Login or Register for best CarDekho experience
Login

2023 होंडा सिटी फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, कीमत 11.49 लाख रुपए से शुरू

संशोधित: मार्च 02, 2023 03:42 pm | स्तुति | honda city

स्टैंडर्ड होंडा सिटी और सिटी हाइब्रिड में नए बेस वेरिएंट क्रमशः एसवी और वी शामिल किए गए हैं।

  • होंडा सिटी फेसलिफ्ट की कीमत 11.49 लाख रुपए से 15.97 लाख रुपए के बीच रखी गई है।
  • सिटी हाइब्रिड की कीमत अब 18.89 लाख रुपए से शुरू होकर 20.39 लाख रुपए तक जाती है।

  • इसकी फ्रंट व रियर प्रोफाइल पर कई हल्के-फुल्के कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं।

  • नई होंडा सिटी में रेन-सेंसिंग वाइपर, वायरलैस फोन चार्जर और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे नए फीचर्स दिए गए हैं।

  • इस सेडान कार में पहले वाले ही इंजन ऑप्शंस 1.5-लीटर पेट्रोल और पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन दिए गए हैं।

  • नए अपडेट के चलते इस गाड़ी के डीजल वेरिएंट्स बंद हो गए हैं।

होंडा सिटी फेसलिफ्ट और सिटी हाइब्रिड भारत में लॉन्च हो गई है। इन दोनों ही कारों में नए बेस वेरिएंट (क्रमशः एसवी और वी) शामिल किए गए हैं, साथ ही इनमें कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। नए अपडेट के चलते अब रेगुलर होंडा सिटी में एडीएएस फीचर मिलने लगा है।

यहां देखें इन कारों का नया वेरिएंट लाइनअप व उनकी कीमतें :-

वेरिएंट वाइज़ कीमत :-

वेरिएंट

पुरानी कीमत

नई कीमत

अंतर

सिटी पेट्रोल

एसवी

11.49 लाख रुपए (नया वेरिएंट)

वी

11.87 लाख रुपए

12.37 लाख रुपए

+50,000 रुपए

वी सीवीटी

13.27 लाख रुपए

13.62 लाख रुपए

+35,000 रुपए

वीएक्स

13.33 लाख रुपए

13.49 लाख रुपए

+16,000 रुपए

वीएक्स सीवीटी

14.63 लाख रुपए

14.74 लाख रुपए

+11,000 रुपए

जेडएक्स

14.32 लाख रुपए

14.72 लाख रुपए

+40,000 रुपए

जेडएक्स सीवीटी

15.62 लाख रुपए

15.97 लाख रुपए

+35,000 रुपए

सिटी हाइब्रिड

वी

18.89 लाख रुपए (नई)

जेडएक्स

19.89 लाख रुपए

20.39 लाख रुपए

+50,000 रुपए

इस कॉम्पेक्ट सेडान के स्टैंडर्ड वेरिएंट और हाइब्रिड वर्जन की कीमतें 50,000 रुपए बढ़ गई है। यह दोनों ही मॉडल्स नए बेस वेरिएंट शामिल होने के चलते पहले से सस्ते हो गए हैं।

नए अपडेट के चलते होंडा सिटी सेडान में से डीजल वेरिएंट्स का ऑप्शन हट गया है।

डिज़ाइन अपग्रेड

फेसलिफ्टेड होंडा सिटी कार में आगे की तरफ कई हल्के-फुल्के अपडेट्स दिए गए हैं जिनमें नए पैटर्न वाली मॉडिफाइड ग्रिल, आकर्षक एलईडी डीआरएल्स और नए डिज़ाइन का बंपर शामिल हैं। इस सेडान कार की साइड और रियर प्रोफाइल पर ज्यादा कोई अहम बदलाव नहीं हुए हैं। इसमें केवल नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील्स और नया रियर बंपर दिया गया है।

होंडा ने इस कार में फ्रंट व रियर बंपर और केबिन के अंदर इंस्ट्रूमेंट पैनल के आसपास कार्बन फाइबर जैसा इफेक्ट दिया है। इस सेडान कार में एक नया कलर ऑप्शन ऑब्सीडियन ब्लू पर्ल भी शामिल हो गया है।

क्या है नया?

होंडा सिटी फेसलिफ्ट में वायरलेस फोन चार्जिंग, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, एम्बिएंट लाइटिंग और रेन-सेंसिंग वाइपर जैसे नए फीचर्स दिए गए हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें सिटी हाइब्रिड कार वाला ही एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है जिसके तहत लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो-इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस सेडान कार के हाइब्रिड वर्जन में एडीएएस स्टैंडर्ड मिलता है।

इसकी एडीएएस सेफ्टी लिस्ट को भी अपडेट किया गया है जिसके चलते इसमें अब लो-स्पीड फॉलो (केवल हाइब्रिड में) और लीड कार डिपार्चर नोटिफिकेशन सिस्टम मिलने लगा है।

इसके अलावा होंडा सिटी सेडान में 8-इंच टचस्क्रीन, सनरूफ, लेनवॉच कैमरा और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग्स, रियरव्यू कैमरा और एबीएस के साथ ईबीडी भी दिए गए हैं।

केवल पेट्रोल इंजन का ऑप्शन

2023 होंडा सिटी में केवल पेट्रोल इंजन का ही ऑप्शन दिया गया है। यहां देखें इसकी पावरट्रेन डिटेल्स :-

स्पेसिफिकेशन

1.5-लीटर पेट्रोल

1.5-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड

पावर

121 पीएस

126 पीएस (संयुक्त)

टॉर्क

145 एनएम

253 एनएम (संयुक्त)

ट्रांसमिशन

6-स्पीड एमटी, 7-स्टेप सीवीटी

ई-सीवीटी

सिटी हाइब्रिड में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 0.7 किलोवाट आवर बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। डीजल इंजन का ऑप्शन हटने के बाद अब सिटी हाइब्रिड ऑन-रोड सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली सेडान कार बन गई है। यह गाड़ी सिटी में 20.15 किलोमीटर/लीटर और हाइवे पर 23.38 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

इनसे होगा मुकाबला :-

होंडा की कॉम्पेक्ट सेडान का मुकाबला फोक्सवैगन वर्ट्स, मारुति सियाज़, स्कोडा स्लाविया और अपकमिंग न्यू जनरेशन हुंडई वरना से रहेगा। वहीं, इसके हाइब्रिड वर्जन का कम्पेरिज़न किसी भी कार से नहीं है।

यह भी पढ़ें : होंडा की नई एसयूवी एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, एडीएएस फीचर मिलना हुआ कंफर्म

Share via

होंडा सिटी पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

होंडा सिटी

पेट्रोल17.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.6.54 - 9.11 लाख*
फेसलिफ्ट
न्यू वैरिएंट
Rs.11.82 - 16.55 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.6 - 9.50 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.07 - 17.55 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत