेरिज़न हुंडई ट्यूसॉन और अपकमिंग स्कोडा कोडिएक पेटोल से होगा।

यह भी पढ़ें : होंडा फेस्टिव ऑफर: सिटी, सिविक और अमेज जैसी कारों पर इस महीने मिल रही है 2.50 लाख रुपये तक की छूट

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 3740 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

होंडा सीआर-वी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत