महिंद्रा की ये इलेक्ट्रिक एसयूवी दे सकती है थार को कड़ी टक्कर, जानिए इसके बारे में
हैदराबाद में महिंद्रा ईवी फैशन फेस्टिवल का आयोजन हुआ था जहां कंपनी ने एक दमदार कॉन्सेप्ट को शोकेस किया। यहां नई बीई रैली इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया जिसका प्रोडक्शन 2025 में शुरू किया जा सकता है।
15 अगस्त 2022 के दिन महिंद्रा ने 5 नए ईवी कॉन्सेप्ट्स से पर्दा उठाया था जिनमें एक्सयूवी700 (एक्सयूवी ई8), एक्सयूवी ई9, बीई 05, बीई 07, और बीई 09 शामिल है। इनमें आखिर के तीन बीई सीरीज का हिस्सा हैं जिन्हें 'बॉर्न इलेक्ट्रिक व्हीकल' नाम दिया गया है और इनके अभी कोई पेट्रोल/डीजल वाले वर्जन उपलब्ध नहीं है।
बीई रैली कॉन्सेप्ट बीई 05 पर बेस्ड है जो कि क्रेटा के साइज की बराबर कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी है। ये इलेक्ट्रिक ऑफ रोडर दिखने में काफी अलग और दमदार सी है जिसमें कई ऑफ रोड एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसमें बेहतर डिपार्चर एंगल के लिए एक नई स्टाइल वाला बंपर दिया गया है और इसका फ्रंट लुक भी काफी धांसू सा नजर आ रहा है जो कि इसे पूरी तरह एक रैली कार वाला लुक दे रहा है।
इसके अलावा इस कॉन्सेप्ट में बड़े साइज के व्हील्स दिए गए हैं जिनपर भारी भरकम मल्टी टैरेन टायर्स चढ़ें हैं। बीई 05 रैली के साइड में उभरे हुए व्हील आर्क और एक अलग सी डिजाइन लेंग्वेज भी देखी जा सकती है। यहां तक कि इसके बैक पोर्शन में बैश प्लेट और दमदार सी स्टाइलिंग वाला रियर बंपर भी देखा जा सकता है।
इन सबके अलावा बीई05 रैली में रूफ माउंटेड कैरियर, स्पेयर व्हील,जैरी कैन जैसी एसेसरीज भी दी गई हैं। इसके इंटीरियर से तो फिलहाल पर्दा नहीं उठाया गया है मगर हमारा मानना है कि इसका लेआउट बीई05 जैसा हो सकता है जिसे एडवेंचर थीम देकर थोड़ा अलग सा रखा जा सकता है।
रैली के साथ साथ महिंद्रा की सभी 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी कारों को इंग्लो मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। इस प्लेटफॉर्म पर बेस्ड कारों में 60 केडब्ल्यूएच और 80 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक दिया जाएगा और इनकी रेंज 450 किलोमीटर तक होगी। इसके साथ ही इनमें रियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव के ऑप्शंस भी मिलेंगे।