• English
  • Login / Register

कैसा है नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट? देखिए इसका डीटेल्ड एक्सप्लेनेशन

संशोधित: जुलाई 11, 2022 03:48 pm | भानु | महिंद्रा स्कॉर्पियो एन

  • 291 Views
  • Write a कमेंट

mahindra scorpio n

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में इसके पिछले जनरेशन मॉडल के मुकाबले काफी शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटनेमेंट सिस्टम और 7 इंच की स्क्रीन सेे लैस सेमी डिजिटल इंस्टरुमेंट क्ल्सटर दिया गया है। इंफोटेनमेंट्स और इंस्टरुमेंट क्लस्टर्स एक्सप्लेनेशन की हमारी नई सीरीज में आप जानेंगे नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के इंफोटेनमेंट से जुड़ा डीटेल्ड एक्सप्लेनेशन:

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन टचस्क्रीन एक्स्प्लेनेशन

नई स्कॉर्पियो-एन में महिंद्रा के एड्रीनोएक्स ऑपरेटिंग सिस्टम से पावर्ड 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसमें एलेक्सा सपोर्ट भी दिया गया है। इसका इंटरफेस एक्सयूवी700 जैसा ही है मगर इस यूनिट का साइज छोटा है। हालांकि आपको यही यूनिट एक्सयूवी700 के बेस वेरिएंट्स में मिल जाएगी जिसके साथ वायरलेस कनेक्टिविटी और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी का फीचर नहीं दिया गया है। 

यहां आपको ये इंफोटेनमेंट सिस्टम बेस वेरिएंट जेड2 से मिलना शुरू होगा मगर इसके साथ एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले का फीचर सेकंड बेस वेरिएंट जेड4 से मिलना शुरू होगा। इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी का फीचर मिड वेरिएंट जेड6 से स्टैंडर्ड दिया गया है। 

इसके इंंफोटनमेंट सिस्टम के साथ कई तरह के कस्टमाइजेशन ऑप्शंस भी दिए गए हैं जिनमें विजेट्स को एड या डिलीट करना और उनका ऑर्डर चेंज करना तक शामिल है। इसमें जस्ट डायल,जॉमेटो,न्यूजअपडेट और वॉट3वर्ड्स जैसी एप्लिकेशन के लिए कई शॉर्टकट भी दिए गए हैं। इसी वेरिएंट से आपको इंफोटेनमेंट सिस्टम के जरिए क्लाइमेट कंट्रोल और फ्रंट पार्किंग कैमरा का एसेस मिलना शुरू होगा। 

mahindra scorpio n

इस सिस्टम के उपर की तरफ आपको एसओएस,रोडसाइड असिस्टेंस,वेलेट मोड के लिए शॉटकट्स और ऑक्स,आईपॉड या ब्लूटूथ जैसे सोर्सेज के जरिए म्यूजिक प्ले करने का फीचर भी दिया गया है। स्कॉर्पियो-एन में सॉन्ग प्ले करने और मौसम की जानकारी जैसे वॉइस इनेब्ल्ड ऑपरेशंस के लिए इनबिल्ट एलेक्सा कनेक्टिविटी का फीचर भी दिया गया है। 

इसके अलावा इस एसयूवी में सब-वूफर के साथ 2-स्पीकर सोनी साउंड सिस्टम 3डी का फीचर भी दिया गया है। इनके अलावा भी आपके पास कई प्रकार के 3डी साउंड्स (स्टेज, पार्टी, ब्रीज़ी और इमर्सिव) जैसे कस्टमाइजेशन ऑप्शंस भी दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें: महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर्स, जानिए यहां

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन इंस्टरुमेंट क्लस्टर एक्सप्लेनेशन

स्कॉर्पियो-एन में दो डायल के साथ एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 7 इंच का कलर टीएफटी एमआईडी दिया गया है। आप इसमें ट्रिप मीटर, एवरेज स्पीड,ड्राइविंग टाइम, फ्यूल रेंज, एवरेज फ्यूल एफिशिएंसी, डिजिटल क्लॉक, ड्राइवर का अटेंशन लेवल जैसी कई जानकारियां देख सकते हैं। आप अपनी पसंद से स्क्रीन पर कई टाइप के डिस्प्ले का चयन कर सकते हैं। महत्वपूर्ण बात ये है कि आपको एमआईडी पर नेविगेशन भी मिलता है, लेकिन यह इनबिल्ट सिस्टम से जुड़ा है और इसपर गूगल मैप्स डिस्प्ले नहीं होता है। स्कॉर्पियो-एन की  फीचर लिस्ट में टीपीएमएस (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) भी शामिल है, जहां आप एमआईडी पर पीएसआई रीडिंग और टायर टेंपरेचर देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें : महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन डीजल

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
T
tenzin ugyen
Jul 11, 2022, 12:37:28 AM

Sir/madam I m from Bhutan,very nice new scorpios-N ,so your mahindra company announced already booking on 30th July, will launch market soon to Bhutan?so I m bhutanese customers would like waitn.?tqs

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    और देखें on महिंद्रा स्कॉर्पियो एन

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience