• English
  • Login / Register

क्या नए फीचर्स मिल सकते हैं होंडा अकॉर्ड में, जानिए यहां

प्रकाशित: जुलाई 04, 2016 05:43 pm । raunakहोंडा न्यू अकॉर्ड

  • 16 Views
  • Write a कमेंट

होंडा अकॉर्ड भारतीय बाजार में एक बार फिर दस्तक देने जा रही है। संभावना है कि इसे आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने नई अकॉर्ड को फरवरी में आयोजित इंडियन ऑटो एक्सपो-2016 में शो-केस किया था। हाल ही में इसे दिल्ली-एनसीआर में टेस्टिंग के दौरान देखा गया। लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला नई स्कोडा सुपर्ब, टोयोटा कैमरी फेसलिफ्ट और जल्द आने वाली फॉक्सवेगन पसात से होगा।

तो आइए जानते हैं कि नई अकॉर्ड में कौन-कौन से फीचर्स आने की संभावना है…

पेट्रोल और हाइब्रिड इंजन ऑप्शन

नई अकॉर्ड को अमेरिका में 2.0लीटर आई-वीटेक एटकिंसन साइकिल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इन दोनों की संयुक्त पावर 215 पीएस है। यूएस मॉडल का संयुक्त माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर है।

बात करें पेट्रोल इंजन कि तो इसमें पुरानी अकॉर्ड के 2.4 लीटर इंजन को थोड़ा बदल कर लगाया गया है। इस 2,356 सीसी इंजन की पावर 176 पीएस और टॉर्क 225 एनएम है। कार में ऑटोमैटिक सीवीटी गियरबॉक्स मिलेगा।

फीचर्स

ऑल एलईडी लाइटें

नई अकॉर्ड में ऑल एलईडी लाइटें दी गई हैं। फ्रंट में एलईडी हैडलैंप्स के साथ डे-टाइम रनिंग लाइटें और एलईडी फॉग लैंप्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ एलईडी टेललैंप्स के साथ नई ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है।

एपल कारप्ले और गूगल एंड्रॉयड ऑटो

अमेरिका में अकॉर्ड फेसलिफ्ट को नया 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। जो एपल कारप्ले और गूगल एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करता है। संभावना है कि भारत आने वाली अकार्ड फेसलिफ्ट में यह फीचर्स मिलेंगे।

सेफ्टी

सुरक्षा की बात करें तो नई अकॉर्ड के एशियन मॉडल में ड्यूल फ्रंट, साइड और साइड कर्टन एयरबैग दिए गए हैं। इसके अलावा होंडा का लेन वाच सिस्टम भी दिया गया है। यह सिस्टम बाईं तरफ वाले बाहरी शीशे पर लगे कैमरे और मल्टी रियर व्यू कैमरे से जुड़ा रहता है और बाईं तरफ का व्यू इंफोटेंमेंट स्क्रीन पर दिखाता है।  

अगर होंडा एशियन और अमेरिकन मॉडल के सभी फीचर्स को भारतीय मॉडल में शामिल करती है तो नई अकॉर्ड एक अच्छा पैकेज़ होगी और इसमें वो सब कुछ मिलेगा जिसकी उम्मीद डी-2 सेगमेंट की प्रीमियम सेडान से की जाती है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

होंडा न्यू अकॉर्ड पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग हाइब्रिड कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience