नई होंडा अमेज vs पुरानी अमेज: कौनसी सेडान कार खरीदें?
प्रकाशित: दिसंबर 19, 2024 01:45 pm । स्तुति । होंडा अमेज
- 131 Views
- Write a कमेंट
2024 होंडा अमेज की डिजाइन एकदम नई है और इसमें कई सारे नए फीचर भी दिए गए हैं, जबकि पुरानी अमेज कार में कम प्राइस पर सभी जरूरी फीचर्स मिलते हैं
2024 होंडा अमेज भारत में लॉन्च हो चुकी है। यह गाड़ी ना केवल लुक्स में नई है, बल्कि इसमें कई नए फीचर भी शामिल किए गए हैं। हालांकि इसमें पुरानी अमेज कार वाला नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। न्यू जनरेशन अमेज के साथ पुरानी अमेज कार की बिक्री भी मार्केट में जारी है, ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि इनमें से किस कार को खरीदना ज्यादा बेहतर रहेगा? जिसका जवाब हम जानेंगे आगे:
पुरानी होंडा अमेज को क्यों खरीदें?
सभी जरूरी फीचर से लैस
पुरानी होंडा अमेज कार में रोजाना काम आने वाले सभी मॉडर्न फीचर दिए गए हैं, जिनमें 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट (वायर्ड स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ), ऑटो एसी, क्रूज़ कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट /स्टॉप और पैडल शिफ्टर (केवल सीवीटी) शामिल हैं। सुरक्षा के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं।
वैल्यू फॉर मनी कार
पुरानी होंडा अमेज को खरीदने की दूसरी वजह यह है की इसमें सभी जरूरी फीचर कम प्राइस में मिलते हैं। यहां देखें नई और पुरानी अमेज कार की कीमत में अंतर:
पुरानी होंडा अमेज |
2024 होंडा अमेज |
7.20 लाख रुपये से 9.95 लाख रुपये |
8 लाख रुपये से 10.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री) |
सभी कीमत एक्स -शोरूम दिल्ली के अनुसार है।
जैसा कि आप टेबल में देख सकते हैं पुरानी अमेज का टॉप वेरिएंट 2024 होंडा अमेज कार के टॉप वेरिएंट से एक लाख रुपये सस्ता है।
नई होंडा अमेज को क्यों खरीदें?
नई डिजाइन
होंडा ने 2024 अमेज कार में नई डिजाइन थीम अपनाई है। आगे की तरफ इसमें अकॉर्ड कार से इंस्पायर्ड हनीकॉम्ब पैटर्न ग्रिल, नया फॉग लाइट सेटअप और एलिवेट एसयूवी जैसी स्क्वायर हेडलाइट (एलईडी डीआरएल्स के साथ) दी गई है। राइडिंग के लिए इसमें नए डिजाइन के 15-इंच मल्टी-स्पोक ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, साथ ही इसमें क्रोम-फिनिश्ड डोर हैंडल्स भी मिलते हैं। नई अमेज कार के पीछे का लुक रैपअराउंड एलईडी टेललाइट के चलते होंडा सिटी (कॉम्पेक्ट फॉर्म में) से काफी मिलता जुलता लगता है।
लंबी फीचर लिस्ट
अमेज न्यू मॉडल में ना केवल बड़ी 8-इंच टचस्क्रीन दी गई है, बल्कि इसमें वायरलेस फोन चार्जर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी जैसे फीचर भी मिलते हैं। इसमें 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, कीलेस एंट्री और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
बेहतर सेफ्टी
होंडा अमेज कार की सेफ्टी लिस्ट को भी अपडेट किया गया है। इस गाड़ी में अब 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), रियर पार्किंग कैमरा, लेनवॉच कैमरा (सिटी वाला) जैसे सेफ्टी फीचर मिलते हैं। नई अमेज कार में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर मिलते हैं।
ज्यादा माइलेज
नई और पुरानी अमेज दोनों कारों में एक जैसे इंजन व ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए गए हैं, लेकिन 2024 अमेज कार थोड़ा ज्यादा माइलेज देती है। यहां देखें इन दोनों कारों के इंजन स्पेसिफिकेशन:
मॉडल |
पुरानी होंडा अमेज |
2024 होंडा अमेज |
इंजन |
1.2-लीटर 4-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
|
पावर |
90 पीएस |
|
टॉर्क |
110 एनएम |
|
ट्रांसमिशन |
5-स्पीड एमटी, 7-स्टेप सीवीटी |
|
सर्टिफाइड माइलेज |
18.6 किमी/लीटर (एमटी), 18.3 किमी/लीटर (सीवीटी) |
18.65 किमी/लीटर (एमटी) / 19.46 किमी/लीटर (सीवीटी) |
कौनसी कार खरीदें?
इस कंपेरिजन से साफ स्पष्ट है कि 2024 होंडा अमेज कार ना केवल फीचर और लुक्स के मामले में अच्छी है, बल्कि इसमें कई एडवांस सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं। यदि आप न्यू जनरेशन अमेज के ऑटोमेटिक वर्जन को चुनते हैं तो यह गाड़ी आपको पुराने मॉडल के मुकाबले 1 किमी/लीटर से ज्यादा का माइलेज देगी। ऐसे में नई अमेज कार को चुनना ज्यादा बेहतर चॉइस है।
अगर आप एक वैल्यू-फॉर मनी कार चाहते हैं और बड़ी टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर और एडीएएस जैसे कई कंफर्ट फीचर के साथ समझौता करने के लिए भी तैयार हैं तो आप एक लाख रुपये की बचत करके पुरानी अमेज को खरीद सकते हैं।
आप नई और पुरानी अमेज में से किसे चुनना पसंद करेंगे और क्यों? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।
यह भी देखें: होंडा अमेज ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful