महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के रेगुलर वर्जन से कितना अलग है इसका ब्लैक एडिशन, जानिए यहां
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन का जल्द ही ब्लैक एडिशन लॉन्च किया जाएगा और इसकी यूनिट्स भी डीलरशिप्स पर पहुंचना शुरू हो चुकी है। इस ब्लैक एडिशन की असल तस्वीरें हमारे पास आ चुकी है डिजाइन के मामले में ये रेगुलर मॉडल से कितना है अलग? ये आप जानेंगे आगे:
फ्रंट
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के रेगुलर मॉडल और नए ब्लैक एडिशन के फ्रंट में कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है। दोनों में ही समान हेडलाइट्स, टेललाइट्स,एलईडी डीआरएल्स और एलईडी फॉग लैंप्स दिए गए हैं।
साइड
साइड प्रोफाइल की बात करें तो स्कॉर्पियो एन ब्लैक एडिशन में डीक्रोम्ड डोर हैंडल्स,विंडोज क्लैडिंग के साथ ब्लैक रूफ रेल्स और अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
रियर
यहां भी लगभग कोई बदलाव नहीं हुआ है मगर इस ब्लैक एडिशन में ब्लैक कलर की स्किड प्लेट दी गई है।
इंटीरियर
जहां रेगुलर मॉडल में ड्युअल टोन टैन और ब्लैक इंटीरियर थीम दी गई है,वहीं ब्लैक एडिशन में ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री के साथ ऑल ब्लैक इंटीरियर दिया गया है।
इस एडिशन में 8-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच डिजिटल डिस्प्ले के साथ एनालॉग डायल, ऑटो एसी और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर्स नजर आए हैं । इसके अलावा इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियरव्यू मिरर (आईआरवीएम) और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं।
इन सब फीचर्स के अलावा स्कॉर्पियो एन कार के इस स्पेशल एडिशन में एक 12-स्पीकर सोनी साउंड सिस्टम, 6-वे इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स और वाइपर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, एक रियर पार्किंग कैमरा, हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल और ड्राइवर ड्राउजीनेस डिटेक्शन जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। साथ ही इसमें आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, सभी टायरों पर डिस्क ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे। महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के साथ कोई एडीएएस फीचर नहीं दिया गया है।
मैकेनिकल पार्ट पर नहीं हुआ कोई बदलाव
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन ब्लैक एडिशन में रेगुलर मॉडल वाले पावरट्रेन ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। इसका इंजन स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:
इंजन |
2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन |
2.2-लीटर डीजल इंजन |
पावर |
203 पीएस |
175 पीएस |
टॉर्क |
370 एनएम (मैनुअल) / 380 एनएम (ऑटोमैटिक) |
370 एनएम (मैनुअल) / 400 एनएम (ऑटोमैटिक) |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड मैनुअल / 6-स्पीड ऑटोमैटिक |
6-स्पीड मैनुअल / 6-स्पीड ऑटोमैटिक |
ड्राइवट्रेन |
रियर व्हील ड्राइव |
रियर व्हील ड्राइव / 4 व्हील ड्राइव |
संभावित कीमत और कंपेरिजन
स्कॉर्पियो एन ब्लैक एडिशन की कीमत रेगुलर मॉडल से ज्यादा हो सकती है। महिंद्रा स्कॉर्पियो एन कार की कीमत 13.99 लाख रुपये से लेकर 24.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला टाटा सफारी और हुंडई अल्कजार जैसी मिड साइज एसयूवी कारों से रहेगा।