होंडा सिटी हाइब्रिड पर लॉन्च से पहले छह महीने पहुंचा वेटिंग पीरियड
प्रकाशित: अप्रैल 29, 2022 03:20 pm । सोनू । होंडा सिटी हाइब्रिड 2022-2023
- 3.1K Views
- Write a कमेंट
सिटी हाइब्रिड का माइलेज 26.5 किलोमीटर प्रति लीटर होगा।
- इसकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है जबकि इसे लॉन्च 4 मई को किया जाएगा।
- सिटी की कुल सेल्स में हाइब्रिड मॉडल की करीब 10 फीसदी हिस्सेदारी हो सकती है।
- इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और दो इलेक्ट्रिक मोटर लगी होगी जिनका संयुक्त पावर आउटपुट 126 पीएस होगा।
- सिटी हाइब्रिड में सेगमेंट फर्स्ट एडीएएस फीचर दिया जाएगा।
- इसकी प्राइस 20 लाख रुपये के करीब हो सकती है।
होंडा सिटी हाइब्रिड भारत में 4 मई को लॉन्च होने जा रही है। जानकारी मिली है कि इस अपकमिंग सेडान कार को ग्राहकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और ज्यादा बुकिंग के चलते लॉन्च से पहले ही इस पर छह महीने तक का वेटिंग पीरियड पहुंच गया है।
भारत में होंडा सिटी की कुल सेल्स में सिटी हाइब्रिड की करीब 10 फीसदी हिस्सेदारी हो सकती है। वर्तमान में होंडा सिटी देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कारों में से एक है और इसकी हर महीने औसत 3,000 यूनिट बिक रही है। कहा जा रहा है कि टियर-3 सिटी से इस कार को ज्यादा डिमांड मिल रही है।
होंडा सिटी हाइब्रिड (ऑफिशियल सिटी ईःएचईवी) में 98पीएस 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड सिस्टम दिया जाएगा। इसका संयुक्त पावर आउटपुट 126पीएस/253एनएम होगा।
यह भी पढ़ें : होंडा सिटी हाइब्रिड का करें इंतजार या चुनें इसके कंपेरिजन वाली दूसरी कार, जानिए यहां
सिटी हाइब्रिड को प्योर इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड और पेट्रोल ओनली मोड में चलाया जा सकेगा। कंपनी के अनुसार सिटी हाइब्रिड का माइलेज 26.5 किलोमीटर प्रति लीटर है।
यह टॉप मॉडल जेडएक्स में मिलेगी। इसमें सेगमेंट फर्स्ट एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) दिया जाएगा जिसके तहत इसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटो हाई बीम असिस्ट, लैन कीपिंग असिस्ट, लैन डिपार्चर वार्निंग और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर शामिल होंगे।
इसके अलावा इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, लेन-वॉच कैमरा और छह एयरबैग जैसे फीचर भी मिलेंगे।
होंडा सिटी हाइब्रिड की प्राइस 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब रखी जा सकती है। वर्तमान में इसके कंपेरिजन में कोई कार मौजूद नहीं है, लेकिन इस प्राइस रेंज में इसकी टक्कर स्कोडा स्लाविया और फोक्सवैगन वर्टस के टॉप मॉडल से रहेगी।
यह भी पढ़ें : होंडा सिटी हाइब्रिड Vs मारुति सियाज Vs हुंडई वरना Vs स्कोडा स्लाविया: फ्यूल एफिशिएंसी कंपेरिजन