Login or Register for best CarDekho experience
Login

2022 होंडा सिविक की टीजर इमेज हुई जारी, एक्सटीरियर डिजाइन की जानकारी आई सामने

प्रकाशित: अप्रैल 15, 2021 07:11 pm । सोनूहोंडा सिविक

होंडा ने ग्यारहवीं जनरेशन सिविक के प्रोटोटायप मॉडल को पहली बार 2020 के आखिर में दिखाया था। अब कंपनी ने इसकी टीजर इमेज जारी कर इसके प्रोडक्शन मॉडल के एक्सटीरियर डिजाइन की झलक दिखाई है। इस अपकमिंग कार से कंपनी 28 अप्रैल 2021 को पर्दा उठाएगी।

नई जनरेशन की सिविक को सेडान और हैचबैक दोनों वर्जन में पेश किया जाएगा। इसके हैचबैक मॉडल से साल के आखिर तक पर्दा उठेगा। इसके सेडान मॉडल का डिजाइन प्रोटोटायप मॉडल जैसा ही है। इसमें स्मॉल ग्रिल और बड़ा एयर डैम दिया गया है जो इसके डिजाइन से काफी मैच खाता है। इसके बोनट पर कर्व लाइनों का इस्तेमाल हुआ है। साइड से भी यह काफी अच्छी लगती है। पुरानी सिविक से इसका कंपेरिजन करें तो यह ज्यादा स्टाइलिश और खूबसूरत दिखाई पड़ती है।

होंडा ने नई सिविक कार के इंटीरियर की अभी जानकारी साझा नहीं की है। हालांकि इससे पहले कंपनी ने जो स्केच जारी किए थे उनके अनुसार इसका डैशबोर्ड सिंपल और साफ-सुथरा डिजाइन लेआउट लिए हुए हो सकता है। इसमें 9.0 इंच सेंट्रल फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं। एसी वेंट को डैशबोर्ड में मैश पेटर्न डिजाइन में दिया जाएगा जो इसके केबिन में नया फील देगा।

कंपनी ने अभी इसके इंजन स्पेसिफिकेशन की जानकारी साझा नहीं की है। हमारा मानना है कि कंपनी इसमें नया पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन दे सकती है। वहीं इसका परफॉर्मेंस आर वेरिएंट भी उतारा जा सकता है।

होंडा ने भारत में अभी तक केवल दो जनरेशन की सिविक लॉन्च की है और 10वीं जनरेशन की सिविक को यहां बंद कर दिया गया है। नई होंडा सिविक को यहां आने वाले कुछ सालों में उतारा जा सकता है। सेगमेंट में इसका कंपेरिजन स्कोडा ऑक्टाविया और हुंडई एलांट्रा से होगा।

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 2118 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

होंडा सिविक पर अपना कमेंट लिखें

S
subramanian ks
Apr 16, 2021, 4:27:00 PM

New design on the front without chrome and the back lights and look ia not so great. I like only the civic 2019 model. May be the company refine the emgines to matxh1800 cc power etc.

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत