तस्वीरों के जरिए डालिए बीवाईडी सीलायन 7 के एक्सटीरियर कलर ऑप्शन पर एक नजर
प्रकाशित: फरवरी 13, 2025 02:16 pm । स्तुति । बीवाईडी sealion 7
- 107 Views
- Write a कमेंट
बीवाईडी सीलायन 7 एसयूवी चार एक्सटीरियर कलर ऑप्शन : एटलांटिस ग्रे, कॉस्मॉस ब्लैक, ऑरोरा व्हाइट और शार्क ग्रे में आएगी
बीवाईडी सीलायन 7 को भारत में 17 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। यह ईमैक्स 7, एटो 3 और सील के बाद भारत आने वाली कंपनी की चौथी कार होगी। सीलायन 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी को सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया था। इस गाड़ी की कुछ यूनिट्स अब डीलरशिप पर पहुंचना भी शुरू हो गई है। हमें सभी एक्सटीरियर कलर में बीवाईडी सीलायन 7 की फोटो मिली है, जिस पर आप भी डालिए एक नजर:
एटलांटिस ग्रे
एटालांटिस ग्रे सीलायन 7 के एक्सटीरियर को ओशियन ब्लू इफेक्ट देता है।
कॉसमॉस ब्लैक
यह नॉर्मल ब्लैक शेड और इकलौता डार्क शेड है जो सीलायन 7 एसयूवी के साथ उपलब्ध है।
ऑरोरा व्हाइट
इसमें एसयूवी कार के सभी डिजाइन एलिमेंट को व्हाइट कलर से हाइलाइट किया गया है।
शार्क ग्रे
जैसा कि नाम से पता चल रहा है इस एक्सटीरियर कलर शेड में शार्क जैसा कॉन्ट्रास्ट दिया गया है।
बैटरी पैक, मोटर और रेंज
बीवाईडी सीलायन 7 एसयूवी में 82.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जो दो पावर ट्यूनिंग के साथ आता है:
वेरिएंट |
प्रीमियम |
परफॉर्मेंस |
बैटरी पैक |
82.5 केडब्ल्यूएच |
82.5 केडब्ल्यूएच |
इलेक्ट्रिक मोटर |
1 |
2 |
ड्राइवट्रेन |
आरडब्लूडी |
एडब्ल्यूडी |
पावर |
313 पीएस |
530 पीएस |
टॉर्क |
380 एनएम |
690 एनएम |
फुल चार्ज में रेंज |
567 किलोमीटर |
542 किलोमीटर |
फीचर व सेफ्टी
सीलायन 7 भारतीय वर्जन में 15.6-इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन, 10.25-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, 12-स्पीकर साउंड सिस्टम, 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, वायरलेस फोन चार्जर और डुअल-जोन एसी जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें पैनोरमिक ग्लास रूफ, ऑटो-एलईडी हेडलाइट्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और रेन सेंसिंग वाइपर भी दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें 11 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है जिसके तहत कई सारे फीचर शामिल हैं।
प्राइस व कंपेरिजन
बीवाईडी सीलायन 7 की कीमत 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई आयोनिक 5 और किआ ईवी6 जैसी पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार से रहेगा।