होंडा अमेज़ एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च, कीमत 7.87 लाख रूपए से शुरू
प्रकाशित: फरवरी 07, 2019 04:11 pm । saransh । होंडा अमेज
- 29 व्यूज़
- Write a कमेंट
होंडा ने अमेज़ सेडान का एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च किया है। इसे टॉप वेरिएंट वीएक्स पर तैयार किया गया है। यह पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में उपलब्ध है। पेट्रोल वर्जन की कीमत 7.87 लाख रूपए और डीज़ल वर्जन की कीमत 8.97 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। यह अमेज़ वीएक्स से 12,000 रूपए महंगी है।
एक्सक्लूसिव एडिशन की खासियतें :-
- अलॉय व्हील पर ड्यूल-टोन ब्लैक स्टीकर
- एक्सक्लूसिव एडिशन बैजिंग वाले परर्फोटेड ब्लैक पीयू सीट कवर
- स्लाइडिंग फ्रंट आर्मरेस्ट और कंसोल बॉक्स
- स्टेप इलुमिनेशन गार्निश
- बूट लिड पर एक्सक्लूसिव एडिशन बैजिंग
इस में वीएक्स वेरिएंट वाले फीचर दिए गए हैं। इस लिस्ट में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, ऑटो एसी, क्रूज़ कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, पार्किंग सेंसर और पार्किंग कैमरा जैसे फीचर शामिल हैं। वीएक्स वेरिएंट की तरह इस में भी एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है।
एक्सक्लूसिव एडिशन में रेग्यूलर अमेज़ वाले इंजन दिए गए हैं। रेग्यूलर अमेज में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन का विकल्प रखा गया है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का इंजन लगा है, जो 90 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का इंजन लगा है, जो 100 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क देता है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस हैं।
यह भी पढें : जानिये, कब लॉन्च होगी नई होंडा सिटी और क्या होगा खास
- Renew Honda Amaze Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful