• English
  • Login / Register

होंडा अमेज ने भारत में पूरे किए 10 साल: इससे जुड़े कुछ रोचक आंकड़ों पर डालिए एक नजर

प्रकाशित: अप्रैल 10, 2023 12:54 pm । भानुहोंडा अमेज 2nd gen

  • 190 Views
  • Write a कमेंट

Honda Amazeहोंडा की ओर से हाल ही में जानकारी दी गई है कि उसकी अमेज सब-4 मीटर सेडान ने भारत में 10 साल पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने ये भी जानकारी दी है कि वो भारत में अब तक इस सेडान की 5.3 लाख यूनिट्स बेच चुकी है। इस आर्टिकल के जरिए आप जानेंगे इससे जुड़ी कुछ प्रमुख डीटेल्स:

सेल्स डिस्ट्रीब्यूशन

कंपनी की ओर से जारी किए गए लेटेस्ट सेल्स डेटा को देखें तो पूरे भारत में इस कार की कुल बिक्री का 60 प्रतिशत हिस्सा टियर 2 और टियर 3 शहरों से मिला है यानी इसे सेमी अर्बन और रूरल एरिया से अच्छी खासी डिमांड मिली है। 

Honda Amaze sales details

इस डेटा के जरिए ये बात भी सामने आई है कि सेडान खरीदने वाले ग्राह​कों की प्राथमिकता क्या है। 2013 में अमेज की कुल बिक्री का महज 9 प्रतिशत हिस्सा इसके ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाले मॉडल के खाते में गया जो 2022 में बढ़कर 35 प्रतिशत हो गया। 

यह भी पढ़ें: नई होंडा एसयूवी की बुकिंग हुई शुरू, हुंडई क्रेटा की टक्कर में जल्द होगी लॉन्च

होंडा कार इंडिया के प्रेसिडेंट और सीईओ ताकुया सुमुरा के अनुसार अमेज कंपनी का भारत में बेस्ट सेलिंग मॉडल रहा है। उन्होनें ये भी बताया कि इस कार को अब तक मिले कुल बिक्री के आंकड़ों में से 40 प्रतिशत हिस्सा ऐसे लोगों का रहा जिन्होनें अपनी पहली कार के तौर पर इसे चुना। 

अमेज का भारत में अब तक ये रहा सफर

FIrst-gen Honda Amaze

2013 में होंडा ने अमेज का जनरेशन 1 मॉडल लॉन्च किया था। एक साल में ही एक लाख यूनिट्स बिक्री के आंकड़े पा चुकी ये सेडान होंडा की भारत में सबसे ज्यादा और जल्दी बिकने वाली कार भी बनी। 2018 में इसका सेकंड जनरेशन मॉडल लॉन्च किया गया और तब तक इस कार की तीन लाख यूनिट्स बिक चुकी थी। जहां फर्स्ट जनरेशन अमेज कंपनी की ब्रिओ ​हैचबैक पर बेस्ड थी तो वहीं सेकंड जनरेशन पूरी तरह से एक नई कार के तौर पर डिजाइन की गई थी। 

यह भी पढ़ें: बीएस6 फेज2 इफेक्ट : होंडा डब्ल्यूआर-वी, जैज और चौथी जनरेशन सिटी हुई बंद

Second-gen Honda Amaze

बता दें कि अब तक इस कार के दोनों जनरेशन मॉडल के सेल्स फिगर का अनुपात 50:50 का रहा है। जहां अप्रैल 2013 से लेकर मार्च 2018 के बीच इसके जनरेशन 1 मॉडल को 2.6 लाख यूनिट्स बिक्री के आंकड़े मिले तो वहीं मई 2018 से लेकर मार्च 2023 के बीच इस कार के जनरेशन 2 मॉडल को 2.7 लाख यूनिट्स बिक्री के आंकड़े मिले। 

आज इस कार में क्या मिल रहा है खास?

भारत में फिलहाल होंडा सिटी के अलावा अमेज ही ऐसी कार है जो अब तक बिक्री के लिए उपलब्ध है। पहले इस कार में पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों के ऑप्शंस दिए गए थे मगर फिर ज्यादा सख्त बीएस6 फेज 2 नॉर्म्स के लागू होने से अब इस कार में केवल पेट्रोल इंजन का ही ऑप्शन मिलने लगा है। होंडा ने इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो 90 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है और इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। 

Honda Amaze rear

इस कार की फीचर लिस्ट भी काफी अच्छी है जिसमें 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,क्रुज कंट्रोल,ऑटोमैटिक एसी और सीवीटी मॉडल में पैडल शिफ्टर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इस कार में ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स,आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। अमेज तीन वेरिएंट्स: ई,एस और वीएक्स में उपलब्ध है और इसकी कीमत 6.99 लाख रुपये से लेकर 9.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। 

ये भी देखें : होंडा अमेज ऑटोमैटिक

Honda Amazeहोंडा की ओर से हाल ही में जानकारी दी गई है कि उसकी अमेज सब-4 मीटर सेडान ने भारत में 10 साल पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने ये भी जानकारी दी है कि वो भारत में अब तक इस सेडान की 5.3 लाख यूनिट्स बेच चुकी है। इस आर्टिकल के जरिए आप जानेंगे इससे जुड़ी कुछ प्रमुख डीटेल्स:

सेल्स डिस्ट्रीब्यूशन

कंपनी की ओर से जारी किए गए लेटेस्ट सेल्स डेटा को देखें तो पूरे भारत में इस कार की कुल बिक्री का 60 प्रतिशत हिस्सा टियर 2 और टियर 3 शहरों से मिला है यानी इसे सेमी अर्बन और रूरल एरिया से अच्छी खासी डिमांड मिली है। 

Honda Amaze sales details

इस डेटा के जरिए ये बात भी सामने आई है कि सेडान खरीदने वाले ग्राह​कों की प्राथमिकता क्या है। 2013 में अमेज की कुल बिक्री का महज 9 प्रतिशत हिस्सा इसके ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाले मॉडल के खाते में गया जो 2022 में बढ़कर 35 प्रतिशत हो गया। 

यह भी पढ़ें: नई होंडा एसयूवी की बुकिंग हुई शुरू, हुंडई क्रेटा की टक्कर में जल्द होगी लॉन्च

होंडा कार इंडिया के प्रेसिडेंट और सीईओ ताकुया सुमुरा के अनुसार अमेज कंपनी का भारत में बेस्ट सेलिंग मॉडल रहा है। उन्होनें ये भी बताया कि इस कार को अब तक मिले कुल बिक्री के आंकड़ों में से 40 प्रतिशत हिस्सा ऐसे लोगों का रहा जिन्होनें अपनी पहली कार के तौर पर इसे चुना। 

अमेज का भारत में अब तक ये रहा सफर

FIrst-gen Honda Amaze

2013 में होंडा ने अमेज का जनरेशन 1 मॉडल लॉन्च किया था। एक साल में ही एक लाख यूनिट्स बिक्री के आंकड़े पा चुकी ये सेडान होंडा की भारत में सबसे ज्यादा और जल्दी बिकने वाली कार भी बनी। 2018 में इसका सेकंड जनरेशन मॉडल लॉन्च किया गया और तब तक इस कार की तीन लाख यूनिट्स बिक चुकी थी। जहां फर्स्ट जनरेशन अमेज कंपनी की ब्रिओ ​हैचबैक पर बेस्ड थी तो वहीं सेकंड जनरेशन पूरी तरह से एक नई कार के तौर पर डिजाइन की गई थी। 

यह भी पढ़ें: बीएस6 फेज2 इफेक्ट : होंडा डब्ल्यूआर-वी, जैज और चौथी जनरेशन सिटी हुई बंद

Second-gen Honda Amaze

बता दें कि अब तक इस कार के दोनों जनरेशन मॉडल के सेल्स फिगर का अनुपात 50:50 का रहा है। जहां अप्रैल 2013 से लेकर मार्च 2018 के बीच इसके जनरेशन 1 मॉडल को 2.6 लाख यूनिट्स बिक्री के आंकड़े मिले तो वहीं मई 2018 से लेकर मार्च 2023 के बीच इस कार के जनरेशन 2 मॉडल को 2.7 लाख यूनिट्स बिक्री के आंकड़े मिले। 

आज इस कार में क्या मिल रहा है खास?

भारत में फिलहाल होंडा सिटी के अलावा अमेज ही ऐसी कार है जो अब तक बिक्री के लिए उपलब्ध है। पहले इस कार में पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों के ऑप्शंस दिए गए थे मगर फिर ज्यादा सख्त बीएस6 फेज 2 नॉर्म्स के लागू होने से अब इस कार में केवल पेट्रोल इंजन का ही ऑप्शन मिलने लगा है। होंडा ने इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो 90 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है और इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। 

Honda Amaze rear

इस कार की फीचर लिस्ट भी काफी अच्छी है जिसमें 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,क्रुज कंट्रोल,ऑटोमैटिक एसी और सीवीटी मॉडल में पैडल शिफ्टर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इस कार में ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स,आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। अमेज तीन वेरिएंट्स: ई,एस और वीएक्स में उपलब्ध है और इसकी कीमत 6.99 लाख रुपये से लेकर 9.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। 

ये भी देखें : होंडा अमेज ऑटोमैटिक

was this article helpful ?

होंडा अमेज 2nd gen पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
M
murugavel k
Apr 19, 2023, 9:46:38 PM

Wonderful experience, I like Honda

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience