होंडा लाई अमेज़ का प्रीविलेज एडिशन, कीमत 6.48 लाख रूपए

संशोधित: जुलाई 18, 2017 03:51 pm | raunak | होंडा अमेज 2016-2021

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

Honda Amaze

होंडा ने अमेज़ सेडान का प्रीविलेज एडिशन लॉन्च किया है, इसे एस (ओ) वेरिएंट पर तैयार किया गया है। प्रीविलेज एडिशन के पेट्रोल वर्जन की कीमत 6.48 लाख रूपए और डीज़ल वर्जन की कीमत 7.73 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, कीमत के मोर्चे पर यह रेग्यूलर मॉडल से करीब 10,000 रूपए महंगी है। इसका मुकाबला मारूति सुज़ुकी डिजायर और फोर्ड एस्पायर से है।

Honda Amaze

ये खासियतें समाई हैं लिमिटेड एडिशन में

  • बॉडी डेक्ल्स और प्रीविलेज एडिशन बेजिंग

Honda Amaze

  • होंडा सिटी वाला 7.0 इंच डिजिपैड टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जो ब्लूटूथ, एचडीएमआई, माइक्रो-एसडी-कार्ड और यूएसबी इनपुट सपोर्ट करता है। इस में सेटेलाइट नेविगेशन के जरिये लाइव ट्रैफिक की जानकारी भी मिलती है। इस सिस्टम की स्टोरेज क्षमता 1.5 जीबी है, इस में वॉइस कमांड के जरिये मीडिया, नेविगेशन और कॉलिंग का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Honda Amaze

  • बैज़ लैदरेट सीट कवर के साथ प्रीविलेज एडिशन बैजिंग और अतिरिक्त सेंटर आर्मरेस्ट
  • रियर पार्किंग सेंसर

Honda Amaze

ऊपर दिए गए फीचर के अलावा बाकी सभी फीचर रेग्यूलर मॉडल से लिए गए हैं। लिमिटेड एडिशन के इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है, इस में मौजूदा मॉडल वाला 1.2 लीटर आई-वीटेक पेट्रोल और 1.5 लीटर आई-डीटेक डीज़ल इंजन, 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसके पेट्रोल वर्जन में ड्यूल एयरबैग और डीज़ल वेरिएंट में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) दिया गया है।

यह भी पढें : मिलिये होंडा अकॉर्ड के नए अवतार से...

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा अमेज 2016-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience