आखिर अल्बानिया में मर्सिडीज-बेंज की ही कारों को क्यों लेना पसंद करते हैं लोग, जानिए यहां
प्रकाशित: मार्च 06, 2023 04:04 pm । भानु
- 507 Views
- Write a कमेंट
मर्सिडीज-बेंज दुनिया के सबसे बड़े लग्जरी ब्रांड में से एक है जो कि रूतबे और कामयाबी का एक प्रतीक माना जाता है। ये जर्मन कंपनी कई तरह के मॉडल बनाती है जिनमें आईसीई मॉडल से लेकर परफॉर्मेंस ओरिएंटेड कारें और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स शामिल है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया में प्रति व्यक्ति मर्सिडीज-बेंज कारों की सबसे ज्यादा संख्या किस देश में है? तो वो यूरोप का छोटा सा देश अल्बानिया है, जिसकी कुल आबादी 28 लाख से महज थोड़ी ज्यादा है।
वाहनों की कुल संख्या में मर्सिडीज का इतना है हिस्सा
कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो अल्बानिया में 7.40 लाख रजिस्टर्ड कारें हैं जिनमें से 2.12 लाख कारें मर्सिडीज बेंज की है। 2022 में कुल वाहनों की संख्या का 29 से 30 प्रतिशत मर्सिडीज बेंज की कारों का रहा। इसका मतबल है अल्बानिया की सड़कों पर दौड़ रही हर तीसरी या चौथी कार इस कंपनी की है। यहां की सड़कों पर चलने वाले अधिकांश मर्सिडीज-बेंज मॉडल में 80 और 90 के दशक में डब्ल्यू124 के तौर पर जानी जाने वाली 90 की ई-क्लास सहित 90 के दशक की क्लासिक सेडान शामिल है।
यहां तक कि इस देश के मौजूदा राष्ट्रपति बजराम बेगज भी मर्सिडीज बेंज एस350 में सवार होकर निकलते हैं। हालांकि अब ये बात आम नहीं है कि किसी देश के नेता के काफिले में कोई मर्सिडीज बेंज की कार ना हो।
यहां क्यों किया जाता है मर्सिडीज बेंज को इतना ज्यादा पसंद?
कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो मर्सिडीज-बेंज कारों की लोकप्रियता 1900 के दशक के मध्य में शुरू हुई जब अल्बानिया पर तानाशाह एनवर होक्सा का शासन था। उस समय के साम्यवादी शासन ने नागरिकों को निजी तौर पर कार रखने से मना किया था, लेकिन होक्सा के पास गुप्त रूप से कुछ कारें थी। उनमें से, उनकी पसंदीदा कार बिल्ट-टू-ऑर्डर 600 या डब्ल्यू100 पुलमैन थी। तब उसकी कीमत आज के करीब दो लाख यूरो या करीब 1.76 करोड़ रुपये के बराबर थी। जब अल्बानिया में लोकतांत्रिक तरीके से सरकार बनी और 1991 में पूंजीवाद भी शुरू हुआ तो लोगों की भलाई का संदर्भ देने के लिए होक्सा की तरह मर्सिडीज बेंज कारें खरीदने को कहा गया।
यह भी पढ़ें: नई मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास के केबिन में मिलेगा सेल्फी कैमरा और कई एडवांस्ड टेक्नोलॉजी
मर्सिडीज-बेंज के इस देश में लोकप्रिय होने का एक और कारण यह भी था कि यहां की खराब सड़कों और उबड़ खाबड़ रास्तों पर इस कंपनी की कारें आराम से ड्राइव की जा सकती थी। लोग इसके बारे में ये तक कहते थे कि ये कारें मेंटेन करने में आसान है और दमदार भी है। यहां कई ऐसे लोग है जो मर्सिडीज की पुरानी सेडान कारों को काफी अच्छे से मेंटेन किए हुए हैं और कई लोग तो इन्हें मॉडिफाय तक कराते हैं।
मर्सिडीज बेंज के अल्बानिया में मार्केट शेयर की बात की जाए तो अब ये काफी कम हो रहा है क्योंकि सरकार ने पुराने मॉडल्स की बिक्री बंद कर दी है और कई लोगों के पास नए मॉडल्स लेने लायक पैसा नहीं है।
यह भी पढ़ें: कारदेखो ग्रुप के सीईओ और शार्क टैंक इन्वेस्टर अमित जैन चलाते हैं कौनसी कार और क्यों उन्हें है वो पसंद, जानिए यहां
मर्सिडीज बेंज की अल्बानिया और भारत में बिकने वाली कारें
भारत में मर्सिडीज बेंज एक बेस्ट सेलिंग लग्जरी कारमेकर है जिसके यहां 25 मॉडल्स बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। दूसरी तरफ अल्बानिया में इस कंपनी के कुछ ऐसे मॉडल्स बिक रहे हैं जो भारत में उपलब्ध नहीं है और इनमें टी क्लास और स्पोर्टी सीएलए एएमजी 45 एस शामिल है। नई सी क्लास, जीएलए और जी क्लास दोनों मार्केट्स के कॉमन प्रोडक्ट्स हैं।
0 out ऑफ 0 found this helpful