Login or Register for best CarDekho experience
Login

नई होंडा अकॉर्ड की टेस्टिंग शुरू, जानिए क्या है खास

प्रकाशित: जुलाई 20, 2016 04:56 pm । raunakहोंडा न्यू अकॉर्ड

नई होंडा अकॉर्ड की टेस्टिंग शुरू हो गई है। पहली बार कार टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हुई है। इसके डिजायन और इंजन में कई बदलाव हुए हैं। कार को देखकर कहा जा सकता है कि नई अकॉर्ड को बनाने में होंडा ने काफी मेहनत की है। नई अकॉर्ड सेडान को 2018 में उतारने की संभावना है। आइए जानते हैं क्या खास है नई अकॉर्ड में...

डिजायन

10वीं जनरेशन की अकॉर्ड को होंडा सिविक वाले नए मॉड्यूलर लाइटवेट चेसिस प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। पीछे से यह काफी आकर्षक नजर आती है। इसे फास्टबैक रूफलाइन दी गई है जो झुकी हुई रियर विंड स्क्रीन और बूट में जाकर मिलती है। ऐसा ही मौजूदा सिविक में भी है। आगे की तरफ ध्यान दें तो यहां भी होंडा सिविक की झलक दिखाई देती है। कार के फ्रंट और रियर में ऑल एलईडी लाइटें दी गई हैं।

प्लेटफार्म

2018 अकॉर्ड को तैयार करने में होंडा ने नए और लचीले चेसिस का इस्तेमाल किया है। इसी प्लेटफार्म पर नई सिविक भी बनी है। यही कारण है कि आने वाली अकॉर्ड मौजूदा वर्जन की तुलना में कम वजनी होगी। इसी प्लेटफार्म पर बनी होने के कारण नई सिविक की चौड़ाई और लम्बाई तो पुराने वर्जन जितनी है, लेकिन इसका वजन 30 किलोग्राम तक कम है। नई अकॉर्ड के डायमेंशन में भी बदलाव होंगे।

इंजन

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नई अकॉर्ड में मौजूदा 2.4 लीटर का आई-वीटेक इंजन दिया जाएगा। 3.5 लीटर का वी-6 इंजन आने की संभावना कम ही है। माना जा रहा है कि वी-6 इंजन की जगह होंडा नया 2.0 लीटर वीटेक टर्बो इंजन दे सकती है। संभावना है इसे हाइब्रिड वर्जन में भी उतारा जा सकता है। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रहेगा। वहीं ऑटोमैटिक में सीवीटी (कंटीन्यूसली वेरिएबल ट्रांसमिशन) का विकल्प मिलेगा।

संभावना है कि नई अकॉर्ड को साल 2017 में आयोजित होने वाले किसी ऑटो शो में पेश किया जाएगा। बाद में इसे बिक्री के लिए उतारा जाएगा। भारत में पहले 9वीं जनरेशन वाली अकॉर्ड को फेसलिफ्ट के तौर पर पेश किया जाएगा। 10वीं जनरेशन वाली अकॉर्ड साल 2019 तक आने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : क्या नए फीचर्स मिल सकते हैं होंडा अकॉर्ड में, जानिए यहां

इमेज़ सोर्स : मोटर1

r
द्वारा प्रकाशित

raunak

  • 13 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

होंडा न्यू अकॉर्ड पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत