महिंद्रा एक्सयूवी 700 के इलेक्ट्रिक वर्जन ‘एक्सयूवी ई8’ की पेटेंट डिजाइन हुई लीक, कॉन्सेप्ट मॉडल से इतनी अलग दिखेगी ये कार
प्रकाशित: जुलाई 15, 2023 04:39 pm । भानु । महिंद्रा xev ई8
- 2.2K Views
- Write a कमेंट
एक्सयूवी 700 के इलेक्ट्रिक वर्जन महिंद्रा एक्सयूवी.ई8 को 2025 तक लॉन्च किया जाएगा और ये भारत में थ्री रो मास मार्केट इलेक्ट्रिक कार में से एक होगी। डेब्यू से पहले एक्सयूवी.ई8 की पेटेंट डिजाइन इमेज लीक हो गई है, जिससे ये आइडिया मिल रहा है कि इसका प्रोडक्शन वर्जन कैसा नजर आ सकता है।
डिजाइन में काफी कम बदलाव आ सकते हैं नजर
एक्सयूवी.ई8 के कॉन्सेप्ट वर्जन को 15 अगस्त 2022 को शोकेस किया गया था, जिसके साथ ही महिंद्रा ने कुछ और भी इलेक्ट्रिक कारों के कॉन्सेप्ट्स शोकेस किए थे। पेटेंट इमेज में नजर आ रहा डिजाइन लगभग कॉन्सेप्ट मॉडल के डिजाइन से ही मैच कर रहा है। ये बिना कैमोफ्लाज का कॉन्सेप्ट वर्जन ही लग रहा है, मगर इसमें ब्रॉन्ज इंसर्ट्स के साथ व्हाइट कलर दिखाई दे रहा है।
इसमें बोनट लाइन की पूरी चौड़ाई को कवर करती फुल लैंथ एलईडी डीआरएल स्ट्रिप दी गई गई है, जो नीचे जाकर बंपर से मिल रही है। इसका बोनट वाला पार्ट महिंद्रा एक्सयूवी 700 जैसा नहीं लग रहा है, क्योंकि इसमें पैटर्न के साथ क्लोज्ड ग्रिल दिखाई दे रही है। इसमें यूनीक लुक वाले ट्रायएंगुलर शेप्ड हेडलैंप सेटअप नजर आ रहे हैं, जिनमें आईस क्यूब जैसे एलईडी एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसमें दिखाई दे रहे सभी ब्रॉन्ज एसेंट्स महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कारों को दिए गए डिजाइन लेंग्वेज का ही हिस्सा है जो कि हम एक्सयूवी400 में भी देख चुके हैं।
यह भी देखें: अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारें
संभावित रेंज और बैटरी पैक
एक्सयूवी 700 के इस इलेक्ट्रिक वर्जन में सिंगल और ड्युअल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप दिया जाएगा और साथ ही इसमें ऑल व्हील ड्राइव ड्राइव का ऑप्शन भी मिल सकता है। इस महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार में 60 केडब्ल्यूएच और 80 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक ऑप्शंस रखे जा सकते हैं और इसके 80 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक की सर्टिफाइड रेंज 450 किलोमीटर हो सकती है। ये 175 किलोवॉट के फास्ट चार्जर से भी चार्ज हो सकेगी।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा एक्सयूवी.ई8 : तस्वीरों के जरिये डालिये इस कार पर एक नज़र
एक्सयूवी.ई8 की कीमत 35 लाख रुपये तक हो सकती है। इसका मुकाबला बीवायडी एटो 3 से रहेगा और ये एमजी जेडएस ईवी और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक का एक प्रीमियम विकल्प भी होगी।